*5 में से 2 मैचों के सफल आयोजन से बढ़ी एचपीसीए की साख*

*5 में से 2 मैचों के सफल आयोजन से बढ़ी एचपीसीए की साख*

पर्यटन कारोबार को लगे पंख, विश्वभर में पहुँची धर्मशाला और हिमाचल की ख्याति 
आपदा में काम आई एचपीसीए, स्टेडियम में इंग्लैंड ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 
बड़े से लेकर छोटे कारोबारियों को मिली संजीवनी 
यह अनुराग और अरुण की प्रदेय को बड़ी देन: अवनीश परमार 
धर्मशाला, 11 अक्तूबर (): धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2 सफल वल्र्ड कप मैचों का आयोजन कर एच.पी.सी.ए. ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह वल्र्ड कप मैच ऐसे समय में हो रहे हैं जब मॉनसून के दौरान आई बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदा से प्रदेश का पर्यटन कारोबार और तमाम व्यवस्थाएं बदहाल हुई। पर्यटक हिमाचल प्रदेश में आने से डर रहे थे। पर्यटन व्यवसाय लगभग ठप्प सा पड़ गया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसे समय में इस प्रदेश को नई संजीवनी दी है। यह संजीवनी वल्र्ड कप मैचों के सफल आयोजन को लेकर ही नहीं बल्कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिलवाना भी है। वल्र्ड कप के 2 मैचों बंगला देश और अफगानिस्तान तथा इंग्लैंड और बंगलादेश के बीच हुए शानदार रोमांचकारी मैच ने जहां दर्शकों को रोमांचित किया है वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धर्मशाला की खूबसूरती और हिमाचल प्रदेश के सौंदर्य को बार-बार दर्शाया गया है। विश्व के कई देशों में इसका सीधा प्रसारण हुआ है। चाहे धौलाधार की पहाडिय़ां हों या विश्व के खूबसूरत स्टेडियम में से एक धर्मशाला का स्टेडियम शामिल हो। जहां इसका सौंदर्य का बखान किया गया है वहीं सफल मैचों के जरिए एच.पी.सी.ए. की ख्याति विश्व भर में बढ़ी है। 
----- 2 सफल मैचों का आयोजन के दौरान खूब दर्शक भी पहुंचे। होटलों की बुकिंग भी हुई। यहां तक कि धर्मशाला जाने वाले सभी मार्गों पर छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों को भी लाभ हुआ। रानीताल जैसे स्टेशन पर ढाबों में खूब ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ी। यह आयोजन न केवल एच.पी.सी.ए. के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि राज्य की आर्थिकी और इस राज्य की ख्याति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वल्र्ड कप के दूसरे मैच के दौरान इंग्लैंड ने धर्मशाला की इस पिच पर विश्व कप में टीम का तीसरा श्रेष्ठ स्कोर बनाया है। धर्मशाला स्टेडियम में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इंग्लैंड ने शानदार पारी खेलते हुए यहां कीर्तिमान स्थापित किया है। दोनों मैच सफलतापूर्ण संपन्न हुए हैं। 
----- आने वाले 3 वल्र्ड कप मैचों के लिए धर्मशाला अब दर्शकों की गहमागहमी से भरा होगा। इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर काफी उत्सुकता है। यह मैच यहां की कीर्ति को और चार चांद लगाएंगे। 
—एचपीसीए ने मैचों के दौरान सभी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों / पैरामीटर का पालन किया है । पहली बार वर्ल्ड् कप मैचों में निःशुल्क पानी पीने के काउंटर लगाए गए हैं । इन काउंटर पर पानी पूरी तरह से निःशुल्क है ।
----- एच.पी.सी.ए. के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि वल्र्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी सौभाग्य का विषय है। यह किसी संस्था के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इससे न केवल पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं बल्कि हर किसी को लाभ हुआ है। 3 वल्र्ड कप के मैचों के आयोजन को लेकर खूब उत्साह है। यहां के स्टेडियम की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। जिस तरीके से 2 मैचों के दौरान यहां शानदार खिलाडिय़ों का प्रदर्शन रहा है वहीं इसी पिच पर इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना है। यह अनुराग ठाकुर और आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल की प्रदेश को सबसे बड़ी देन है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं