चंबा के नरेंद्र ने dream11 में जीते 60 लाख

चंबा के नरेंद्र ने dream11 में जीते 60 लाख

जब किस्मत हो मेहरबान तो कुछ भी मुमकिन है ऐसा ही कुछ dream11 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान प्लयूर पंचायत के धरपडां गांव के नरेंद्र शर्मा पुत्र दीनानाथ ने अपनी टीम बनाकर इस मैच में लगाई थी और वे इस दौरान नंबर दो की पोजीशन पर रहे और उन्होंने इस दौरान 60 लाख रुपए की राशि जीती नरेंद्र शर्मा पैशे से सेल्समेन का कार्य करते हैं और उनके पिता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यरत हैं नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जीते हुई इस राशि से भी अपने बिजनेस में लगाएंगे और कोई सामाजिक कार्य होगा तो उसमें भी योगदान करेंगे

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा