सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ का लाभ देने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं प्राइवेट बैंक
न्यूजहंट हिमाचल। बिलासपुर बिलासपुर 28 जून 2024 बिलासपुर जिला में सभी प्रमुख प्राइवेट बैंक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जोकि आम लोगों को सस्ती दरों में इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है। इन योजनाओं के अंतर्गत लोगो को लाभ देने में क्यों फिसड्डी साबित हो रहे हैं। यह सवाल अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने आज बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से पूछा। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों की तुलना में गैर सरकारी बैंक केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत बहुत कम खाता खोल रहे हैं। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली तिमाही के बैठक से पहले केंद्र सरकार की सभी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। ताकि प्राइव...