टांडा में डेढ़ साल बाद सीटी स्‍कैन की सुविधा, अब नहीं करनी होगी मरीजों को निजी अस्‍पतालों में जेब ढीली

स्माइल वोहरा। कांगड़ा
सीटी स्कैन के लिए अब मरीजों को निजी अस्पतालों में जेब ढीली नहीं करवानी पड़ेगी। न ही मरीजों को इधर-उधर भागकर परेशान होना पड़ेगा। जी हां यहां बात हो रही है प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थान डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा की। जिसका आइजीएमसी शिमला के बाद दूसरा नंबर है। टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में बीते डेढ़ साल से लोगों को सीटी स्कैन के लिए परेशान होना पड़ रहा था, जबकि इससे पहले भी कभी मशीन ठीक हो जाती तो ज्यादातर खराब रहती थी।

टांडा प्रशासन भी रिपेयर करके काम चलाता रहा। लेकिन बाद में टांडा में सीटी स्कैन होना ही बंद हो गए। ऐसे में मरीज को सीटी स्कैन के लिए या तो क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला भेजा जाता था या फिर लोग निजी अस्पतालों की तरफ रुख करते थे। ऐसे में वक्त और पैसा दोनों ही खर्च हो जाता था। लेकिन मरीजों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था।

जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित बड़े स्तर पर भी मामला उठाया जा चुका है। ऐसे में बीते सप्ताह ही मशीन टांडा पहुंची और नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा कूका भी टांडा पहुंचे थे। आज टांडा में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करने जा रहे हैं। आज से सीटी स्कैन मशीन टांडा मेडिकल कालेज में फिर से शुरू होने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही स्थानीय लोगों की मांग आज पूरी होगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं