मौसम साफ होते ही दिखा सैलानियों के मेला

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
धर्मशाला में दो दिन की बारिश और लगातार बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौमस के करवट बदलने के साथ लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद फिर से मौसम खराब रहा।
मौसम खुलते ही धर्मशाला के पर्यटक स्थलों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों का हुजूम पड़ा। निचले क्षेत्रों से भारी सख्ंया में लोग नड्डी, मकलोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट और खड़ौता पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं। स्नो फाइट के साथ फोटो और सेल्फी खींचकर बर्फबारी का आंनद लिया। काफी संख्या में पर्यटकों ने बर्फ के स्नो मैन अपनी गाडिय़ों पर बनाए। हालांकि इस दौरान पर्यटकों को लंबे जाम से भी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। 

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं