*आयुर्वेद अस्पताल की खामियों होंगी दूर : किशोरी लाल*

*आयुर्वेद अस्पताल की खामियों होंगी दूर : किशोरी लाल* 

 *सीपीएस ने सादगी से मनाया 76वां जन्मदिन* 

बैजनाथ 10 अक्तूबर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने मंगलवार को अपना 76 वां जन्म दिवस सादगी से परिवार सदस्यों, कार्यक्रताओं और प्रशंक्षकों के साथ मनाया। 
    इस अवसर श्री सीपीएस किशोरी लाल ने राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वैदिक महाविद्यालय वाटिका में आंवले का पौधा रोपित किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। 
     सीपीएस को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल वितरित किये। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की एंबुलेंस सुविधा का भी शुभारंभ किया। 
    ‌सीपीएस ने कहा कि पपरोला में एकमात्र प्रदेश का राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में जो भी कमियां है उनको सरकार के माध्यम से दूर करवाने की कोशिश की जा रही, ताकि लोगों के बढ़िया उपचार की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद अस्पताल में तमाम तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
    जन्मदिवस पर क्षेत्र की जनता से मिले सहयोग तथा स्नेह के लिए उन्होंने उनका आभार जताया। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास उनकी वचनबद्धता है। उन्होंने कहा कि की अगर किसी व्यक्ति को कहीं भी परेशानी आ रही है तो वह स्वयं उनसे मिल सकता है
       ‌इस अवसर पर राजकुमार कोड़ा द्वारा 11000/ - सोनी द्वारा 5100/ रूपये का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये भेंट किया गया।
      ‌कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के लोग, मंदिर ट्रस्टी , पार्षद और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं