Posts

Showing posts from January, 2022

खोली गांव में पेयजल समस्या के समाधान के लिए एक वर्ष के भीतर ग्रामीणों को नई पेयजल योजना से 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा: काजल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा विधायक पवन काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के खोली गांव में पेयजल समस्या के समाधान के लिए और ढाई करोड रुपए की नई पेयजल योजना स्वीकृत हुई है और एक वर्ष के भीतर ग्रामीणों को नई पेयजल योजना से 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। रविवार को गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान काजल ने कहा कि गांव की चांग बस्ती में छह लाख रुपए पुलिया के निर्माण को स्वीकृत किए हैं और शीघ्र ही इसका निर्माण करवा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। काजल ने कहा उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में खेल का मैदान  विकसित हो और जिस गांव में भी खेल के मैदान बनाने को जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से दस लाख रूपए  मैदान को विकसित करने के लिए स्वीकृत करेंगे। अभी तक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 5 गांव में खेल मैदान बनाए जा चुके हैं। ओन्ली क्रिकेट मैच के आयोजकों को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। प...

कांगड़ा जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़कर हुई 15.94 फीसदी, 1636 मामले एक्टिव: CMO

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा कांगडा जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जब से जिला कांगडा में यह संक्रमण आया है तब से लेकर अभी तक 59528 कंर्फम केस हैं। इसमें से 1636 एक्टिव केस हैं और इस संक्रमण से 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के पास जिला में 80 एक्टिव केस थे लेकिन वह आंकडा अब बढ़कर 1636 हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जिला में पॉजिटिविटी रेट भी बढ गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार 29 दिसंबर को 1.2 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 15.94 प्रतिशत पहुंच गया है और यह सभी के लिए एक चिंता का विषय है । जिला में पाए गए ओमिक्रोन के 9 मामले सीएमओ ने बताया कि 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 46 सैंपल जांच के लिए के भेजे गए थे जिसमें से 37 सैंपल कोरोना संक्रमण से अलग पाए गए और 9 सैंपलों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसमें से एक विदेशी नागरिक भी शामिल था और बाकी 27 सैंपलों में डैल्डा वेरियंट पाया गया है। उन्होंने ...

हिमाचल में शनिवार को आए कोरोना के 1714 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1714 मामले सामने आए हैं जबकि आज 2005 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 8 मरीजों की जान गई है। इसमें से 2 मौत चंबा, 2 शिमला, 2 कांगड़ा, 1 ऊना और 1 मौत कुल्लू जिला में हुई है। इन 8 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3969 हो गया है। आज आए मामलों में बिलासपुर से 111, चंबा 63, हमीरपुर 163, कांगड़ा 349, किन्नौर 20, कुल्लू 51, लाहौल-स्पीति 4, मंडी 224, शिमला 402, सिरमौर 82, सोलन 144 और ऊना से 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 269291 हो गया है। इसमें से 9453 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 255848 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 10512 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 8415 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 1547 पॉजिटिव आए हैं । अभी 550 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

दस मार्च के बाद होगा मंत्रिमंडल में फेरबदल : जयराम

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम दस मार्च को आएगा, लिहाजा इसके बाद ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। शिमला स्थित गेयटी थियेटर में शनिवार को साहित्य सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मिशन रिपीट के लिए जो भी कदम उठाने आवश्यक होंगे, ऐसे सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। फेरबदल का आधार परफारमेंस आधारित रहेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उससे पहले तथ्यों की पूरी तरह से गहन छानबीन की जाएगी। नड्डा से दो घंटे की थी मुलाकात दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मुलाकात दो घंटे हुई थी। नड्डा उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार से लौटे थे और दोनों के बीच लंबी मंत्रणा को लेकर कया...

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ासैंपलिंग कम, तभी कोरोना कम

Image

मौसम साफ होते ही दिखा सैलानियों के मेला

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला धर्मशाला में दो दिन की बारिश और लगातार बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौमस के करवट बदलने के साथ लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद फिर से मौसम खराब रहा। मौसम खुलते ही धर्मशाला के पर्यटक स्थलों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों का हुजूम पड़ा। निचले क्षेत्रों से भारी सख्ंया में लोग नड्डी, मकलोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट और खड़ौता पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं। स्नो फाइट के साथ फोटो और सेल्फी खींचकर बर्फबारी का आंनद लिया। काफी संख्या में पर्यटकों ने बर्फ के स्नो मैन अपनी गाडिय़ों पर बनाए। हालांकि इस दौरान पर्यटकों को लंबे जाम से भी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। 

हिमपात ओर बारिश के बाद सुंदर बर्फीले पहाड़ ओर धूप के दृश्य का आनंद लेते हुए दलाई लामा

Image
(मुनीश)न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कई दिनों के हिमपात और बारिश के बाद परमपावन दलाई लामा सुन्दर बर्फीले दृश्य और धूप का आनन्द लेते हुये। 

एकीकृत बागबानी विकास मिशन के तहत 871 लाख की कार्य योजना तैयार: डीसी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा ज़िला कांगड़ा बागवानी मिशन समिति की बैठक आज उद्यान विभाग के कार्यालय में उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में ज़िला कांगड़ा में वर्ष 2022-23 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 871 लाख रुपए की वाषिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया तथा सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया।     उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में बागवानी के समग्र विकास के लिए वर्ष 2003-04 से केन्द्रीय प्रायोजित बागवानी मिशन चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला में बागवानी के विभिन्न मदों पर पिछले 4 वर्षाें में लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस मिशन के तहत किसानों को फलों के बाग स्थापित करने, फूल, सब्जी, मसालेदार फसलें व खुम्ब की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला में फूल, सब्जियों व खुम्ब की संरक्षित खेती करने पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि ज़िले के बेरोजगार युवा व महिला किसानों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो व अपनी कम जमीन से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करें और अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें। ...

सुधीर शर्मा ने धौलादार की पहाड़ियों पर बर्फ़ देखने गए दो बच्चों की मृत्यू पर किया शोक व्यक्त

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने स्लेट गोदाम से बर्फ़ देखने गए 4 चार बच्चों में से दो बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन समय रहते रेस्क्यू टीम भेजता तो शायद इन बच्चों को बचाया जा सकता था। यह पहली बार नहीं है की ऐसी घटना हुई है, कुछ समय पहले भी दो व्यक्तियों की जान जा चुकी है। प्रदेश सरकार को यह पता होना चाहिए कि एशिया की सबसे नज़दीक स्नो लाइन धौलधार है लेकिन यहाँ कोई उचित प्रबंधन नहीं है। इस क्षेत्र में कई ट्रेक हैं और न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी ट्रेकिंग करने के लिए यहाँ जाते हैं। उन्होंने कहा कि धौलधार के ट्रेक ऐल्पायन ट्रेकिंग रूट के लिए जाने जाते हैं, यही कारण है की यह आकर्षण का केंद्र हैं। दुखद स्तिथि यह है की सरकार द्वारा उचित प्रबंधन नहीं है, पूर्व सरकार के समय में त्रियूँड ट्रेक के लिए चेक पोईंट व ट्रेक को सुधारने हेतु चालीस लाख रुपय दिए गए थे लेकिन कार्य अधूरा पड़ा है। ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए उचित प्रबंध करना ज़रूरी है, चाहे ड्रोन हों, हेलिकॉप्टर हों या स्थान...

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 31 जनवरी तक बढ़ाई गई बंदिशें

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी हैं। वहीं, प्रदेश में 25 जनवरी हिमाचल स्‍थापना दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। समारोह में खुले में क्षमता का 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी हैं। वहीं, प्रदेश में 25 जनवरी हिमाचल स्‍थापना दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। समारोह में खुले में क्षमता का 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।

एक सप्ताह तक नहीं चलेगा धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे, टाइमिंग में भी किया गया बदलाव

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के कारण 25 जनवरी से एक फरवरी तक बंद रहेगा। मरम्मत खत्म होते ही रोपवे को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पर्यटक एक बार रोपवे धर्मशाला का आनंद ले सकेंगे। रोपवे धर्मशाला के सीईओ प्रवीण उपाध्याय ने बताया रखरखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम आई है, जो पूरी तरह से जांच करेगी। इस कारण 25 जनवरी से पहली फरवरी तक रोपवे को बंद रखा जाएगा। रोपवे को चलाने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। पर्यटको व स्थानीय लोगों को शाम पांच बजे के बाद टिकट नहीं मिला करेगी। उन्होंने कहा कंपनी के इंटरनेशनल पार्टनर अभी यहीं हैं, तो उनकी मौजूदगी में ही मेंटिनेस होगी। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बने रोपवे में लोग धर्मशाला से मैक्लोडगंज चंद मिनटों में पहुंच रहे हैं। रोपवे में जाने के लिए सिंगल साइड की टिकट 300 रुपये और डबल साइड यानी अपडाउन की टिकट 500 रुपये है। पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों को 10 किलोमीटर सड़क मार्ग पर जाम में फंसते हुए मैक्लाेडगंज नहीं पहुंचना पड़ेगा। पर्यटन सीजन के दौरान वाहनों की भारी आमद के कारण ट...

उपायुक्त ने शिमला के आसपास के बर्फवारी क्षेत्रों का अधिकारियों सहित दौराकर शीघ्र सड़कें बहाल करने के दिए निर्देश

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला भारी बर्फबारी के दौरान शिमला नगर व आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने के लिए उपयुक्त शिमला आदित्य नेगी ने स्वयं अधिकारियों संग बर्फबारी क्षेत्र का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने प्रातः 7:00 बजे से सड़कों का दौरा किया उन्होंने लक्कड़ बाजार  , ढली, नवबहार, छोटा शिमला हीरानगर के साथ-साथ तारा देवी तक का दौरा कर अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गों को यातायात के लिए खोलने को हरसंभव प्रयास करने के आदेश दिए।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी सूरत में यातायात बाधित ना हो ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व आवागमन को सुचारू बनाए  रखा जा सके। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से तुरंत बर्फ हटाने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाली वस्तुओं एवं वाहनों  को किसी प्रकार की बाधा या असुविधा का सामना ना करना पड़े।  उन्होंने शिमला नगर के भीतर भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को शिमला नगर की सड़कों को जल्द साफ करने के निर्देश दिए...

भारी बर्फ़बारी के चलते घूमने गए पहाड़ो में बच्चे और युवा रखे सावधानी : सुधीर शर्मा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला भारी बर्फ़बारी हो रही है, जिसके चलते बच्चों और युवाओं में बर्फ़ को देखने का रोमांच उन्हें पहाड़ों की तरफ़ आकर्षित करता है।  पिछले कल से स्लेट गोदाम से चार बच्चे जो पहाड़ की तरफ़ गए थे लापता है।  मैंने प्रशाशन से रेस्क्यू टीम भेजने को कहा है, गाँव के लोग भी प्रयास कर रहे हैं।  मेरा सभी से अनुरोध है कृपया ऐसे मौसम में जहाँ भारी बर्फ़बारी हुई है उस तरफ़ का रुख़ ना करें ये ख़तरनाक भी हो सकता है।  कृपया माता पिता और जो पर्यटक बर्फ़बारी देखने आए हैं इस बात का ख़ास ध्यान रखें। 

कांगड़ा के डुंगा बाजार में जूतों की दुकान में लगी देर शाम आग, अग्निकांड और सड़क के दोनों ओर वाहन, अग्निशमन हुआ नाकाम, स्थानीय लोगों द्वारा स्थिति पर काबू।

Image
स्माइल वोहरा। कांगड़ा कांगड़ा के डुंगा बाजार में रीता पीजी के सामने मदन मोहन भाटिया की जूतों की दुकान में देर शाम आग लग गई। जिससे दुकान का आधा समान जलकर राख हो गया, आधा आग बुझाने के चलते पानी लगने से खराब हो गया। दुकान में आग लगने के कारणों का किसीको अबतक पता नही चल पाया। लोगो द्वारा अनुमान लगाए जा रहे है कि किसी बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ये आग लगी है। दुकान का मालिक दुकान को बंद करके घर की ओर कुछ ही देर पहले निकला था। उसके दुकान बंद करके घर की ओर जाने तक सबकुछ सामान्य था। एक अन्य व्यक्ति ने जोकि साथ लगती दुकान पर उस समय सेफ्टी पिन खरीदने उसी गली से गया था ने बताया कि जब वह उस गली से समान लेने के लिए गया तब उसे सबकुछ सामान्य लगा। कुछ ही मिनट बाद व्यक्ति पिन खरीदकर जब वापिस आया तो उसने दुकान के ऊपर लगे हुए झरोखे से आग के कारण काला धुआं निकलते हुए देखा।  इस पर उस व्यक्ति ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। लोगों के वहां पर इकट्ठा होने पर उनमें से एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान के ताले को तोड़ा, फिर शटर खोलने के बाद अंदर लगी आग बुझाने की उस युव...

राजा वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी दो नही तीन नही चार गुटों में बंट गई है

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला नेताओं को समझ ही नही आ रहा कि वे किस गुट में जाएं लेकिन कांगड़ा के ज्वाली के कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी चौधरी चन्द्र कुमार की स्थिति जाएं तो जाएं कहां की बनी हुई है। वह जिस गुट में जाते हैं वहीं उनके पूर्व विधायक सपुत्र नीरज भारती का कोई न कोई लफड़ा होता है । चन्द्र कुमार की गिनती आरम्भ से ही राजा वीरभद्र कैम्प से होती रही है, उन्हीं  के कारण चौधरी चन्द्र कुमार प्रदेश सरकार में काबिना मंत्री व बाद में सांसद तक बने लेकिन नीरज भारती की बदजुबानी के कारण दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई ।इस दौर में राजा परिवार से 36 का आंकड़ा रखने वाले जी एस वाली से चन्द्र कुमार परिवार की निकटता हो गई जबकि इससे पूर्व फेसबुक पर नीरज भारती व जी एस वाली के खासमखास मनोज मेहता के वीच फेसबुक पर गाली गलौच भी सभी ने देखा था । खैर ,यह दोस्ती भी लंबी न चली । नीरज भारती के व्यंग्यवाणों का शिकार प्रेम कुमार धुमल व अनुराग ठाकुर ही नही राहुल गांधी तक रहे। आजकल नीरज भारती के निशाने पर धर्मशाला के पूर्व विधायक व मंत्री सुधीर शर्मा है । बिना नाम लिए वह उन्हें धर्मशाला वाला नारदम...

धर्मशाला -मैक्लोडगंज रोपवे में अब तक 200 यात्रियों ने तय किया रोमांच का सफर

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला धर्मशाला मैक्लोडगंज में अब तक 200 के करीब यात्रियों ने टिकट खरीदकर रोमांच के सफर का आनंद लिया है। उद्घाटन के दिन कुछ लोगों को रोपवे में निशुल्क यात्रा करवाई गई थी जबकि उसके बाद 100 से अधिक टिकट बिके थे,जबकि बीते रोज 80 के करीब टिकट बिके हैं और स्थानीय लोगों सहित तिब्बतियों ने इस रोमांच के सफल का आनंद लिया है। आज अभी मौसम खराब है, धुंध व बादल छाए हैं बारिश की हलकी बूंदा बांदी हुई है और अधिक बारिश होने की संभावना है। शीतलहर तेज है, ऐसे में अभी तक रोप वे के सफर को करने के लिए ज्यादा लोग नहीं पहुंचने की संभावना हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में व मौसम खुलने के साथ यहां पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। इस करोड़ों रुपये की परियोजना से हिमाचल प्रदेश सहित धर्मशाला में पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे। आने वाले समय में गर्मियों में जब पर्यटन सीजन शुरू होगा तो कंपनी इस परियोजना से अच्छी राशि कमा सकेगी। धर्मशाला से मैक्लोडगंज सिंगल साइड का किराया 300 रुपये है, जबकि आने जाने दोनों साइड का किराया 500 रुपये है। टिकट के साथ यात्री को कंपनी की ओर से पांच लाख रुपये का...

मां बज्रेश्वरी के दरबार में घृत मंडल का मक्खन बंट रहा प्रसाद के रूप में

Image
स्माइल वोहरा। कांगड़ा शिव मंदिर बैजनाथ में घृत पर्व का मक्खन शिव पिंडी से आज उतारा जा रहा है और इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के रुप में वितरित किया जाएगा। इससे पहले बीते रोज मां बज्रेश्वरी के पावन द्वार में सजे घृत मंडल में स्थापित मक्खन को निकालकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने यहां पहुंच कर मां के प्रसाद को लिया। मान्यता है कि यह मक्खन चरम रोगों के उपचार में कारगर साबित होता है, इस लिए दूर दूर से श्रद्धालु इन मंदिरों में पहुंच कर घृत मंडल से उतरने वाले मक्खन को प्रसाद के रूप में लेते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं। मां बज्रेश्वरी के द्वार में बीते रोज से ही मक्खन निकालने का क्रम शुरू हो गया और आज बैजनाथ शिव मंदिर में भी मक्खन उतारने का क्रम शुरू हो रहा है। माता श्री बज्रेश्वरी देवी की पिंडी पर चढ़ाया गया मक्खन बहुत शुद्ध है तथा शरीर में होने वाली दर्द अथवा चरम रोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शरीर पर होने वाली फोड़े फुंसियों तथा चर्म रोग पर मक्खन का लेप लगाने से अत्यंत लाभ प्राप्त होता है। मक्खन रूपी प्रसाद को लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धा...

टांडा में वर्चुअल कार्यशाला में पंचायत प्रधानों को दिया तंबाकू मुक्ति का मंत्र

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती वर्ष में 'आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रधानों को तंबाकू मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रविधानों की जानकारी दी गई। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा के सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं कैच केंद्र की ओर से वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान निदेशक कैच एवं सामुदायिक चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डा. सुनील रैना ने प्रधानों को समाज को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से किया जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। उनका कहना था कि धूमपान मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और संसाधन सामग्री के निर्माण के माध्यम से क्षमता को मजबूत करने के लिए निगरानी और मूल्यांकन और कार्यान्वयन अनुसंधान पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य में तंबाकू नियंत्रण नीतियों के कार्यान्वयन के प्रति जागरूकता पैदा करने में कैच की भूमिका और तंबाकू मुक्त ग्राम को बनाने में प्रधानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य तंबाकू के उपयोग को कम करन...

शिक्षण संस्‍थानाें में छुट्टियां बढ़ना तय, शिक्षकों को बुलाया जा सकता है स्‍कूल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्‍तक से प्रदेश में खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां बढ़ सकती हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। अब कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे कितने दिन तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। अभी 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद हैं। विभाग यही मानकर चल रहा है कि बच्चों को छोड़कर शिक्षक व अन्य स्टाफ को स्कूल बुलाया जाए, ताकि हर घर पाठशाला व स्कूल से आनलाइन कक्षाएं चल सकें। शिक्षक स्कूल आते हैं और आनलाइन कक्षाएं लेते हैं तो बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे बच्चों को कोरोना से बचाया जा सकेगा और पढ़ाई भी बेहतर तरीके से होगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई चल रही है। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए लगातार प्रशासन पर दवाब पड़ रहा है। इसलिए कोचिंग सेंटर खोलने पर जल्द फैसला हो सकता है। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण के 15 हजार के करीब सक...

कांग्रेस ऑनलाइन जोड़ेगी नए मेंबर्ज

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। नगरोटा सुरिया नगरोटा सूरियां के साथ लगते शाहपुर विधानसभा क्षेत्र लंज के साथ लगते पोलिंग बूथ काहलियां सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के दौरान ‘मेरा बूथ सबसे मजबूतष जन जागरण अभियान के तहत एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री एवं जिला कांग्रेस सदस्यता को-ऑर्डिनेटर डा. गुलशन कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिस तरह से हर पोलिंग बूथ पर 25 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत इस मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियां, जिसमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई मुख्य मुद्दा थे। सदस्यता अभियान को पूरे जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया गया है, जिसे विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन भी की जाएगी, जिसके लिए अभी दो-तीन दिन के अंदर एक ट्रेन...

आज जिला में करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे सी.एम.

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा जिला के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 19 जनवरी को कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। बुधवार सुबह सीएम सुबह 11.10 बजे धर्मशाला स्काईवे (रोप-वे) का लोअर टर्मिनल प्वाईंट का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजेे उपायुक्त कार्यालय परिसर में धौलाधार कन्वेन्शन सेंटर, पार्किंग, अघंजर मंदिर कॉम्पलेक्स, एम.सी. पार्क, धौलाधार गार्डन, बिस्कुट प्लांट, ढग़वार, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए और साईबर कॉम्पलैक्स ब्लॉक, आरएफएसएल के टाईप फोर आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ आरएफएसएल के उन्नत उपकरण प्रयोगशाला तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.40 बजे डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सिटी स्कैन मशीन लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।

टांडा में डेढ़ साल बाद सीटी स्‍कैन की सुविधा, अब नहीं करनी होगी मरीजों को निजी अस्‍पतालों में जेब ढीली

Image
स्माइल वोहरा। कांगड़ा सीटी स्कैन के लिए अब मरीजों को निजी अस्पतालों में जेब ढीली नहीं करवानी पड़ेगी। न ही मरीजों को इधर-उधर भागकर परेशान होना पड़ेगा। जी हां यहां बात हो रही है प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थान डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा की। जिसका आइजीएमसी शिमला के बाद दूसरा नंबर है। टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में बीते डेढ़ साल से लोगों को सीटी स्कैन के लिए परेशान होना पड़ रहा था, जबकि इससे पहले भी कभी मशीन ठीक हो जाती तो ज्यादातर खराब रहती थी। टांडा प्रशासन भी रिपेयर करके काम चलाता रहा। लेकिन बाद में टांडा में सीटी स्कैन होना ही बंद हो गए। ऐसे में मरीज को सीटी स्कैन के लिए या तो क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला भेजा जाता था या फिर लोग निजी अस्पतालों की तरफ रुख करते थे। ऐसे में वक्त और पैसा दोनों ही खर्च हो जाता था। लेकिन मरीजों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित बड़े स्तर पर भी मामला उठाया जा चुका है। ऐसे में बीते सप्ताह ही मशीन टांडा पहुंची और नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा कूका भी टांडा पहुंचे थे। आज टांडा म...

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में 18 से 21 जनवरी तक बारिश बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में 20 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 22 जनवरी के लिए प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, प्रदेश के जनजातीय इलाकों रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा और बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ही ताजा बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते सोलंगनाला से आगे लाहौल के सिस्सू तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मौसम विभाग ने चंबा और कुल्लू जिला में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। वहीं धुंध के कारण कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर व मंडी जिला में लोग परेशानी झेल रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में पहले हुए हिमपात के कारण अब भी 140 सड़कों पर यातायात बंद है। बिजली के 16 ट्रांसफार्मर खराब हैं, जबकि 35 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

धुंध के आगोश में कांगड़ा का अधिकतर क्षेत्र, सड़क पर वाहन चलाना हो गया था मुश्किल, हवाई उड़ानों पर भी संकट

Image
स्माइल वोहरा। कांगड़ा जिला कांगड़ा का समूचा क्षेत्र धुंध से घिरा हुआ था, जिस कारण आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई थी। जिले के अधिकतर भाग में धूप न निकलने से शीतलहर तेज था। हालांकि धर्मशाला की बात करें तो यहां सूरज निकला है और धूप खिली हुई है। लेकिन जिला के अन्य क्षेत्रों में धुंध ने अपना कहर बरपाया था। धुंध इतनी अधिक है कि सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। गगल, शाहपुर, कोटला, नूरपुर, देहरा, परागपुर, जयसिंहपुर व पालमपुर, सुलह के क्षेत्र में धुंध थी, जबकि बैजनाथ व पालमपुर के कुछ हिस्सों में धूप है। धुंध के कारण लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। धर्मशाला में सुबह का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है तथा न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस है, जबकि जिला के अन्य स्थानों में तापमान इससे भी कम है। धुंध के कारण बीते रोज रद हो गई थी सभी उड़ानें खराब मौसम के चलते बीते रोज गगल एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइटें रद हो गई थीं। गगल एयरपोर्ट के निदेशक अमित जिंदल और हवाई यातायात प्रभारी गौरव ने बताया कि सोमवार को सुबह और शाम की सभी एयर इंडिया व स्पाइस जेट की फ्लाइट रद हो गईं थी। फ्ला...

रोगियों को आनलाइन पंजीकरण सुविधा देने के लिए उठाएं कदम: डीसी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने जोनल अस्पताल में रोगियों को आनलाइन पंजीकरण की सुविधा देने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।    सोमवार को जोनल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के गठन का मुख्य उददेश्य रोगियों के कल्याण के लिए अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाना है इस के लिए रोगियों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ साथ उपचार की बेहतर व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया जाएगा।      उन्होंने कहा कि अस्पताल में टेस्टों की आनलाइन रिपोर्ट भी रोगियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है इसलिए अस्पताल प्रबंधन को इस दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि रोगियों को रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जोनल अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए इस के लिए नियमित तौर पर अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया जाए।     उपायुक्त डा निपुण जिं...

धुंध के कारण कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डे में सभी विमान सेवाएं हुईं प्रभावित

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। गगल रविवार देर रात्रि से ही धुंध पूरी तरह से जिला कांगड़ा के कई क्षेत्रो में छाई रही। रात को पड़ी धुंध का यह असर भी रहा कि कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डा पर विमान सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं। गगल हवाई अड्डा में स्पाइस जेट, एयर इंडिया व हैली टैक्सी सेवा की सेवा भी उपलब्ध है। पर सोमवार सुबह अत्याधिक धुंध के के कारण गगल हवाइ अड्डा पर सभी विमान सेवाएं बाधित रहीं। हवाई सेवा के प्रभावित होने के साथ सड़क मार्ग द्वारा सफर करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार रात से ही धुंध भी पड़नी शुरू हो गई थी जो कि धीरे-धीरे सोमवार को भी बढ़ गई। धर्मशाला ही नहीं बल्कि जिला के कई अन्य जगहों पर धुंध के कारण आवाजाही प्रभावित रही। जिला मुख्यालय धर्मशाला में सुबह कुछ धुंध हटी और मौसम कुछ साफ हुआ पर दोपहर बाद शहर एक बार फिर धुंध की आगोश में छा गया। गगल हवाई अड्ड पर आने वाली सभी विमान सेवाएं रद्द गगल हवाई अड्डा पर इस समय स्वाइस जेट व एयर इंडिया की चार विमान सेवाएं हैं। लेकिन सोमवार को धुंध के कारण कोई भी विमान सेवा लोगों को नहीं मिल पाईं खराब मौसम के चलते...

चुनावी वर्ष के साथ एक्शन में CM जयराम, जानिए भाजपा विधायक दल की बैठक में क्या बनाई रणनीति और लिए फैसले

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। शिमला चुनावी वर्ष के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सीएम ने विधायकों से उनका फीडबैक भी लिया और सरकार की नीतियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही मिशन रिपीट, कोविड-19 प्रबंध सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार बैठक में सोमवार से होने वाली विधायक प्राथमिकताओं की बैठक को लेकर भी रणनीति तैयार की गई ताकि विपक्ष दल कांग्रेस की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी सवाल का माकूल जवाब दिया जा सके। बता दें कि बीते साल विधायक प्राथमिकता बैठक में विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया था तथा विधायक प्राथमिकता के काम सिरे नहीं चढ़ने पर नाराजगी जताई थी। पार्टी या सरकार के समक्ष ही उठाए जाएंगे सत्ता और संगठन से जुड़े मसले सूत्रों के अनुसार बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सत्ता और संगठन से जुड़े मसलों को सार्वजनिक तौर पर उठाने की बजाय पार्टी या सरकार के समक्ष ही उठाया जाए ताकि बाह...