देहरा_की_बेटी_रशिन_शर्मा जल्द राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर दिखेगाी
न्यूजहंट हिमाचल। देहरा
रशिन शर्मा आप सबका जाना पहचाना चेहरा और हिमाचल प्रदेश की मॉडलिंग इंडस्ट्री में उभरता हुआ नाम को मिला राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन में बॉलीवुड स्टार पंकज बैरी, राजू खैर, उपासना सिंह , तेज सपरु, किरन कुमार के साथ काम करने का मौका
रशिन शर्मा जोकि देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और बहुत सारे मॉडलिंग के खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, इसी के साथ मिस भारत 2023 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं ,
भारत विकास परिषद और सेवा हमारा सौभाग्य (NGO) की ब्रांड एंबेसडर हैं।
उनको आजकल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में की वादियों में राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के धारावाहिक के लिए शूट करते हुए देखा जा रहा है ।
जिला कांगड़ा की बात करें, तो जिला कांगड़ा का नाम रशिन शर्मा ने पूरे हिमाचल प्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश के बाहर भी रोशन किया है ।
धारावाहिक के बारे में बता दे की जल्द यह धारावाहिक सभी दर्शकों के लिए राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और दर्शक इस धारावाहिक को नेशनल चैनल पर देख सकते हैं।
इस बारे में जब मॉडल रशिन शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर इस अवसर को पाकर बह बेहद प्रसन्नित महसूस कर रही है और इसका सारा श्रेय वह अपनी माता जी को देती है जो हमेशा उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करती है।