भारी बर्फ़बारी के चलते घूमने गए पहाड़ो में बच्चे और युवा रखे सावधानी : सुधीर शर्मा

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
भारी बर्फ़बारी हो रही है, जिसके चलते बच्चों और युवाओं में बर्फ़ को देखने का रोमांच उन्हें पहाड़ों की तरफ़ आकर्षित करता है। 
पिछले कल से स्लेट गोदाम से चार बच्चे जो पहाड़ की तरफ़ गए थे लापता है। 
मैंने प्रशाशन से रेस्क्यू टीम भेजने को कहा है, गाँव के लोग भी प्रयास कर रहे हैं। 
मेरा सभी से अनुरोध है कृपया ऐसे मौसम में जहाँ भारी बर्फ़बारी हुई है उस तरफ़ का रुख़ ना करें ये ख़तरनाक भी हो सकता है। 
कृपया माता पिता और जो पर्यटक बर्फ़बारी देखने आए हैं इस बात का ख़ास ध्यान रखें। 

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा