शाहपुर विधानसभा की पंचायतों के विकास को लेकर पंचायत स्तर पर रोड़ मैप बनेगा तथा रोड़ मैप के हिसाब से ही चरणबद्ध तरीके से इनका विकास होगा।

शाहपुर विधानसभा की पंचायतों के विकास को लेकर पंचायत स्तर पर रोड़ मैप बनेगा तथा रोड़ मैप के हिसाब से ही चरणबद्ध तरीके से इनका विकास होगा।यह बात विधायक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को शाहपुर स्थित मिनी सचिवालय में खुले अपने कार्यालय में पहली बार कार्यकर्ताओं व पदाधिरियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपनी पंचायतों में जनता के साथ बैठके कर पंचायत के विकास को लेकर रोड़ मैप तैयार करें।उन्होंने कहा कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शाहपुर में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 22 अक्टूबर को अपने शाहपुर दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी थी।उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष चंबी मैदान में स्टेडियम का निर्माण करने, कल्याड़ा में ओबीसी भवन का निर्माण करने,आईटीआई शाहपुर में नए भवन का निर्माण करने के लिए धनराशि जारी करने, उपतहसील दरीणी के कार्यालय भवन तथा पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने, सिविल अस्पताल शाहपुर में मेडिकल आफिसर डेंटल तथा डेंटल हाईजेनिस्ट के पद स्वीकृत करने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रैत को अपग्रेड करने, बरनेट घेरा रोड के लिए धनराशि स्वीकृत करने, ततवानी, तरमूड़ा, मौआ सड़क का निर्माण करने, बीडीओ आफिस रैत के भवन के लिए फंड स्वीकृत करने, उपतहसील दरीणी के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, करेरी लेक के ट्रैक के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, महाविद्यालय रिड़कमार के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के लिए फंड स्वीकृत करने बारे, मावा बलरी में पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम ने सभी मांगों को पूर्ण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।विधायक ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी की पुणयतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।विधायक ने इंद्रा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रत्येक नागरिक से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।इस मौके पर इस अबसर पर ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह,धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशिपाल शर्मा,अश्वनी चौधरी, अक्षय कुमार,रजिंदर सिंह उप प्रधान,इकवाल सिंह मिंटा उप प्रधान,संजीव उपाध्याय पार्षद,राजीव पटियाल पार्षद, निर्मल सिंह पूर्व प्रधान,मनोज कुमार पंचायत समिति,आशा देवी पंचायत समिति, भारती चौहान प्रधान, मंजू देवी प्रधान,संजू देवी प्रधान,मुनीष पटियाल, विक्रम राणा, रणजीत सिंह जट्ट,रेखा चौधरी, बलजीत कौर,जोगिंदर सिंह,भीखम सिंह पटियाल उप प्रधान, तिलक राज प्रधान,हेमराज प्रधान,पप्पू प्रधान,अनिल कुमार,जोगिंदर सिंह,सूबेदार उत्तम सिंह चंबियाल आदि गणमान्य काँग्रेस जन मौजद रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख