मौसम साफ होते ही दिखा सैलानियों के मेला

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
धर्मशाला में दो दिन की बारिश और लगातार बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौमस के करवट बदलने के साथ लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद फिर से मौसम खराब रहा।
मौसम खुलते ही धर्मशाला के पर्यटक स्थलों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों का हुजूम पड़ा। निचले क्षेत्रों से भारी सख्ंया में लोग नड्डी, मकलोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट और खड़ौता पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं। स्नो फाइट के साथ फोटो और सेल्फी खींचकर बर्फबारी का आंनद लिया। काफी संख्या में पर्यटकों ने बर्फ के स्नो मैन अपनी गाडिय़ों पर बनाए। हालांकि इस दौरान पर्यटकों को लंबे जाम से भी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। 

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक