उपायुक्त ने शिमला के आसपास के बर्फवारी क्षेत्रों का अधिकारियों सहित दौराकर शीघ्र सड़कें बहाल करने के दिए निर्देश

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला
भारी बर्फबारी के दौरान शिमला नगर व आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने के लिए उपयुक्त शिमला आदित्य नेगी ने स्वयं अधिकारियों संग बर्फबारी क्षेत्र का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने प्रातः 7:00 बजे से सड़कों का दौरा किया उन्होंने लक्कड़ बाजार  , ढली, नवबहार, छोटा शिमला हीरानगर के साथ-साथ तारा देवी तक का दौरा कर अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गों को यातायात के लिए खोलने को हरसंभव प्रयास करने के आदेश दिए।

 उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी सूरत में यातायात बाधित ना हो ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व आवागमन को सुचारू बनाए  रखा जा सके। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से तुरंत बर्फ हटाने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाली वस्तुओं एवं वाहनों  को किसी प्रकार की बाधा या असुविधा का सामना ना करना पड़े। 

उन्होंने शिमला नगर के भीतर भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को शिमला नगर की सड़कों को जल्द साफ करने के निर्देश दिए ताकि लोगों के आने-जाने व अन्य गतिविधियों को सामान्य बनाया जा सके इस दौरान एसडीओ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कुंकुम हीशे नेगी, एक्सन राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग एवम उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा भी उपस्थित थे ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं