हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं

न्यूजहंट हिमाचल। धर्मशाला 
हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि , यदि 15 जुलाई तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो 15 जुलाई के बाद प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन आरंभ कर दिया जाएगा , जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन और प्रदेश सरकार की होगी अपना पूरा जीवन निगम को दे चुके अब समस्त कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक बन चुके हैं और इस उम्र में आंदोलन करना स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है , यदि इस दौरान कल्याण मंच के किसी पदाधिकारी है सदस्य की सेहत खराब होती है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी ‌ निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार की होगी ।
कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी सहित वरिष्ठ नेताओं रूपचंद शर्मा, चमन लाल पुंडीर, बृज ठाकुर, रजनेश कुमार शर्मा , मधुसूदन , श्याम सिंह , कृपाल पठानियां, सुमित कटोच , संसार पठानियां, जोगिंदर , निर्मल और प्रीतम सहित करीब दो दर्जन नेताओं ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि , हिमाचल प्रदेश में यातायात का एकमात्र साधन जो की दिन-रात जनता की सेवा में लगा हुआ है । सर्दी - गर्मी , बरसात , होली और दिवाली सब कुछ भुलाकर मात्र सजग - साधना - सविनय - सेवा के नारे के अंतर्गत सेवा में लगा हुआ है। 
   इन मसलों को लेकर कल्याण मंच ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय परिवहन मंत्री जी को कई बार अवगत करवा दिया है ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है