विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया।

विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया।
बरसात दौरान पंचायत में लगभग छह घरों को क्षति हुई है लेकिन इन तीन भवन मालिकों के मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। काजल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि, जिला प्रशासन की तरफ से भवन निर्माण के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इन घरों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर रिटेनिंग वॉल लगवाई जाएगी। काजल ने कहा भंगवार पंचायत में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए साढे आठ करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है आने वाले समय में पंचायत वासियों को उपयुक्त पेयजल पानी मुहैया करवा दिया जाएगा।
इस पेयजल योजना के अंतर्गत रानीताल, गाहलियां, और साथ लगती पांच पंचायतों में नौ वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर काजल ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में करवाए जा रहे विकास कार्यों और महिला उत्थान के लिए शुरू विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों के साथ सांझा की। उन्होंने कहा उज्वला योजना के अंतर्गत अब गैस सिलेंडर की सब्सिडी तीन सो रुपए कर दी गई है जबकि आम जनता को 200 रुपए गैस सिलेंडर की राहत देकर प्रधानमंत्री ने महंगाई पर लगाम कसी है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं