-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा,विधानसभा सत्र में भी मुख्यमंत्री ने हर रोज़ एक नया झूठ बोलने का रिकार्ड बना लिया मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं और हर रोज़ नया झूठ परोस देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बार धर्मशाला के विधानसभा सत्र में भी हर रोज़ एक नया झूठ बोलने का रिकार्ड बना लिया। मंडी से जारी प्रेस बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से मुख्यमंत्री हमारे द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में एक ही राग अलाप रहे हैं कि सूचना एकत्र की जा रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री आखिर कब तक ये सूचना एकत्र करने का काम पूरा होगा। विधानसभा सत्र का आयोजन ही इसलिये होता है कि माननीयसत्ता पक्ष और विपक्ष के 68 विधायक अपने सवालों का जबाब मुख्यमंत्री और मंत्रियों से प्राप्त कर सकें लेकिन यहां तीन साल से एक ही जबाब मिलता है कि सूचना एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा। इतने दिन सत्र चलता है तो क्या आपके अधिकारी होम वर्क करके नहीं आते ...
भंगवार नई टनल से कांगड़ा बाई पास तक की सड़क का कार्य जल्द होगा शुरू। 6 दिसम्बर, कांगड़ा। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क और बस की सुविधा से जोड़ना मेरा लक्ष्य जिसे पूरा करने के लिए निरंतर नए निर्णय लेकर जो गांव अभी तक बस की सुविधा से वंचित थे उन्हें बस की सुविधा से जोड़ा जा रहा और सड़क मुरम्मत के कार्य निरन्तर हो रहे हैं यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहे इस मौके पर उनके साथ पार्षद संजीव गुप्ता और नवनीत शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा भंगवार नई टनल से कांगड़ा बाई पास तक की सड़क का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है जिसके लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया समेला रेलवे लाइन और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ढंगे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कांगड़ा तहसील चौक से टांडा सड़क का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया राजल, ठानपुरी सड़क का टेंडर भी हो चुका है। उन्होंने बताया बड़ी बेही और छोटी बेही को जल्द बस सुविधा मिलने जा रही है ये गांव आज तक बस सुविधा से बंचित थे। उन्होंने बताया सहोडा़ से अब्दुल्...
धर्मशाला, 5 दिसंबर:- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा की अध्यक्षता में सभी राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक का आयोजन वीरवार शाम को धर्मशाला में किया गया। बैठक में विभिन्न राज्य स्तरीय खेल संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा माननीय मंत्री महोदय के साथ अपनी समस्याओं को साझा किया। साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से एक प्रभावी रणनीति तैयार करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की तर्ज पर खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की गई है। साथ ही रेल एवं हवाई यात्रा किराया भत्ते में खिलाड़ियों को विशेष छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी खेल संघ अपने वैध दस्तावेजों के आधार पर ही सहायता अनुदान राशि प्राप्त कर सकेंगे। मंत्री ने यह भी जोर देकर कहा कि वर्ष में दो बार सभी खेल संघों के साथ बैठकों का आयोजन किया जाएगा, ताकि खेलों के प्रति रणनीति तैयार की जा सके और हिमाचल प्रदेश के अधिक से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट...