*सरजीवन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, मनोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा*
*सरजीवन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, मनोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा*
कांगड़ा - संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई बडोह की सोमवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर कानूनगो सरजीवन कुमार को अध्यक्ष व पटवारी मनोज कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा विकास कोटी पटवारी को उपाध्यक्ष , संदीप कुमार पटवारी को सचिव, संजीव कुमार पटवारी को संयुक्त सचिव व चमन कुमार पटवारी को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया।
साथ ही अमन कुमार पटवारी को उप कोषाध्यक्ष, आशीष कौंडल को प्रेस सचिव ,रजनीश कुमार पटवारी को तहसील नुमाईन्दा चुना गया। इसके साथ ही संजीव कुमार, रणबीर सिंह व मेहर चन्द कानूनगो को सलाहकार चुना गया। साथ ही मोनिका कुमारी , उषा रानी , विजय कुमार, विनोद कुमार , इकवाल सिंह कार्यकारणी सद्स्य चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई।