37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
---शारदीय नवरात्रों को लेकर श्री चामुण्डा मंदिर प्रशासन की बैठक 15अक्तुवर से 23 अक्तुवर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में 37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे । धार्मिक अनुष्ठान के लिए 51 विद्वान पंडित ओर संस्कृत महाविद्यालय के 15 सहायक पंडित शतचंडी दुर्गा पाठ, रूद्राभिषेक ,देवी भागवत पुराण का पाठ ,सपाद लक्ष गायत्री जाप ,दुर्गा वीज मंत्र जाप का करेंगे । मंदिर परिसर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए अव 12 सीसीटीवी कैमरे स्थायी तौर पर स्थापित कर दिए गए हैं । विजली ,पानी,की व्यवस्था सुचारू वनाने के लिए सम्वन्धित विभागों को पत्र भेजे जा रहे हैं । सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ शौचालय संगठन को सौंपा गया है । स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा पीएचसी वडोई ओर आर्युवेदिक चिकित्सा केन्द्र श्री चामुण्डा को सौंपा गया है ।यहां दिन रात स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।यह निर्णय वीरवार को धर्मशाला में तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर की अध्यक्षता में लिए गए ।
शारदीय नवरात्र के दौरान सप्तम नवरात्र को शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया जाएगा ।अष्टमी मध्य रात्रि निसित पूजन और मां का सम्पूर्ण श्रृंगार कर 108 व्यजनो की भोग लगाया जाएगा । समूचे मंदिर परिसर को ताजे फूलों से सजाया जाएगा । हालांकि इस वार मंदिर के नवीकरण का कार्य चल रहा है । श्रृद्धालुओ को अव वाहर से ही दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है ।
मंदिर के कपाट सुवह पाच वजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे ।