चुराग में जल भराव की समस्या का तुरंत करे समाधान
न्यूजहंट हिमाचल।मंडी
एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश
प्राकृतिक आपदा और स्वच्छता से संबन्धित विशेष बैठक का आयोजन उप मंडलाधिकारी (ना.) करसोग राजकुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत चुराग कार्यालय में किया गया।
बैठक में लोगों ने गत दिन हुई बरसात की प्रथम बारिश से हुए जल भराव और घरों में पानी जाने की समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन घरों के लिए खतरे की आशंका है वहां पर मिटटी के कटाव को रोकने के लिए व्यवस्था की जाये और साथ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को इन परिवारों को तरपाल देने के लिए मौका करने के निर्देश दिए तथा लोगों को मौका पर जा कर बताया गया कि इन तरपाल को घर के आगे बिछा दें ताकि मिटटी का कटाव को रोका जा सके।
बैठक में व्यापार मंडल चुराग ने भी बाजार से निकलने वाले कचरे की समस्या एसडीएम के समक्ष रखी। इस समस्या के समाधान के संबंध मे एसडीएम ने कहा कि विकास खंड चुराग में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 16 लाख रूपये प्राप्त हुए है और इसके समाधान के लिए नागडा मुहाल में 01-10- 00 बीघा जमीन चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कचरा प्रबंधन प्लांट इस भूमि पर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सूखे कचरे को एकत्र करके और छंटाई करके प्लास्टिक को सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जाये। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि तुरंत अपनी बैठक में सफाई शुल्क निर्धारित करके प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किया जाये। उन्होंने व्यापार मंडल को भी निर्देश दिए कि आप ग्राम पंचायत का पूर्ण सहयोग करें तथा व्यापारियों की सूचि ग्राम पंचायत को 5 दिन के भीतर भीतर दें और शुल्क एकत्रीकरण में पंचायत का सहयोग करें ।
लोगों द्वारा यातायात की समस्या को भी एसडीएम के समक्ष रखा गया। जिसका उचित समाधान करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।
एसडीएम ने टैक्सी चालकों की समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के पास जो जगह है वहां से मलवे को हटवाया जाये और वहां टैक्सियों के खड़े करने के लिए जगह चिन्हित की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम ने लोगों को बरसात के समय होने वाले नुक्सान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि उप मंडल करसोग में दिन रात कार्य करने वाले एक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। आपदा के समय नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 01907-222236 पर संपर्क स्थापित कर सूचना दी सकती है ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात के समय लोग सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत की प्रधान संतोष शर्मा, उप प्रधान चेतन शर्मा तथा व्यापार मंडल चुराग के अध्यक्ष धर्म पाल शर्मा, हितेश शर्मा, सूर्य गौतम, सोम दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।