सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी
सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने कांग्रेस नेता को जमकर कोसा, कहा, स्मार्ट सिटी का काम पूरी दुनिया ने देखा है मल्ली ने आज तक वार्ड मेंबर का चुनाव तक नहीं लड़ा है, एक बार मंत्री, चार बार विधायक व राष्ट्रीय सचिव पर बोलने का किसी को कोई हक नहीं धर्मशाला। पुनीत मल्ली हद में रहकर बयानबाजी करें। उनका इतना कद नहीं है कि वह दिग्गज नेता सुधीर शर्मा पर एक भी शब्द कह सकें। यह बात धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने रविवार को यहां जारी बयान में कही। राजकुमार कश्यप ने कहा कि गत रोज मीडिया समन्वय पुनीत मल्ली द्वारा सुधीर शर्मा पर बयान दिया है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तोड़ा है। इस तरह का बयान देकर स्वयंभू नेता पुनीत मल्ली हास्य का पात्र बने हैं। हिमाचल ही नहीं, सारा देश व दुनिया जानती है कि आज धर्मशाला शहर स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट से कैसे लोकप्रिय हुआ है। यह सुधीर शर्मा का विजन है कि देश के चुनिंदा 100 शहरों में धर्मशाला को शामिल करवाया। सुधीर शर्मा मौजूदा समय में का...