आज जिला में करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे सी.एम.

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा जिला के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 19 जनवरी को कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। बुधवार सुबह सीएम सुबह 11.10 बजे धर्मशाला स्काईवे (रोप-वे) का लोअर टर्मिनल प्वाईंट का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजेे उपायुक्त कार्यालय परिसर में धौलाधार कन्वेन्शन सेंटर, पार्किंग, अघंजर मंदिर कॉम्पलेक्स, एम.सी. पार्क, धौलाधार गार्डन, बिस्कुट प्लांट, ढग़वार, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए और साईबर कॉम्पलैक्स ब्लॉक, आरएफएसएल के टाईप फोर आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ आरएफएसएल के उन्नत उपकरण प्रयोगशाला तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.40 बजे डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सिटी स्कैन मशीन लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा