बैंक सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए

 
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला 
*** उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 

शिमला 28 जून - उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बैंकों से जोड़ने और उन्हें उदारता के साथ ऋण उपलब्ध करने की दिशा में कार्य करें। इससे आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही लोगों को सिबिल स्कोर सही करने के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन करें।

यह बात उन्होंने जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा एवं सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता में बचत भवन में शुक्रवार को करते हुए कही।

इस त्रैमासिक बैठक में जिला में बैंकों के माध्यम से लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समीक्षा की गयी और उपायुक्त द्वारा बैंकों को उचित निर्देश भी दिए गए।

उपायुक्त ने बैठक में जिला के बैंकों को निर्देश दिए है उन लाभार्थियों जिन्होने लोन और प्रशिक्षण के माध्यम से अपना स्वरोज़गार स्थापित कर अच्छी आजीविका अर्जित करना शुरू किया हो, उनके लिए मंच तैयार किया जाएगा ताकि अन्य लोगों के लिए उनका अनुभव मददगार साबित हो सके। वहीं जिला में होम स्टे, ट्रेकिंग और टूरिस्ट गाइड से जुड़े लोगों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए आदेश दिए गए।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने कहा कि बैंकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए बैंक अधिक कार्य करे व लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें पर्याप्त सहयोग उपलब्ध करवाएं और आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप समय पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिला में 2 लाख 7 हजार 178 खाते 31 मार्च, 2024 तक खोले गए है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 3 लाख 12 हजार 935 लाभार्थी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 लाख 32 हजार 483 लाभार्थी है और अटल पेंशन योजना के तहत 62693 लाभार्थी पंजीकृत है। जिला के 309 स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग सुविधा के साथ जोड़ा गया है, जिन्हें 7.52 करोड़ रुपए क्रेडिट किए गए है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 547 लोन स्वीकृत हुए है इनमें 110.93 लाख रुपए वितरित किए गए हैं। इस तिमाही में जमा ऋण अनुपात 43.99 फीसदी से बढ़कर 44.09 फीसदी हुआ है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में इस तिमाही 10.3 फीसदी वृद्धि हुई है। इसके अलावा शिक्षा ऋण में 2.46 फीसदी वृद्धि और गृह ऋण में 12.70 फीसदी वृद्धि हुई है। मशोबरा खंड में इस तिमाही सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की है।

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक भीमा दत्ता ने बताया कि जिला में इस अवधि के दौरान 709 वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। बैंकों द्वारा आने वाले समय में लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचाया जा सके।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्रीय पेंशन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर जिला के सभी अग्रणी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं