विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया।

विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया।
बरसात दौरान पंचायत में लगभग छह घरों को क्षति हुई है लेकिन इन तीन भवन मालिकों के मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। काजल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि, जिला प्रशासन की तरफ से भवन निर्माण के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इन घरों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर रिटेनिंग वॉल लगवाई जाएगी। काजल ने कहा भंगवार पंचायत में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए साढे आठ करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है आने वाले समय में पंचायत वासियों को उपयुक्त पेयजल पानी मुहैया करवा दिया जाएगा।
इस पेयजल योजना के अंतर्गत रानीताल, गाहलियां, और साथ लगती पांच पंचायतों में नौ वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर काजल ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में करवाए जा रहे विकास कार्यों और महिला उत्थान के लिए शुरू विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों के साथ सांझा की। उन्होंने कहा उज्वला योजना के अंतर्गत अब गैस सिलेंडर की सब्सिडी तीन सो रुपए कर दी गई है जबकि आम जनता को 200 रुपए गैस सिलेंडर की राहत देकर प्रधानमंत्री ने महंगाई पर लगाम कसी है।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख