धर्मशाला -मैक्लोडगंज रोपवे में अब तक 200 यात्रियों ने तय किया रोमांच का सफर

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
धर्मशाला मैक्लोडगंज में अब तक 200 के करीब यात्रियों ने टिकट खरीदकर रोमांच के सफर का आनंद लिया है। उद्घाटन के दिन कुछ लोगों को रोपवे में निशुल्क यात्रा करवाई गई थी जबकि उसके बाद 100 से अधिक टिकट बिके थे,जबकि बीते रोज 80 के करीब टिकट बिके हैं और स्थानीय लोगों सहित तिब्बतियों ने इस रोमांच के सफल का आनंद लिया है।
आज अभी मौसम खराब है, धुंध व बादल छाए हैं बारिश की हलकी बूंदा बांदी हुई है और अधिक बारिश होने की संभावना है। शीतलहर तेज है, ऐसे में अभी तक रोप वे के सफर को करने के लिए ज्यादा लोग नहीं पहुंचने की संभावना हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में व मौसम खुलने के साथ यहां पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। इस करोड़ों रुपये की परियोजना से हिमाचल प्रदेश सहित धर्मशाला में पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे। आने वाले समय में गर्मियों में जब पर्यटन सीजन शुरू होगा तो कंपनी इस परियोजना से अच्छी राशि कमा सकेगी। धर्मशाला से मैक्लोडगंज सिंगल साइड का किराया 300 रुपये है, जबकि आने जाने दोनों साइड का किराया 500 रुपये है। टिकट के साथ यात्री को कंपनी की ओर से पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच भी दिया जा रहा है, वहीं तीन साल की आयु वाले यात्री को एक लाख का बीमा कवच है।
रोपवे परियोजना संचालन कंपनी टाडा के प्रबंधक प्रवीन उपाध्याय ने कहा कि अभी आफ सीजन है और मौसम भी खराब चल रहा है आने वाले समय में यहां के लिए पर्यटक व यात्री बढ़ेंगे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं