हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में 18 से 21 जनवरी तक बारिश बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में 20 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 22 जनवरी के लिए प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, प्रदेश के जनजातीय इलाकों रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा और बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ही ताजा बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते सोलंगनाला से आगे लाहौल के सिस्सू तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मौसम विभाग ने चंबा और कुल्लू जिला में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। वहीं धुंध के कारण कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर व मंडी जिला में लोग परेशानी झेल रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में पहले हुए हिमपात के कारण अब भी 140 सड़कों पर यातायात बंद है। बिजली के 16 ट्रांसफार्मर खराब हैं, जबकि 35 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।