करसोग में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
न्यूजहंट हिमाचल।करसोग
छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और कविताओं के माध्यम से नशे से दूर रहने का दिया संदेश
सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से होने वाले नुकसान व नशे से बचने के प्रति जागरूक किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित इस जागरूकता शिविर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, कविता और भाषण इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत प्रदेश भर में नशा निवारण से सम्बंधित अनेक गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। नशा करने वाला व्यक्ति ना केवल अपना बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों का जीवन भी प्रभावित करता है। नशा व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बचों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना चाहिए और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा ताकि वे देश और प्रदेश के विकस में अपना योगदान दे सकें ।