भारतीय_जनता_पार्टी_के युवा नेता शुभम कपूर ने जिला उपायुक्त हेमराज बैरव के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन सोपा
न्यूजहंट हिमाचल। बैजनाथ
उन्होंने प्रधानमंत्री से बाबा सिद्ध बालक नाथ के मंदिर तक सड़क मार्ग का निर्माण करने का ज्ञापन सौंपा।
कपूर ने कहा अगर सक निर्माण होता है तो स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और पर्यटन के दृष्टि से बढ़ावा मिलेगा।
शुभम कपूर ने राष्ट्रीय मार्ग पालमपुर और बैजनाथ में आवारा पशु की जो समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उस पर कार्रवाई करने की मांग की
उन्होंने ग्राम पंचायत की जन समस्याओं से उपायुक्त महोदय को अवगत करवाया।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शुभम कपूर ने कहा की जिला उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जन समस्याओं का निपटारा करेंगे।
मेरा परम धर्म जनता जनार्दन की समस्याओं को समाधान करवाना है और मैं उसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।