पहाड़ों की गोद डलहौजी में भांगड़ा, झूमर, डुंडास कार्यशाला शुरू - जैकब
न्यूजहंट हिमाचल।डलहजी
लोक सांस्कृतिक पीर (रजि.) गुरदासपुर द्वारा आज छह दिवसीय भांगड़ा, डुंडास, झूमर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। पूरी जानकारी देते हुए भांगड़ा कोच जैकब मसीह तेजा ने बताया कि बहुत ही खूबसूरत माहौल में टीम के केवल 16 सदस्यों ने अपने लोक नृत्य भांगड़ा झुम्मर और डूंडास कार्यशाला की शुरुआत की, पहले दिन डलहौजी के श्री हरीश महाजन जी मुख्य अतिथि (शेरे पंजाब ढाबा) रहे। उनके सामने बच्चों ने अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
अपने भाषण में बोलते हुए हरीश जी ने बच्चों से कहा कि उन्हें हमेशा अपने प्राचीन लोक नृत्यों से जुड़े रहना चाहिए। यहीं हमें अपनी विरासत और अपने राज्य के बारे में पता चलता है। इस समय देविंदर शर्मा मैनेजर यूथ हॉस्टल डलहौजी के प्रबंधक जगिंदर शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रीन वैली में बच्चों के पहुंचने पर उनका स्वागत भी किया। गुरदासपुर पंजाब टीम में कोच जैकब मसीह तेजा, राजन सोहाता, कनव आनंद,एकमदीप,सिमरनजीत सिंह, नितिन सिंह जांजुआ, गुरशांत सिंह, करणबीर सिंह, हरनूर शर्मा, जसनूर सिंह, नवराजवीर सिंह,मनदीप सिंह मान,स्नोवर,मनमीत सिंह, लवप्रीत सिंह,और कार्तिक आए।