बिलासपुर में मानसून संबंधी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन, डीसी के निर्देश आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी

न्यूजहंट हिमाचल। बिलासपुर 

प्रोजेक्ट भीष्म के तहत आपदा से निपटने के लिए बिलासपुर एम्स को मिलेगा आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री

बिलासपुर 26 जून 2024

जिला बिलासपुर में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत दक्षिण-पश्चिम मानसून संबंधी तैयारियों को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की।
 बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे मॉनसून सीजन के दृष्टिगत सभी विभाग आपस में उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत हर विभाग एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगा जो आपदा के समय 24 घंटे सूचना के लिए फोन पर उपलब्ध रहेगा।

 बैठक में एम्स बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट भीष्म के अंतर्गत प्रदेश में आपदा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए बिलासपुर एम्स को आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट भीष्म के तहत विश्व का पहला आपदा अस्पताल तैयार किया है जो पूरी तरह स्वदेशी है। कहीं भी आपदा होने पर इस अस्पताल को महज आठ मिनट में तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकता है। लगभग 720 किलो के 36 बॉक्स में इसका सारा सामान आ जाता है, जिसे हेलिकॉप्टर से नीचे फेंकने पर भी बॉक्स नहीं टूटते हैं और न ही पानी का असर होता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल आरोग्य मैत्री मिलने से किसी भी बड़े आपदा के समय घटनास्थल पर ही अस्पताल को खड़ा करके लोगों को बचाया जा सकता है इस अस्पताल में एक साथ 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है। यह एक ऐसा आपदा अस्पताल है, इसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर एक्सरे और रक्त नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला और वेंटिलेटर तक शामिल हैं। 
इस पर उपायुक्त बिलासपुर में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट के मिलने से बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स अस्पताल ने आपदा से निपटने के लिए अलग से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया है जो कि आपदा के दौरान लोगों को समय पर इलाज के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसके अतिरिक्त एम्स अस्पताल का कंट्रोल रूम अब जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ जाएगा और किसी भी प्रकार के आपदा के समय सीधे जानकारी सांझा किया जा सकेगा ताकि किसी भी आपदा के समय एम्स अस्पताल समय पर अपनी तैयारी पूरी कर सकेगा।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और जिला के नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को एमसी क्षेत्रों में बंद नालियों की निकासी का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि मॉनसून के दौरान किसी प्रकार दिक्कत न हो।
उन्होंने बिजली बोर्ड, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ क्षेत्र में बरसात की तैयारियों के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करें ताकि आवश्यकता के समय प्रभावित क्षेत्र में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जल जनित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का स्टॉक सभी चिकित्सा संस्थानों में समुचित मात्रा में रखें। मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि लोगों को जल जनित होने वाले रोगों के बारे जागरूक करने के लिए पम्फलेटस बनाएं और आशा वर्करों के माध्यम से घर-घर तक इन पम्फलेटस को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
 जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों तथा जल भण्डारण टैंकों की साफ-सफाई तथा सभी पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेयजल नमूनों की भी समय-समय पर जांच करें ताकि जलजनित विषाणुओं का पता लगाया जा सके।
 उन्होंने नगर परिषद बिलासपुर में वर्षा जल के समुचित निकासी के लिए नालियों तथा नालों की साफ-सफाई के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों को भी तैयार रखें। 
उपायुक्त में सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पुरी की जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारियों को आपदा से पूर्व की सभी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी वार्निंग सिस्टम को जरूर जांच लें।

बैठक में उपमंडल अधिकारी अभिषेक गर्ग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं