भारतीय जनता पार्टी संगठननात्मक ज़िला नूरपुर की वैठक का आयोजनज़िला पार्टी कार्यलय भलेटा जस्सूर में किया गया

भारतीय जनता पार्टी संगठननात्मक ज़िला नूरपुर की वैठक का आयोजनज़िला पार्टी कार्यलय भलेटा जस्सूर में किया गया । वैठक में भाजपा के कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह के विधायक श्री विपिन सिंह परमार मुख्य रूप से उपस्थ्ति रहे। उन्होंने बूथ शशक्तिकरण अभियान से सम्बंधित बूथ स्तर पर किये जाने वाले कार्य को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा वूथ स्तर पर संग़ठन को और मजबूत बनाएगी ।उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के चुनावों के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी के अंतर्गत बूथ शाक्षतिकर्ण अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र, ज़िला ,मण्डल और बूथ को शशक्त बनाने के लिए पूर्ण रणनीति तैयार कर धरातल पर उतारा जा रहा है परमार जी ने कहा कि भाजपा लोकसभा की चारो सीटे जीतेगी और नया रिकॉर्ड बनाएगी 
प्रदेश महामंत्री श्री त्रिलोक कपूर जी ने भी वैठक को सम्बोधित किया और कहा कि भाजपा जिला नूरपुर और जिला देहरा में नगर परिषद, नगर पंचायत और ब्लॉक समिति सदस्य की कार्यशाला का आयोजन 27 अक्टूबर को भलेटा जस्सूर भाजपा कार्यलय में करेगी और उन्होंने आगामी पार्टी के कार्यकर्मो के बारे में भी बताया।
भाजपा के प्रदेश सचिब व बूथ शशक्तिकरण अभियान के प्रदेश सह संयोजक मुनीश चौहान , ज़िला अध्यक्ष रमेश राणा, पूर्व विधायक रीता धीमान व अर्जुन सिंह,विस्तारक राजपाल जी विशाल चौहान,प्रदीप शर्मा, रंजीत पठानिया,रविंदर चौदरी व चारो मण्डल अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं