सुंदरनगर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर
नशे से दूर रहने के लिए युवाओं व बच्चों को किया जागरूक
सुंदरनगर, 26 जून 2024।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर एडवांस टेक्नोलॉजी संस्थान पुंघ के युवाओं व बच्चों को तंबाकू गुटखा व नशीले पदार्थ के सेवन के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के युवाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई।
तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर धर्मशीला ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 26 जून को दुनिया भर में लोग नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के उपयोग के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने संस्थान के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरुक करते हुए कहा कि दुनिया भर में नशीली दवाओं का दुरुपयोग स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशे की बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। इसलिए नशे से दूर रहें और खुद की जागरूकता के साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।