Posts

Showing posts from June, 2024

सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ का लाभ देने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं प्राइवेट बैंक

Image
न्यूजहंट हिमाचल। बिलासपुर  बिलासपुर 28 जून 2024 बिलासपुर जिला में सभी प्रमुख प्राइवेट बैंक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जोकि आम लोगों को सस्ती दरों में इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है। इन योजनाओं के अंतर्गत लोगो को लाभ देने में क्यों फिसड्डी साबित हो रहे हैं। यह सवाल अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने आज बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से पूछा। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों की तुलना में गैर सरकारी बैंक केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत बहुत कम खाता खोल रहे हैं। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली तिमाही के बैठक से पहले केंद्र सरकार की सभी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। ताकि प्राइव...

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यशाला संपन्न

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  हर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वॉलिंटियर तैयार- एसडीएम गोहर 29 जून 2024 गोहर; किसी भी प्रकार की आपदा वह मानसून के दौरान होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए 27 जून से 29 जून तक टास्क फोर्स स्वयंसेवक (वॉलंटियर) कार्यशाला का आयोजन आज बीडीओ कार्यालय के सभागार में अग्निशमन विभाग व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम में एसडीएम गोहर ने चार पंचायत से आए हुए सभी वॉलिंटियर को मानसून के मद्देनजर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के इस प्रशिक्षण व जागरूक कार्यशाला में वालंटियर को प्राकृतिक आपदा में उनके बचाव व राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि वालंटियर ट्रेनिंग करवाने का उद्देश्य आपदा के दौरान आप सभी वालंटियर उसे स्थिति में किस तरह से कार्य करें व आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को रेस्क्यू व घायलों का प्राथमिक उपचार करने में बरती जाने वाली सावधानी के तहत इन जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाता है तथा मानसून के दौरान बरती जाने वाली अन्य सावधानियां जैसे स्वच्छ प...

कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  जाईका परियोजना के 29 अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण सुंदरनगर, 29 जून 2024। एचoपीoसीo डीoपीo (फेज-II) जाईका -ओo डीo ऐo, हमीरपुर जिला हमीरपुर द्वारा प्रायोजित “पोषक अनाजों की खेती के माध्यम से खाद्य विविधीकरण और पोषण सुधार” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में किया गया।  कार्यक्रम के समन्वयक डॉo भारत भूषण ने बताया कि कार्यक्रम में 29 कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जाईका परियोजना में कार्यरत जिला मंडी, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, उना, शिमला ब बिलासपुर से आए हुए कृषि अधिकारियों ने भाग लियाI  प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉo प्राची ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इन्हें बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ पोषक अनाज पोषण सुधार में तथा आधुनिकतम जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के प्रबंधन में एक कारगर भोजन हैI  कार्यक्रम में डॉo भारत भूषण व डॉo नरेश द्व...

चुराग में जल भराव की समस्या का तुरंत करे समाधान

Image
न्यूजहंट हिमाचल।मंडी  एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश  प्राकृतिक आपदा और स्वच्छता से संबन्धित विशेष बैठक का आयोजन उप मंडलाधिकारी (ना.) करसोग राजकुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत चुराग कार्यालय में किया गया। बैठक में लोगों ने गत दिन हुई बरसात की प्रथम बारिश से हुए जल भराव और घरों में पानी जाने की समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन घरों के लिए खतरे की आशंका है वहां पर मिटटी के कटाव को रोकने के लिए व्यवस्था की जाये और साथ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को इन परिवारों को तरपाल देने के लिए मौका करने के निर्देश दिए तथा लोगों को मौका पर जा कर बताया गया कि इन तरपाल को घर के आगे बिछा दें ताकि मिटटी का कटाव को रोका जा सके। बैठक में व्यापार मंडल चुराग ने भी बाजार से निकलने वाले कचरे की समस्या एसडीएम के समक्ष रखी। इस समस्या के समाधान के संबंध मे एसडीएम ने कहा कि विकास खंड चुराग में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 16 लाख रूपये प्राप्त हुए है और इसके समाधान क...

50 बोरी सरकारी सीमेंट बना पत्थर

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन ग्राम पंचायत आंबल ठेहडू के वार्ड नं.-चार में सरकारी सीमेंट की करीबन 50 बोरियां पत्थर होने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं-चार निवासी फौजा कुमार ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन मरला बेशकीमती जमीन दान की थी तथा पंचायत द्वारा वर्ष 2023 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50बोरी सरकारी सीमेंट वार्ड सदस्य को इशू किया गया जिसको फौजा कुमार की गौशाला में रख दिया गया। आजतक सामुदायिक भवन का निर्माणकार्य शुरू नहीं हो पाया है। सरकारी सीमेंट की बोरियां पत्थर में तबदील हो गई हैं। सरकारी सीमेंट खराब होने से राजस्व को भी चूना लगा है। हर कोई एक-दूसरे पर इसका दोष लगा रहा है तथा अपना-अपना पल्लू झाड़ रहा है। आखिरकार इस सरकारी सीमेंट का प्रयोग क्यों नहीं हुआ, यह जांच का विषय बना हुआ है। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसडीएम जवाली विचित्र सिंह व बीडीओ नगरोटा सूरियां से मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा जो भी दोषी पाया जाए, ...

दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। लद्दाख लद्दाख में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया, जसमें सेना के कई जवान फंस गए। इस हादसे में पांच जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था। यह एक रूटीम एक्सरसाइज थी। इसी बीच नदी में सैलाब आ गया और सेना के कई जवान उसमें बह गए। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे। इसमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल हैं। एक जवान को लोकेट कर लिया गया है, जबकि बाकी के अन्य चारों की तलाश जारी है। दौलत बेग ओल्डी में हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था। भारत के पास 2400 टी-72 टैंक हैं। भारतीय सेना इन टैंकों का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही है। हादसे के समय वहां पर भी कई और टैंक भी मौजूद थे। बता दें कि दौलत बेग ओल्डी लद्दाख का सबसे उत्तरी छोर है और यह गलवान घाटी में संपर्क का पहला बिंदु है, जहां 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी।

बैंक सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए

Image
  न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  *** उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन  शिमला 28 जून - उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बैंकों से जोड़ने और उन्हें उदारता के साथ ऋण उपलब्ध करने की दिशा में कार्य करें। इससे आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही लोगों को सिबिल स्कोर सही करने के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन करें। यह बात उन्होंने जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा एवं सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता में बचत भवन में शुक्रवार को करते हुए कही। इस त्रैमासिक बैठक में जिला में बैंकों के माध्यम से लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समीक्षा की गयी और उपायुक्त द्वारा बैंकों को उचित निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने बैठक में जिला के बैंकों को निर्देश दिए है उन लाभार्थियों जिन्होने लोन और प्रशिक्षण के माध्यम से अपना स्वरोज़गार स्थापित कर अच्छी आजीविका अर्जित करना शुरू किया हो, उनके लिए मंच ...

शिमला में 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा स्टॉप डायरिया कैंपेन - उपायुक्त

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  शिमला 28 जून - जिला शिमला में 01 जुलाई से 31 अगस्त, 2024 तक स्टाॅप डायरिया कैंपेन का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अनुपम कश्यप ने कहा कि स्टॉप डायरिया कैंपेन का आयोजन दो चरणों में पूर्ण किया जा रहा है, जिसमें 14 से 30 जून, 2024 तक प्रारम्भिक चरण तथा 01 जुलाई से 31 अगस्त, 2024 तक द्वितीय चरण चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष की आयु से कम बच्चों को घर द्वार तक ओआरएस तथा जिंक की गोलियों का वितरण करना है ताकि बच्चों को संक्रमण एवं जल जनित रोगों से दूर रखा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक परिवार में दो ओआरएस के पैकेट तथा 14 गोलियां जिंक की वितरित की जाएगी। दो माह से छः माह तक के बच्चों के लिए 10 एमजी की आधी गोली 14 दिन तक तथा छः माह से 5 साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए 20 एमजी की एक गोली 14 दिन के हिसाब से वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ...

प्रदेश सरकार धार्मिक, साहसिक व ईको पर्यटन को दे रही बढ़ावाः मुख्यमंत्री

Image
न्यूजहंट हिमाचल। ऊना  अंदरौली में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अंदरौली में जल क्रीड़ा गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन की इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जल विद्युत तथा नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र के दोहन के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य आधार है तथा इससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान होते हैं। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में धार्मिक, साहसिक तथा ईको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने आने वाले समय मे...

वित्तीय संसाधन जुटाएंगे, प्रदेश को आत्मनिर्भर भी बनाएंगेः मुख्यमंत्री

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  मुख्यमंत्री ने ऊना के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया शिलान्यास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया। यह सौर ऊर्जा परियोजना 19 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसमें प्रति वर्ष 22.73 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना से राज्य को राज्य सरकार को प्रति वर्ष आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा और 791 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला ऊना में यह दूसरी सौर ऊर्जा परियोजना है तथा इससे पहले पेखूबेला में भी 32 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना रिकॉर्ड छह महीने में तैयार की गई है। पेखूबेला परियोजना से राज्य सरकार को प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत सरप्लस राज्य होने के बावजूद अक्तूबर से मार्च महीने तक बिजली खुले बाजार से खरीदता है जिस पर लगभग 1500 करोड़ रुपए व्यय किए जाते हैं। ...

सफाई कर्मचारियों की साल में एक बार स्वास्थ्य जांच जरूरी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  सफाई कर्मचारियों के लिए जागरूकता शिविर करें आयोजित : अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, 28 जून। हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध व उनका पुर्नवास अधिनियम, 2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों का जिला में 15 मार्च से 14 अप्रैल 2024 तक व्यापक सर्वेक्षण करवाया गया था। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी मामला शुष्क शौचालय व हाथ से मैला ढोने वाले व्यक्तियों का नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि शहरी निकाय व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सूचना जिन शहरी निकायों नहीं भेजी है, वे तुरन्त भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध करवाए जा रहे कल्ब्ज व मास्क इत्यादि की सूचना भी 29 जून तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों हेतु प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों बारे तथा स्वस्थ स्वास्थ्य हेतु जागरूक...

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  मंडी, 28 जून । अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने आज उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिनियम के तहत लंबित पुराने मामलों केे जल्द निपटारे पर बल दिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत मई, 2024 तक 158 मामले जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न थानों के अंतर्गत नवीनतम जानकारी के अनुसार वर्तमान में 31 मामलों बारे रिपोर्ट प्राप्त हुई है।     उन्होंने कहा कि जिला में अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूक शिविरों का भी आयोजन किया जाना आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को जिला के अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए।    रोहित राठौर ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक में दिव्यांगजनों के पुनर्वास व सशक्तिकरण...

प्रदेश सरकार पर बरसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा  प्रदेश में मित्रों और रिश्तेदारों की सरकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने 18 महीनों के शासन काल में 12 बहानों के अलावा कुछ नहीं किया है। क्योंकि हिमाचल में पति.पत्नी और मित्रों की सरकार चल रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ढलियारा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी को टिकट देने से कांग्रेस के अंदर ज्वालामुखी धधक रहा है और 10 जुलाई के बाद यह ज्वालामुखी फट जाएगा। मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते थे, लेकिन उनकी मजबूरी है, क्योंकि हाइकमान का आदेश है। बिंदल ने कहा कि कोई मजबूर मुख्यमंत्री जन कल्याण नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक लाख नौकरियां देने वाली कांग्रेस में नौकरी देने वाले संस्थान को ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अव्यवस्था का आलम है और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। मुख्यमंत्री के करीबी के बेटे को पुलिस ने दूसरे राज्य से शॉर्प शूटर ब...

T20 World Cup 2024: भारत ने लिया पुराना बदला, अब फाइनल में इस टीम से मुकाबला

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। डेस्क गयाना कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के वर्षा बाधित मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भारतीय गेंदबाजों की तिगड़ी ने 16.4 ओवरों में 103 रन पर समेट कर 68 रनों से जीत दर्ज की। कप्तान जॉस बटलर ने 15 गेंदों में (23), हैरी ब्रूक 19 गेंदाें में (25), जोफ्रा आर्चर 15 गेंदों में (21) तथा लियम लिविंगस्टन (11)रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैंड का शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। भारत ने इस जीत के साथ ही पिछली बार मिली अपनी हार का बदला चुका लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये। कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल को 23 रन देकर तीन विकेट मिले। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिये 172 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां इंग्लैंड के कप्तान जॉस बट...

बिलासपुर में मानसून संबंधी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन, डीसी के निर्देश आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। बिलासपुर  प्रोजेक्ट भीष्म के तहत आपदा से निपटने के लिए बिलासपुर एम्स को मिलेगा आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री बिलासपुर 26 जून 2024 जिला बिलासपुर में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत दक्षिण-पश्चिम मानसून संबंधी तैयारियों को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की।  बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे मॉनसून सीजन के दृष्टिगत सभी विभाग आपस में उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत हर विभाग एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगा जो आपदा के समय 24 घंटे सूचना के लिए फोन पर उपलब्ध रहेगा।  बैठक में एम्स बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट भीष्म के अंतर्गत प्रदेश में आपदा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए बिलासपुर एम्स को आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक...

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा ढांचें में हुआ है व्यापक बदलाव - मुकेश अग्निहोत्री

Image
न्यूजहंट हिमाचल। हरोली हरोली के पालकवाह में आयोजित द न्यूज़ रडार के शाइनिंग स्टार ऑवार्ड समारोह में बोले उप मुख्यमंत्री समारोह में जिला ऊना के 300 से अधिक स्कूली मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत ऊना, 26 जून। उप मुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा ढांचें में व्यापक बदलाव हुआ है। प्रदेश में राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के कई नामी संस्थान स्थापित हुए हैं जिनके चलते जहां प्रदेश के युवाओं को इन संस्थानों में उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध हुए हैं तो वहीं प्रदेश का शैक्षणिक ढांचा भी सुदृढ़ हुआ है। उप मुख्यमंत्री आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में द न्यूज़ रडार इंग्लिश न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित शाइनिंग ऑवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस समारोह में जिला ऊना के विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 50 स्कूलों के 300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में र...

डायरिया नियंत्रण तथा टीकाकरण के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें: उपायुक्त

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी   जल शक्ति विभाग पानी की गुणवत्ता की नियमित करें जांच मंडी, 26 जून । उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सघन डायरिया नियंत्रण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस अभियान के अंतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए।      उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया के कारण होने वाली बच्चों की मौतों को कम करने के प्रयासों को तेज करने के लिए गहन डायरिया नियंत्रण अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान जिला मंडी में पहली जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। जिले भर में कार्यक्रम के दौरान 63975 हाऊसहोल्ड कवर किए जाएंगे। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 0 से पांच वर्ष के बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोली के पैकेट वितरित करेंगी तथा इस बारे लोगों को डायरिया रोग तथा हाथों की सफाई बारे भी जागरूक करेगी। उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश दिए कि वह डायरिया की रोकथाम के लिए पानी की स्वच्...

करसोग में नशा मुक्ति के संबंध में कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर करसोग में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन उपमंडलाधिकारी नागरिक राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया । एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि "आज हम एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत यह प्रतिज्ञा लेते है कि, हम हमारे समुदाय, परिवार, दोस्तों और स्वयं को नशा मुक्त रखेंगे। हम एक जिम्मेदार भारतवासी के रूप में यह शपथ लेते हैं कि, अपने घर के आस पास के विद्यालयों, महाविद्यालयों, अन्य संस्थानों व समस्त सार्वजनिक व निजी स्थलों पर नशे के दुष्प्रभाव बारे लोगों को हमेशा जागरूक करेंगे। नशे के सेवन से न केवल बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं की हानी होती है,अपितु इसका दुष्प्रभाव परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण पर भी पड़ता है। इसलिए आओ मिलकर अपने देश व प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि, मैं अपने देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी"। गौरतलब...

जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प -डॉ प्राची

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  सुंदरनगर, 26 जून 2024। कृषि प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में एच०पी० डी० पी० जायका ओ० डी० ऐ० हमीरपुर द्वारा प्रायोजित " पोषक अनाजों की खेती के माध्यम से खाद्य विविधीकरण और पोषण सुधार" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में जायका परियोजना में कार्यरत जिला मंडी, सिरमौर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, चंबा, उना, शिमला ब बिलासपुर से आए हुए कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, कृषि प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉ० प्राची ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के परिवेश में पोषक अनाजों की खेती एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इन्हें बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ पोषक अनाज पोषण सुधार में तथा आधुनिकतम जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के प्रबंधन में एक कारगर भोजन है। डॉ हितेन्दर वाइस प्रिंसिपल द्वारा मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों से भी अवगत करवायाI कार्यक्रम में डॉ० भारत भूषण व डॉ० नरेश द्वारा हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण पोषक अनाजों की पहचान और पोषक...

करसोग में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

Image
न्यूजहंट हिमाचल।करसोग छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और कविताओं के माध्यम से नशे से दूर रहने का दिया संदेश  सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से होने वाले नुकसान व नशे से बचने के प्रति जागरूक किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित इस जागरूकता शिविर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, कविता और भाषण इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।   इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत प्रदेश भर में नशा निवारण से सम्बंधित अनेक गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई है।  उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। नशा करने वाला व्यक्ति ना केवल अपना बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों का जीवन भी प्रभावित करता है। न...

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा मंडी, 26 जून। जिला परिषद मण्डी की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद कार्यालय के साभागार में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला मण्डी के जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने-अपने क्षेत्र से विकास से संबंधित समस्याओं को उठाया। इस दौरान अध्यक्ष ने अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद की आगामी बैठकों में सभी विभागों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा। बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद क...

सुंदरनगर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  नशे से दूर रहने के लिए युवाओं व बच्चों को किया जागरूक सुंदरनगर, 26 जून 2024। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर एडवांस टेक्नोलॉजी संस्थान पुंघ के युवाओं व बच्चों को तंबाकू गुटखा व नशीले पदार्थ के सेवन के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्थान के युवाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर धर्मशीला ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 26 जून को दुनिया भर में लोग नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के उपयोग के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने संस्थान के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरुक करते हुए कहा कि दुनिया भर में नशीली दवाओं का दुरुपयोग स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है औ...

राजकीय आईटीआई जोगिंदर नगर में मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने किया 43 उम्मीदवारों का चयन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। जोगिंदर नगर   जोगिंदर नगर, 26 जून - राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर में आज प्रशिक्षुओ के लिए मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 43 उम्मीदवारों का चयन हुआ। चयन हुए उम्मीदवार जुलाई व अगस्त में जीएमपी टेक्निकल सोलुशन्स प्राइवेट लिमिटेड व एमटी ऑटोग्राफ कंपनी में उपस्थिति देंगे।        इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि आज आईटीआई जोगिंदर नगर में मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस साक्षात्कार किया गया। जिसमें फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, एमएमवी, ट्रेक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिप्लोमा मैकेनिकल तथा अन्य ट्रेड में पास हुए 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से कुल 43 उम्मीदवारों का चयन हुआ। चयनित हुए कुछ उम्मीदवार जुलाई में तथा कुछ उम्मीदवार 1 अगस्त को जीएमपी टेक्निकल सोलुशन्स प्राइवेट लिमिटेड व एमटी ऑटोग्राफ कंपनी में उपस्थिति देंगे। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को कंप...

पठानकोट_में_दो_संदिग्ध_आतंकी_की_सुचना_हाई_अलर्ट

Image
न्यूजहंट हिमाचल। पठानकोट          पंजाब के पठानकोट में दो संदिग्ध आंतकवादियों के घुसने की सूचना पर बुधवार को सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को मंगलवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित कोट भठियां गांव के एक व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि दो नकाबपोश भारी हथियारों से लैस उसके फार्म हाउस में जबरन घुस आए और उसके सिर पर बंदूक तान दी और खाना बनाने को कहा। दोनों आतंकी खाना खाने के बाद पठानकोट के लिए रवाना हो गए। पठानकोट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने वरिष्ठ अधिकारियों, गुरदासपुर के पुलिस प्रमुख हरीश दियामा और गुरदासपुर जिले के सभी थानेदारों से बैठक की। बैठक के बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल( बीएसएफ) को सूचना दे दी गई है। मामून छावनी और पठानकोट वायु सेना स्टेशन को भी सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए गुरदासपुर, धारीवाल, दीनानगर और पठानकोट के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चेकिंग शुरू कर दी है।

भारतीय_जनता_पार्टी_के युवा नेता शुभम कपूर ने जिला उपायुक्त हेमराज बैरव के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन सोपा

Image
  न्यूजहंट हिमाचल। बैजनाथ  उन्होंने प्रधानमंत्री से बाबा सिद्ध बालक नाथ के मंदिर तक सड़क मार्ग का निर्माण करने का ज्ञापन सौंपा।  कपूर ने कहा अगर सक निर्माण होता है तो स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और पर्यटन के दृष्टि से बढ़ावा मिलेगा।  शुभम कपूर ने राष्ट्रीय मार्ग पालमपुर और बैजनाथ में आवारा पशु की जो समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उस पर कार्रवाई करने की मांग की  उन्होंने ग्राम पंचायत की जन समस्याओं से उपायुक्त महोदय को अवगत करवाया। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शुभम कपूर ने कहा की जिला उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जन समस्याओं का निपटारा करेंगे। मेरा परम धर्म जनता जनार्दन की समस्याओं को समाधान करवाना है और मैं उसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

देहरा_की_बेटी_रशिन_शर्मा जल्द राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर दिखेगाी

Image
  न्यूजहंट हिमाचल। देहरा           रशिन शर्मा आप सबका जाना पहचाना चेहरा और हिमाचल प्रदेश की मॉडलिंग इंडस्ट्री में उभरता हुआ नाम को मिला राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन में बॉलीवुड स्टार पंकज बैरी, राजू खैर, उपासना सिंह , तेज सपरु, किरन कुमार के साथ काम करने का मौका         रशिन शर्मा जोकि देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और बहुत सारे मॉडलिंग के खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, इसी के साथ मिस भारत 2023 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं ,  भारत विकास परिषद और सेवा हमारा सौभाग्य (NGO) की ब्रांड एंबेसडर हैं। उनको आजकल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में की वादियों में राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के धारावाहिक के लिए शूट करते हुए देखा जा रहा है । जिला कांगड़ा की बात करें, तो जिला कांगड़ा का नाम रशिन शर्मा ने पूरे हिमाचल प्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश के बाहर भी रोशन किया है । धारावाहिक के बारे में बता दे की जल्द यह धारावाहिक सभी दर्शकों के लिए राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और दर्शक इस धारावाहिक को नेशनल चैनल पर देख सकते ह...

*देहरा की जनता मेरी पूंजी: होशियार सिंह*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। देहरा *अब जनता उपचुनाव में देगी कांग्रेस को झटका* *कांग्रेस हो चुकी है 4 लोकसभा चुनाव की परीक्षा में फेल*  *देहरा/धर्मशाला:* भारतीय जनता पार्टी के देहरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है। होशियार सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 3 की 3 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है, जिसके कारण सुख की सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए हैं कि अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। स्वयं को राजनीति का बड़ा खिलाड़ी कहने वाले मुख्यमंत्री को यह आभास हो गया है कि आज भी वह छात्र राजनीति के इलावा कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि 16 महीने की निक्कमी एवं अस्थिर सरकार जिन्हें हवाई बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता। प्रदेश के मुख्यमंत्री जान गए है कि अब हिमाचल की जनता जान गई है और बार-बार उनके झूठे वादों में नहीं फसने वाली, जिसके का...

*प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को ठुकराया, भाजपा को दिया समर्थन : संजीव शर्मा*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। देहरा *लोक सभा चुनाव से भाजपा के सांसदों और उपचुनाव से बढ़ी विधायकों की संख्या* *देहरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही* *चंबा में आईबी के एएसआई की हत्या चिंतनीय, लॉ एंड ऑर्डर सम्भाले सरकार* *देहरा/धर्मशाला :* भाजपा संगठनआत्मक ज़िला देहरा के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है और भाजपा को भारी जनसमर्थन दिया है। यह सुक्खू सरकार को नकारने जैसा है। प्रदेश के लोगों ने सरकार की नाकामी के चलते कांग्रेस को नकार दिया। 68 में से 61 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दी। प्रदेश के ज़्यादातर मंत्री और सीपीएस तो अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछड़े ही साथ ही मुख्यमंत्री की अपनी सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सहयोग स्नेह देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार जताया। संजीव शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीटों में भारी वृद्धि हुई। लोकसभा में कांग्रेस से एक सीट तो विधान सभा में कांग्रेस से दो सीट ली। ...

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बीडीओ कार्यालय के सभागार में 27 जून से 29 जून तक प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  जिला आपदा प्रबंधन द्वारा 4 पंचायतों से 60 वॉलिंटियर को दिया जाएगा प्रशिक्षण 25 जून 2024 गोहर  मानसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन मंडी के द्वारा प्रत्येक पंचायत से वाॅलिंटियर तैयार करने हेतु व उन वाॅलिंटियर को आपदा के दौरान उनके कार्यों के प्रति जानकारी, प्रशिक्षण के लिए बीडीओ कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।  इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि आने वाले मॉनसून सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा वॉलिंटियर तैयार करने हेतु बीडीओ कार्यालय के सभागार में 27 जून से 29 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर किया जा रहा है ।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष उपमंडल गोहर के ग्राम पंचायतों से वॉलिंटियर तैयार किए जाएंगे जिसमें ग्राम पंचायत काशन, नाण्डी, कोटला खनूला व मौवीसेरी से कुल 60 वाॅलिंटियर तैयार किए जाएंगे ताकि वॉलिंटियर को किसी भी प्रकार की आपदा से नि...

पहाड़ों की गोद डलहौजी में भांगड़ा, झूमर, डुंडास कार्यशाला शुरू - जैकब

Image
न्यूजहंट हिमाचल।डलहजी  लोक सांस्कृतिक पीर (रजि.) गुरदासपुर द्वारा आज छह दिवसीय भांगड़ा, डुंडास, झूमर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। पूरी जानकारी देते हुए भांगड़ा कोच जैकब मसीह तेजा ने बताया कि बहुत ही खूबसूरत माहौल में टीम के केवल 16 सदस्यों ने अपने लोक नृत्य भांगड़ा झुम्मर और डूंडास कार्यशाला की शुरुआत की, पहले दिन डलहौजी के श्री हरीश महाजन जी मुख्य अतिथि (शेरे पंजाब ढाबा) रहे। उनके सामने बच्चों ने अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया।  अपने भाषण में बोलते हुए हरीश जी ने बच्चों से कहा कि उन्हें हमेशा अपने प्राचीन लोक नृत्यों से जुड़े रहना चाहिए। यहीं हमें अपनी विरासत और अपने राज्य के बारे में पता चलता है। इस समय देविंदर शर्मा मैनेजर यूथ हॉस्टल डलहौजी के प्रबंधक जगिंदर शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रीन वैली में बच्चों के पहुंचने पर उनका स्वागत भी किया। गुरदासपुर पंजाब टीम में कोच जैकब मसीह तेजा, राजन सोहाता, कनव आनंद,एकमदीप,सिमरनजीत सिंह, नितिन सिंह जांजुआ, गुरशांत सिंह, करणबीर सिंह, हरनूर शर्मा, जसनूर सिंह, नवराजवीर सिंह,मनदीप सिंह मान,स्नोवर,मनमीत सिंह, लवप्रीत सिंह,और...

हर्ष महाजन अपने षड्यंत्र में पूरी तरह असफल होने के उपरांत फ्रस्ट्रेशन में अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकियां देने पर उतर आए हैं।

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिरा कर बी जे पी के नेताओं को भाजपा सरकार बनबाने का झांसा दे कर राज्य सभा का टिकट मैनेज करने वाले हर्ष महाजन अपने षड्यंत्र में पूरी तरह असफल होने के उपरांत फ्रस्ट्रेशन में अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकियां देने पर उतर आए हैं।  प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रदेश प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा.......... कि हर्ष महाजन दलबदलुओं के सरगना हैं और उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनने के लिए जय राम ठाकुर तथा जे पी नड्डा के साथ मिलकर सरकार को गिराने का जो खेल खेला छः उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने उसका उनको मुंह तोड़ जबाब दिया है।कौशल ने कहा कि हर्ष महाजन सत्ता के सौदागर हैं परंतु उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि सरकारों को तोड़ने और गिराने का दौर अब समाप्त हो चुका है,राष्ट्रपति शासन लगना तो दूर अब सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को कोई दुष्ट आत्मा छू भी नहीं सकती क्यूंकि देश में अब तानाशाही का अंत हो चुका है तथा मोदी के नेतृव जहां केंद्र में बेसाखिओं के सहारे चलने वाली कमज़ोर सरकार गठ...

कहां गई सुक्खू सरकार की स्टार्टअप योजना, आठ महीनों में कितने लोगों को मिला लाभ : राकेश जमवाल

Image
न्यूजहंट हिमाचल। देहरा *स्वावलंबन योजना बंद कर युवाओं को दिया धोखा, स्वीकृत प्रोजैक्ट्स का बजट रोका*  *रोज़गार देने के नाम सत्ता में आई कांग्रेस, लेकिन रोज़गार के रास्ते बंद कर रही है सरकार* *सिर्फ़ मित्रों व पत्नी के भले के लिए काम कर रही है सुक्खू सरकार*  *देहरा/धर्मशाला:*  हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता, देहरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संजोयक तथा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जमवाल ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि सुक्खू सरकार की स्टार्टअप योजना का क्या हुआ? इस योजना का लाभ कब से प्रदेश के युवाओं को मिलना शुरू होगा। चुनाव के समय कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फण्ड का प्रबंध करेगी। जिससे युवा अपने लिए रोज़गार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोज़गार भी देंगे। कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके लिए चुनाव से पूर्व ही युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे। चुनाव के एक साल तक सरकार इस फण्ड के नाम पर ख़ामोश रही। गत नवंबर माह में सरकार ने इस योजना के प्...

लोकतंत्र की दुहाई न दे कांग्रेस, आपातकाल को न भूलें

Image
न्यूजहंट हिमाचल। डेस्क  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, आपातकाल को न भूलें कांग्रेस नेता  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले दिनों हुए चुनाव में संविधान की किताब उठाकर घूमती रही, समाज और देश को बरगलाती रही कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, तो संविधान बदलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही थी कि एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे, जबकि वास्तविकता यह है कि 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार ने 50 से अधिक बार संविधान संशोधन के नाम पर संविधान की मुख्य धाराओं को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मूल भावना को समाप्त किया, जिसका दुष्परिणाम पूरा देश भुगत रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा डा. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में जो संविधान बना था, वह भारत के दूरगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बनाया गया था, लेकिन कांग्रेस की पूर्ववत सरकारों ने वोट के लालच में और अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए, अपनी कुर्सी को बचाने के लिए संविधान को अनेक बार खंडित किया। 25 जून, 1975 का दिन उसी प्रकार का काला दिन है...

*Himachal By-Election: प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। डेस्क  मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि नामांकन वापसी के बाद मैदान में बचे प्रत्याशी प्रचार के दौरान जो खर्च करेंगे उसका हिसाब निर्वाचन विभाग को देना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी 40 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन विभाग प्रचार के दौरान होने वाले सभी तरह के लेन-देन पर नजर रखेगा। कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग के तय नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। मनीष गर्ग ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा और जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, वहां शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यह नियम मतगणना के दौरान भी जारी होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को प्रलोभन दिया जाता है, तो इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग से की जा सकती है। सभी मतदाताओं के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचानपत्र लाना अनिवार्य है। फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र न होने की सूरत में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा सकता है, जबकि ...

छेेड़छाड़ के मामले बढ़े, अभिभावक डरे

Image
न्यूजहंट हिमाचल। डेस्क  प्रदेश में दो हफ्ते में तीन घटनाएं आने से डरे अभिभावक प्रदेश के स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि ज्यादातार मामलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक ही दोषी पाए गए हैं। स्कूलों में छेड़छाड़ के मामलों पर शिकायत निवारण कमेटियां बनी है, लेकिन उसके बाद भी शिक्षक इन मामलों में दोषी पाए जा रहे हैं। ऐसे में अब अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने का डर सताने लगा है। हिमाचल की बात की जाए तो पिछले दो सप्ताह में एक के बाद एक तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें छेड़छाड़ के आरोप सीधे तौर पर शिक्षक पर ही लगे हैं। इसमें कांगड़ा जिला के जवाली में भी एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं, 19 जून को चौपाल के एक स्कूल में 11 छात्राओं से छेडछ़ाड का मामला सामने आया था, जिसमें प्राइमरी से हाई स्कूल तक की छात्राओं ने स्कूल के साथ ही लगती दुकान के दुकानदार पर छेड़छाड़ की शिकायत की थी जिसके बाद ये मामले सामने आया था। इसके अलावा एक अन्य मामले में 21 जून को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र क...