शिक्षण संस्थानाें में छुट्टियां बढ़ना तय, शिक्षकों को बुलाया जा सकता है स्कूल
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक से प्रदेश में खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां बढ़ सकती हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। अब कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे कितने दिन तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। अभी 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद हैं। विभाग यही मानकर चल रहा है कि बच्चों को छोड़कर शिक्षक व अन्य स्टाफ को स्कूल बुलाया जाए, ताकि हर घर पाठशाला व स्कूल से आनलाइन कक्षाएं चल सकें।
शिक्षक स्कूल आते हैं और आनलाइन कक्षाएं लेते हैं तो बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे बच्चों को कोरोना से बचाया जा सकेगा और पढ़ाई भी बेहतर तरीके से होगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई चल रही है। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए लगातार प्रशासन पर दवाब पड़ रहा है। इसलिए कोचिंग सेंटर खोलने पर जल्द फैसला हो सकता है।
प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण के 15 हजार के करीब सक्रिय मामले पहुंच गए हैं। रोजाना तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। दो दिन से लगातार छह और सात लोगों को जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला कतई नहीं लिया जा सकता है।