राजकीय आईटीआई जोगिंदर नगर में मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने किया 43 उम्मीदवारों का चयन
न्यूजहंट हिमाचल। जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर, 26 जून - राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर में आज प्रशिक्षुओ के लिए मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 43 उम्मीदवारों का चयन हुआ। चयन हुए उम्मीदवार जुलाई व अगस्त में जीएमपी टेक्निकल सोलुशन्स प्राइवेट लिमिटेड व एमटी ऑटोग्राफ कंपनी में उपस्थिति देंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि आज आईटीआई जोगिंदर नगर में मार्ग प्लेसमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस साक्षात्कार किया गया। जिसमें फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, एमएमवी, ट्रेक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिप्लोमा मैकेनिकल तथा अन्य ट्रेड में पास हुए 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से कुल 43 उम्मीदवारों का चयन हुआ। चयनित हुए कुछ उम्मीदवार जुलाई में तथा कुछ उम्मीदवार 1 अगस्त को जीएमपी टेक्निकल सोलुशन्स प्राइवेट लिमिटेड व एमटी ऑटोग्राफ कंपनी में उपस्थिति देंगे। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को कंपनी प्रतिमाह 23 हज़ार रूपये वेतन के अलावा कैंटीन सुविधा ड्रेस और सेफ्टी जूते भी प्रदान करेगी।
इस दौरान आईटीआई कि प्रधानाचार्य के अलावा प्लेसमेंट अधिकारी लव कुमार, मुलराज व महेश कुमार के साथ कंपनी के आये अधिकारी भी शामिल रहे।