शाहपुर में निकली हेल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग्स

शाहपुर में निकली हेल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग्स धर्मशाला 23 अक्टूबर ! शाहपुर में चल रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा पर्व के तीसरे दिन सोमवार को दशहरा कमेटी द्वारा हैल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग पद यात्रा कार्यक्रम का शाहपुर में निकली हेल्थ वर्क अगेंस्ट आयोजन किया गया जिसमें शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया की अगुवाई में उप मंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर करतार चंद, सीएमओ धर्मशाला डॉक्टर सुशील शर्मा, बीएमओ शाहपुर विक्रम कटोच, उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के एन एस एस के छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य, नशा निवारण कमेटी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
 इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीन किलोमीटर की पद यात्रा सुबह 6:30 बजे से शाहपुर ग्राउंड से वाया झुलाड़ होते हुए 39 मील तथा पुनः शाहपुर ग्राउंड पहुंची इस दौरान समाज को नशे से दूर रखने के लिए देशभक्ति गायन, नशे से दूर रखने के लिए स्लोगन आदि से भी जागरूक किया गया ।
  विधायक ने नशे पर चोट करते हुए कहा की जीवन का आनंद स्वस्थ व्यक्ति ही ले सकता है तथा नशे का सेवन करने वाले इससे महरूम रहते हैं तथा कुछ समय बाद समाज भी उन्हें दुत्कार देता है उन्होंने नशा करने वालों तथा करवाने वालों के लिए कड़ा संदेश देते हुए कहा कि समाज को खोखला करने वालों को कभी भी वखशा नहीं जायेगा।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं