विश्व प्रसिद्ध श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में शरद कालीन नवरात्र 15 अक्टूबर तारीख से लेकर 24 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे
विश्व प्रसिद्ध श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में शरद कालीन नवरात्र 15 अक्टूबर तारीख से लेकर 24 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे ,
नवरात्र की सभी तैयारियां मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां पर 32 पुलिस के जवान और 25 अतिरिक्त होमगार्ड लगाए गए हैं और जगह जगह 15 अतिरिक्त कैमरे भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लगाए गए हैं, जिसका कंट्रोल चामुंडा पुलिस चौकी और मंदिर अधिकारी चामुंडा मंदिर अधिकारी के पास रहेगा ,
इन 9 दिन चलने वाले नवरात्रों में माता के विभिन्न नौ रूपों का 9 दिन निसीत पूजन अर्चना की जाएगी और अष्टमी की रात को माता जी का चोला सिंदूर उतारा जाएगा और नया सिंदूर चढ़ाया जाएगा अष्टमी की रात को माता को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा यह भोग और माता का उतरा हुआ सिन्दूर वह सभी श्रद्धालुओं में अष्टमी की अर्धरात्रि को बांटा जाएगा यह जानकारी मंदिर अधिकारी श्री गिरिराज ठाकुर ने दी।