चाइल्डलाइन ने श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
चाइल्डलाइन ने श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
चाइल्डलाइन काँगड़ा द्वारा श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल धर्मशाला ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला मे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया / जिला काँगड़ा के चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने चाइल्डलाइन नंबर 1098 एवं बिभिन गतिबिधियों की जानकारी प्रदान दी, जिसमें लडकियों को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक किया ब सुरक्षित ब असुरखित सपर्श के बारें में फर्क समझाया / इसके साथ ही बच्चों को किसी भी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ब किसी तरह की कोई बस्तु या गिफ्ट को न लेने की सलाह दी /
चाइल्ड लाइन काउंसलर बलदेब ब जितेंद्र ने बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण टिप्स दिए ब POCSO act की विस्तार से जानकारी दी और बालिकाओं को जहाँ FIR की प्रक्रिया समझाई बहीं कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए /
इस अबसर पर स्कूल के प्रधानाचर्या ईशा नाग ब डिवाइन पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका मोनिका डोगरा ने भी चाइल्ड लाइन के दारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर स्कूल में होना चाहिए ताकि हर बच्चे को उनके अधिकारों का पता लग सके / इस कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य बलदेव , जितेंद्र,ललिता ब सतीश के अलावा लगभग 200 छात्रों ब अध्यापकों के अलावा स्थानीय लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया ब चाइल्ड लाइन गतिबिधियों की जानकारी ली /.