Posts

Showing posts from September, 2023

चौगान पंचायत में लोक सेवा केंद्र का सीपीएस ने किया शिलान्यास

Image
चौगान पंचायत में लोक सेवा केंद्र का सीपीएस ने किया शिलान्यास    सामुदायिक भवन के लंबित कार्य को पूरा करने के लिए तीन लाख स्वीकृत   बैजनाथ, 30 सितंबर। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शनिवार को विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान में पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक सेवा केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीपीएस ने कहा कि लोक सेवा केंद्रांें के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी इस के लिए लोक मित्र केंद्रों को सुदृढ़ भी किया जा रहा है।    मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं तथा पर्यटन को विकसित करने के लिए भी विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से बीड़ बिलिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग को देश की पैराग्लाइडिंग राजधानी के रूप में जाना जाता है।    उन्होंने कहा कि आदर्श उड़ान परिस्थितियों और सुन्दर परिदृश्यों के कारण यह क्षेत्र विश्वभर के पैराग्...

महात्मा गांधी जयंती पर धर्मशाला में निकाली जाएगी प्रभात फेरी

Image
महात्मा गांधी जयंती पर धर्मशाला में निकाली जाएगी प्रभात फेरी   धर्मशाला 30 सितम्बर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः छह बजे कचहरी अड्डा हनुमान मंदिर के पास से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें अधिकारीगण, स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक संस्थाएं व शिक्षण संस्थानों के बच्चे भाग लेंगे। यह प्रभात फेरी भजन मंडलियों के साथ पोस्ट आफिस, हॉस्पीटल रोड, नगर निगम कार्यालय से होते हुए गांधी वाटिका तक पहुंचेगी। गांधी वाटिका में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित करेंगे। प्रभातफेरी के उपरांत गांधी वाटिका में सर्वधर्म प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सभी शहरवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होने का भी आग्रह किया।

सात वर्षीय शिवांग ने अपने जन्म दिन पर आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक

Image
सात वर्षीय शिवांग ने अपने जन्म दिन पर आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक    बच्चे भी आपदा प्रभावितों की तकलीफ कम करने में दे रहे योगदान : डीसी   धर्मशाला, 30 सितंबर। धर्मशाला उपमंडल के सराह के सात वर्षीय शिवांग शर्मा ने आज यहां उपायुक्त डा निपुण जिंदल को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट कर 3926 रुपये का योगदान दिया। शिवांग शर्मा सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्वबाड़ी में दूसरी कक्षा का छात्र है। शिवांग के पिता रणधीर सिंह तथा माता स्मृति नरयाल ने बताया कि आज उसका जन्म दिन भी था तथा स्वप्रेरणा से उसने आपदा राहत कोष में वर्ष भर अपनी गुल्लक में इकट्ठे किए पैसे देने का निर्णय लिया था।  उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में अपना योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवांग का यह प्रयास हिमाचल के लोगों की जीवटता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है और समस्त समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।

बड़ोई जद्रांगल मैं पोषण भी पढ़ाई भी, कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Image
ग्राम पंचायत पदर चामुंडा में बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया  नगरोटा बगवां बाल विकास परियोजना अधिकारी के व्रत चामुंडा में पोषण माह के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय बड़ोई जद्रांगल मैं पोषण भी पढ़ाई भी, कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें व्रत पर्यवेक्षिका सीमा देवी बच्चों को श्री अन्न के अंतर्गत मोटे अनाज में पोषक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई  सभी बच्चों को जागरूक किया गया तथा स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में बताया गया और बच्चों को फास्ट फूड, जंक फूड, पैक्ड फूड्स जैसे पीजा, बर्गर, चोमिन, मोमो , ब्रेड,चिप्स इत्यादि अन्य खाने वाली चीजों से बचने की सलाह दी गई,  इस शिविर में स्कूल प्रधानाचार्य अवस्थी अन्य अध्यापक गण ,ग्राम पंचायत पदर प्रधान इन्दु रानी, उप प्रधान बॉबी गोस्वामी, वार्ड पंच सुलोचना देवी, जगदीश चंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी, रोजी डोगरा, प्रेमलता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की पंचायतों को एक साथ दिलाए 24 काम 45 लाख रुपए होंगे खर्च ।

Image
सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की पंचायतों को एक साथ दिलाए 24 काम 45 लाख रुपए होंगे खर्च ।  शहर के साथ गांवों में रास्ते, सुरक्षा दीवारों व पुलियों का नेटवर्क और होगा मजबूत, बरसाती नुकसान की भरपाई करने में सहन नहीं होगी कोताही : सुधीर शर्मा जल्द ही अन्य कार्य मंजूर करके जनता को किए जाएंगे समर्पित धर्मशाला। हिमाचल में आई आपदा का साइलेंट रहकर तगड़ा प्रबंधन करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने धर्मशाला हलके विभिन्न स्थानों के लिए एक साथ 24 कामों का बजट मंजूर करवा दिया है। लाखों रुपए का बजट मंजूर होने के बाद यह पैसा रास्ते, सुरक्षा दीवारों व पुलियों का नेटवर्क मजबूत करने पर खर्च होगा। जनता ही जनार्दन के अपने स्लोगन को साकार करते हुए सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में जारी बयान में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ताजा मंजूर कार्यों में मंदल पंचायत में महिंद्र सिंह व अन्य की जमीन के पास गांव भड़वाल में 1.5 लाख से रास्ता बनाया जाएगा। मंदल पंचायत में ही इंद्रजीत के घर से जोगिंद्र सिंह व अन्य की जमीन तक गांव भड़वाल में 2.5 लाख से रास्ता बनेगा। उन्होंने बताया कि बरवा...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सरकार द्वारा शहरी निकायों से 76 करोड़ रुपया वापिस मांगे जाने के निर्णय की कड़ी निंदा की है।

Image
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सरकार द्वारा शहरी निकायों से 76 करोड़ रुपया वापिस मांगे जाने के निर्णय की कड़ी निंदा की है। एक तरफ सरकार खुद मान रही है कि प्रदेश में हर क्षेत्र में आपदा का प्रकोप हुआ है और उस से उभरने के लिए चाहे स्थानीय निकाय हो या फिर पंचायती राज संस्थाएं , इनको बरसात के प्रभाव से उभारने के लिए धन की आवश्यकता है और दूसरी तरफ पैसा वापस मांगने का निर्णय लिया जा रहा है जो कि जनहित विरोधी है। सरकार को शहरी निकायों के ऊपर वित्तीय शिकंजा नहीं कसना चाहिए बल्कि उनकी और अधिक आर्थिक सहायता करनी चाहिए ताकि स्थानीय स्तर पर हुए नुकसान की भरपाई हो सके। सरकार ने प्रदेश के पांच नगर निगमों 29 नगर परिषदों और 26 नगर पंचायतों से जो 76.82 करोड़ रुपए की राशि वापस जमा करने का आदेश दिया है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए। यदि सरकार कोई नया नियम बनाकर के शहरी निकायों को वार्षिक ग्रांट देना चाहती है तो उसे भविष्य में लागू किया जाना चाहिए था ना कि वर्तमान में आवंटित राशि को वापस लेना चाहिए था। सरकार के इस फैसले से राजनीतिक बू आ रही है क्योंकि प्रदेश में अधिकतर नगर पर...

राजस्व अधिनियम के विरोध में उतरे पटवारी-कानूनगो

Image
*राजस्व अधिनियम के विरोध में उतरे पटवारी-कानूनगो* कांगड़ा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा ज्ञापन, समय सीमा से सहमत नहीं महासंघ  कांगड़ा - संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई कांगड़ा की ओर से गुरुवार को तहसीलदार कांगड़ा मोहित रत्तन के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा। इसमें महासंघ की ओर से संशोधित राजस्व अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुए आग्रह किया है कि इस संशोधन के माध्यम से राजस्व कार्यों को निपटाए जाने के लिए बनाई गई समय सीमा से महासंघ सहमत नहीं है |   लोगों को समय पर सुविधा मिले इसका महासंघ स्वागत करता है, मगर यह केवल कानून बनाने से नहीं होगा अपितु धरातल पर आवश्यक सुधार करने होगा । वर्तमान समय में पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार व तहसीलदार स्तर तक के लगभग 25 से 70 % पद खाली चल रहे हैं | इसके अलावा पटवारी, कानूनगो को अपने राजस्व कार्य करने का तो समय ही नहीं मिल पाता |  हर रोज विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट, फ़ोन द्वारा विभिन्न -2 सूचनाओं को तैयार करके भेजना, पीएम किसान सम्मान से जुड़े काम, स्वामित्...

चामुंडा मंदिर में चल रहे काम में तेजी लाएं अधिकारी : सुधीर शर्मा

Image
चामुंडा मंदिर में चल रहे काम में तेजी लाएं अधिकारी : सुधीर शर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने मीटिंग में दिए निर्देश, जल्द मिलेगा शक्तिपीठ को नया लुक तंगरोटी गांव में गणपति विसर्जन में भी की विधायक सुधीर शर्मा ने शिरकत धर्मशाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिग्गज कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा का एक और बड़ा प्रोजेक्ट धर्मशाला व पूरे देश की जनता के नाम समर्पित होने जा रहा है। शक्तिपीठ चामुंडा नंदिकेश्वर धाम का गर्भ गृह भवन जल्द नए रंग-रूप में नजर आएगा। मंदिर में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सुधीर शर्मा ने गुरुवार को यहां अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। सुधीर शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा और ज्वालामुखी मंदिर की तरह अब चामुंडा देवी मंदिर भी तीन गुंबदों वाला होगा। एनआईटी हमीरपुर ने चामुंडा मंदिरा का संरचनात्मक डिजाइन तैयार किया है, जिसके आधार पर निर्माण कार्य किया जाएगा। मंदिर में बनने वाले तीनों गुंबदों का आकार एक-दूसरे से अलग होगा। चामुंडा मुख्य मंदिर की करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से तस्वीर...

पानी पीने की योजना दौलतपुर, धमेड़, जलाड़ी, जनयांकड, कुलथी,तकीपुर,घट्टा, चोंधा,समेला गांव में सवा महीने से टूटी हुई योजना को शुरू नही किया जा रहा है

Image
पानी पीने की योजना दौलतपुर, धमेड़, जलाड़ी, जनयांकड, कुलथी,तकीपुर,घट्टा, चोंधा,समेला गांव में सवा महीने से टूटी हुई योजना को शुरू नही किया जा रहा है अगर दस दिन के अंदर पानी की योजना को बहाल नही किया गया तो हम जनता के साथ सड़को पर उतरेंगे जनता पीने के पानी की योजना के बिना बेहाल है परेशान है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने धमेड़ पंचायत के साथ दौलतपुर, जलाड़ी,जनयांकड़,तकीपुर,चौंधा,घट्टा,समेला,तकीपुर का दौरा किया व धमेड़ पंचायत में ओबीसी महिलाओं नोजबानो बजुर्गो ने बताया की यहां की पानी पीने की योजना बंद पड़ी है व बंद हुए सवा महीना हो चुका है इस योजना के उपर 3500 पानी के कनेक्शन है हजारों परिवार इस योजना से जुड़े हैं सवा महीने से योजना बंद पड़ी हुई है                  पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अगर 10 दिन के अंदर इस योजना को चालू नही किया गया तो हमे जनता के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा और हम विभाग का धन्यवाद करते है कि मैने विभाग को गणे...

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल ने कहा कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की भोली भाली जनता से झूठे वायदे और गारंटीया कर सत्ता हथियाई है।

Image
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल ने कहा कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की भोली भाली जनता से झूठे वायदे और गारंटीया कर सत्ता हथियाई है। कांग्रेस सरकार के 10 महीने के कार्यकाल को जनता भलीभांति भांप चुकी है। गारंटीयों को आखिर कब पूरा करेगी। काजल विधानसभा क्षेत्र की ज़मानाबाद, दुगियारी में गणेश चतुर्थी उत्सव समारोह,जन संपर्क अभियान दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा जनता की आवाज उठाना विपक्ष का काम है और उसी कड़ी में भाजपा ने 25 सितंबर को शिमला में विशाल रोष प्रदर्शन कर कुंभकर्णी नींद सोई प्रदेश कांग्रेस सरकार को जगाने का प्रयास किया है। काजल ने कहा प्रदेश सरकार गारंटीयों से भाग रही है। प्रदेश सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि वह चुनावों दौरान की गई गारंटीयों को आखिर कब पूरा करेगी। उन्होंने कहा सनोरा से तियारा तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का टेंडर हो चुका है और स्टोन क्रेशर खुलते ही सड़क की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी। काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की संपर्क सड़क मार्ग को भी स्टोन क्रेशर खुलने के साथ ही...

भगसू टैक्सी यूनियन के द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया

Image
 होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला, एडवेंचर एवम टूर ऑपरेटर एसोसिएशन धर्मशाला,भगसू टैक्सी यूनियन के द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया! जिसमे विदेशी पर्यटको को मिठाई बांटकर आदर सम्मान दिया! टूरिज्म से जुड़े युवा अविनाश थापर ने चेरमैन ऑफ़ एडवेंचर टूर ओपरेटर, होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के एडवाइजर एवम स्टेट कोर्डिनेटर ऑफ़ H P C C सुभाष नेहरिया जी को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया!

भाजपा विधायक पवन काजल, ठाकुर रणवीर सिंह निक्का बोले शिमला के धरना-प्रदर्शन में भाजपा ने उठाई जनता की आवाज

Image
*भाजपा विधायक पवन काजल, ठाकुर रणवीर सिंह निक्का बोले शिमला के धरना-प्रदर्शन में भाजपा ने उठाई जनता की आवाज* *झूठी गारंटियां देकर जनता को ठगने वाली कांग्रेस को दिखाया आइना* *गारंटियों से पीछे भाग रही सरकार, जनता जरूर मांगेगी जवाब* *धर्मशाला* शिमला में भाजपा का धरना प्रदर्शन, जनता से कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों व गारंटियों के खिलाफ था। सरकार के दस माह के कार्यकाल में ही जनता वर्तमान सरकार की कारगुजारियों को भांप चुकी है, ऐसे में भाजपा ने जनता की आवाज बनते हुए शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नूरपुर के विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का ने यह बात बुधवार को जारी संयुक्त प्रेस बयान में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियों के नाम पर जनता से धोखा किया है। जनता अभी से ही सरकार से परेशान है, ऐसे में कांग्रेस को जनता को जवाब देना चाहिए कि जो गारंटियां दी गई थी, उन्हें कब पूरा किया जाएगा। कांग्रेस की झूठी गारंटियों के चलते ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, जबकि अब कांग्रेस सरकार गारंटियों के विषय से भागने क...

वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता

Image
वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा कांगड़ा के मटौर विद्यालय में आयोजित लड़कों की ज़ॉनल लेवल अंडर-19 की वॉलीबॉल ,बैडमिंटन,खो-खो,कबडी इत्यादि खेले हुईं।जिसमें वॉलीबॉल में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां की टीम उपविजेता रही। विशेष रूप से विक्रम,पंकज कुमार,अजय कोटी, राजीव डोगरा, अश्वनी कुमार का सहयोग रहा है जिन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित किया और खेल प्रतियोगिता का अभ्यास करवाया | विद्यालय के सभी अध्यापकों का बच्चों के साथ सहयोग रहा जिसके फलस्वरुप खेल प्रतियोगी विजेता रहे। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने सभी अध्यापकों तथा छात्रों को बधाई दी।

*महिलाएं होंगी सेहतमंद तो परिवार रहेंगे स्वस्थ्य: डीपीओ*

Image
*महिलाएं होंगी सेहतमंद तो परिवार रहेंगे स्वस्थ्य: डीपीओ* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत के माध्यम से दिया पोषण का संदेश* धर्मशाला, 26 सितम्बर। परिवार के संचालन में बड़ी जिम्मेवारी महिलाओं पर होती है, इसलिए यदि महिलाएं सेहतमंद रहेंगी तो परिवार भी स्वस्थ रहेंगे। पोषण माह के तहत आज मंगलवार को सामुदायिक भवन टंग में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि घर की महिलाएं शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरी से स्वस्थ्य रहें।  उन्होंने कहा कि जैसे ही घर में कोई महिला गर्भवती होती हैं, नजदीक के आंगनवाड़ी में उनका नाम दर्ज करवाना चाहिए, जिससे उन्हे अपने पोषण व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान भी सही पोषण व सही वातावरण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि हमे अपने आहार में जितना अधिक संभव हो सके मोटे आनाजों को सम्मिलित करना चाहिए। मोटे अनाज ही हमे बीमारियों से दूर रख सकते हैं।  उन्होंने कहा कि हमे अपनी रसोई में ल...

*राजस्व अधिकारियों को व्यवहारिक बारिकियों से करवाया अवगत*

Image
*राजस्व अधिकारियों को व्यवहारिक बारिकियों से करवाया अवगत* *एक दिवसीय कार्यशाला में दिए राजस्व न्यायालय संचालन के टिप्स* धर्मशाला, 26 सितम्बर। मंडलायुक्त कार्यालय के माध्यम से आज मंगलवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने और राजस्व न्यायालय प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजिन किया गया। मंडलायुक्त काँगड़ा ए. शाइनामोल की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस के सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व उनके रीडर्स को राजस्व न्यायालयों के विधिपूर्ण संचालन हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए मंडलायुक्त काँगड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का ध्येय राजस्व मामलों को त्वरित एवं विधिपूर्ण तरीके से निपटाना है जिससे कि जमीनी विवादों को समयबद्ध तरीके से सुलझाया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और जिला न्यायवादी ठाकुर भीष्म चंद और एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने राजस्व अधिकारियों को धारा 118, न...

सुख की सरकार ने डाका पलेरा सिरमणी गांव की डेढ महीने बाद सड़क खोल कर बसे चला दी है नंदरूल राजल व सलोल गांव की सड़के आपदा घड़ी के समय लहासे गिरने से बंद पड़ी थी

Image
सुख की सरकार ने डाका पलेरा सिरमणी गांव की डेढ महीने बाद सड़क खोल कर बसे चला दी है नंदरूल राजल व सलोल गांव की सड़के आपदा घड़ी के समय लहासे गिरने से बंद पड़ी थी अब सुख सरकार ने सड़को को खोल कर बसे चला दिया है जिससे जनता को भारी राहत पहुंची है हम पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद करते है : पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने डाका पलेरा बोहडक्वालू सड़क को खुलवाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से तालमेल बना कर 250 मीटर सड़क बिलकुल वह गई थी टूट गई थी सड़को के उपर बड़ा पहाड़ गिर गया था फिर जनता ने आवाज उठाई हम जनता के पास पहुंचे जनता का दर्द जाना व विभाग से तालमेल करके पीडब्ल्यूडी विभाग को टूटी हुई सड़को का ब्योरा दिया व विभाग से तालमेल करके अधिकारियों ने मेरी आवाज़ पर जनता का दर्द जानकर सड़को को खोल दिया हम पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद करते है                         पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि मै कभी भी विभागो के अफसरों को जनता में ले जाकर अफसरों पर रोब नही डालता हु न जनता में दिखाव...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा भारत के इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय संसदीय प्रणाली में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना है।

Image
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डोली शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा भारत के इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय संसदीय प्रणाली में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना है। नारी वंदन अधिनियम मोदी जी द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया और दोनों सदनो में पारित करवाया गया। इसके लिए पूरा देश नरेन्द्र भाई मोदी के प्रति कृत्यज्ञता व्यक्त करता है।  डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व अन्य पार्टियों में इस बात की होड़ लगी है कि कैसे इस कानून का श्रेय लिया जाए। उसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता डोली शर्मा ने शिमला में झूठ का पिटारा खोला।  भाजपा ने कहा कि देश के 75 वर्षों में से 60 वर्ष तक राज करने वाली कांग्रेस ने महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया और आज भाजपा ने, मोदी जी ने, आरक्षण दिया तो छटपटाहट महसूस हो रही है। तीन बार श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत करने का प्रयास किया परन्तु कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत के साथ उसका विरोध किया और जब कांग्रेस पार...

पर्यटन कारोबार पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान,सभी जिलों में होंगे फेस्टिवल ,शिमला से फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज

Image
*पर्यटन कारोबार पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान,सभी जिलों में होंगे फेस्टिवल ,शिमला से फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज* प्रदेश में आई आपदा के चलते प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और दो महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। वही अब पर्यटन विभाग पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। प्रदेश में पर्यटको को लुभाने के लिए सभी जिलों में फेस्टिवल करवाने जा रहा है और इसका आगाज शिमला के जुन्गा से किया जा रहा है। जहाँ 12 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। जिसमे कई देशों के पायलेट इसमे हिसा ले रहे है।  पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर एस बाली ने कहा कि हिमाचल में आपदा से भारी नुक़सान हुआ था और इस आपदा में पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है और अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है पर्यटक काफी तादात में प्रदेश के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुच रहे है। पर्यटको के मन मे जो डर था अब वे निकल गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में फेस्टिवल करवाए जाएंगे जहा अ...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सातवीं वनडे सीरीज जीती, अय्यर-गिल के बाद अश्विन-जडेजा ने किया कमाल

*IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सातवीं वनडे सीरीज जीती, अय्यर-गिल के बाद अश्विन-जडेजा ने किया कमाल* भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने रविवार (24 सितंबर) को बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 99 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की द्विपक्षीय सीरीज में यह सातवीं जीत है। उसने पिछली बार अपने होमग्राउंड पर 2020 में कंगारूओं को तीन मैचों की सीरीज में ही 2-1 से हराया था। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सीरीज में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। कंगारू टीम ने मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा।

अमेरिका की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को दी डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि

Image
अमेरिका की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को दी डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश संयुक्त राज्य अमेरिका गणराज्य,अमरिलो और टेक्सास की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को साहित्य और शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि देकर सम्मानित किया। राजीव को यहां उपाधि वर्चुअल माध्यम से डॉ.जोसेफ विलोंडजा द्वारा दी गई। राजीव डोगरा ने *डॉक्टर ऑफ एजुकेशन* देने के लिए हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डॉ. जोसेफ विलोंडजा और उनकी सभा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में हिंदी भाषा अध्यापक कार्यरत है और इससे पहले भी राजीव को कई मानद उपाधियां मिल चुकी है।उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने तथा साथी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के हाथों अपनी उपाधि प्राप्त करते हुए।

ओ.बी.सी महिलाओं को भी विधानसभा के चुनावो में टिकट दिया जाए हमारे नेता राहुल गांधी ने भी ओ.बी.सी के लिए आवाज उठाई है जिला कांगड़ा में ओ.बी.सी की जनसंख्या सबसे ज्यादा है ओ.बी.सी महिलाओं को टिकट दिया जाए: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

Image
ओ.बी.सी महिलाओं को भी विधानसभा के चुनावो में टिकट दिया जाए हमारे नेता राहुल गांधी ने भी ओ.बी.सी के लिए आवाज उठाई है जिला कांगड़ा में ओ.बी.सी की जनसंख्या सबसे ज्यादा है ओ.बी.सी महिलाओं को टिकट दिया जाए: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव अप्पर दुगियारी में पहुंचे ओ.बी.सी महिला मंडलों ने श्री गणेश चतुर्थी की पूजा व आरती का आयोजन किया गया व ओ.बी.सी महिला मंडलों द्वारा गणेश पूजा में नमस्त किया व गांव की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा ओ.बी.सी महिला मंडलों को व श्री गणेश के चरणों में 5100 रुपए दिए पूर्व विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि में भी ओ.बी.सी फाइनेंस कॉर्पोरेशन का चेयरमैन रहा हु अब वक्त आ गया है की ओ.बी.सी महिलाओं को भी संसद व विधानसभा में टिकट मिले व आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले सबसे पहले जिला कांगड़ा व कांगड़ा विधानसभा को ओ.बी.सी महिलाओं को टिकट मिले यह आवाज कांग्रेस पार्टी व हमारे नेता राहुल गांधी ने भी ओ.बी.सी आरक्षण देने की बात पुरे भारत वर्ष में उठाई है कांग्रेस ओ.बी.सी हितेशी रही है हिमाचल प्रदेश मे...

व्यवस्था परिवर्तन: 25 सितम्बर से टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू, आर एस बाली ने दी जानकारी

Image
व्यवस्था परिवर्तन: 25 सितम्बर से टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू, आर एस बाली ने दी जानकारी  शिमला, 23 सितंबर, 2023 - कैबिनेट मंत्री रैंक और एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली ने आज शिमला में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया। किशोरी लाल, सीपीएस, मलेंदर राजन, विधायक और चैतन्य शर्मा, विधायक के साथ बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त कर वार्ता शुरू की. बाली के संबोधन का केंद्र बिंदु हिमाचल प्रदेश में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मामलों में चिंताजनक वृद्धि थी। उन्होंने सीओपीडी के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला और इसके प्रसार के लिए धूम्रपान और अन्य अस्वास्थ्यकर आदतों जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराया, जो अक्सर हृदय संबंधी जटिलताओं का कारण बनते हैं। बाली ने राज्य भर में हृदय संबंधी समस्याओं में चिंताजनक वृद्धि पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य समस्याओं का प्रभाव विशेष रूप से निचले हिमाचल के जिलों, जिनमें कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना शामिल हैं, में स्पष्ट है। बाली ने इस बात पर अफसोस जताया कि क्...

गांव कच्छयारी मे गणेश चतुर्थी के पांचवे दिन गणेश विसर्जन का सफल आयोजन संपन्न.

Image
गांव कच्छयारी मे गणेश चतुर्थी के पांचवे दिन गणेश विसर्जन का सफल आयोजन संपन्न.  गांव कच्छयारी मे गणपति बप्पा मोरिया ग्रुप के युवाओं द्वारा गणपति चतुर्थी के दिन भगवान गणपति बप्पा की मूर्ति हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन और पूजा अर्चना के उपरांत शिव मंदिर कच्छयारी मे विराजमान की. गांव वासियों द्वारा हर रोज आरती, भजन कीर्तन, के बाद गणपति बप्पा को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाता था. आज पांचवें दिन गणपति बप्पा की विसर्जन से पहले पूजा अर्चना फिर हवन के उपरांत विधिबद्ध तरीके से गाडी मे सैकड़ो गांववासियों के साथ जिसमे युवाओं. महिलाओं बच्चो के साथ ढ़ोल. डीजे की धुनो पर नाचते गाते.व राहगीरों को प्रसाद वितरण करते हुये बाई पास बन्डेर दरिया मे गणपति बप्पा मोरया. अगले वर्ष तू जल्दी आ. के नारो के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति को जल विसर्जन कर दिया गया. गणपति बप्पा मोरिया के ग्रुप संचालक शिवचरण ने सभी गांव वासियों के साथ-साथ खास कर युवाओं और महिलाओं का धन्यवाद किया जिन्होंने 4 दिन लगातार सुबह शाम आरती भजन कीर्तन शिव मंदिर कच्छयारी में आकर अपनी हाजिरी लगाई. और 5 में दिन सैकड़ो की संख्या...

आज शनिवार को बडोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा में आयुष्मान भवः

Image
आज शनिवार को बडोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन डॉक्टर अनीता शर्मा ,डॉक्टर प्रियंका कंवर, जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पदर पंचायत के उप प्रधान बोबी गोस्वामी उनके साथ गांव के लेफ्टिनेंट माहेश्वरी दत्त शर्मा ,संदीप शर्मा, शैलजा शर्मा ,शांति, स्वास्थ्य पर्यवेक्षाका सुनीता देवी, लैब टेक्नीशियन श्री सुशील कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपिका, स्थानीय आशा वर्कर सभी का सराहनीय सहयोग रहा । हेल्थ मेले में 100 से ज्यादा मरीजो का स्वास्थ्य जांचा गया और उपचार किया गया , 34 ग्रामवासियों मरीजों की बीपी, शुगर, कैंसर स्क्रीनिंग, लेप्रोसी स्क्रीनिंग, ब्लड टेस्ट की गई और आए हुए सभी मरीजों और ग्राम वासियों को स्वच्छता पखवाड़े के बारे में जागरूक किया गया और स्वच्छता की शपथ भी दी गई।

चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी

Image
चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी .......    हर वर्ष की भान्ति इस बर्ष भी धर्मशाला के नजदीक चड़ी गांव में प्राचीन श्री शौभानाथ मन्दिर में श्री गणेश भगवान जी की स्थापना की गई है ।        गांव के सनातन प्रेमी भक्त प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाल कर श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान करते हैं । सुबह शाम भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी जाती है जिसमें ग्राम पंचायत चड़ी की प्रधान सुदेश जमवाल, उमेश कुमार शर्मा , विनय शर्मा, रमन महाजन, रवि चंदेल , उमेश नाग, पंकज पाधा , अनीश नाग , जय किशन मैहरा , रवि ठाकुर , नरेश , प्रवीण , दिनेश शर्मा , श्री मति शशि , कांता , रमा शर्मा , अरुणा , देवयानी , श्रेष्ठा , गुलशन सोनी सहित समस्त गांव वासी भाग लेकर आनन्द प्राप्त करते हैं।      गणेश उत्सव समिति के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया की 24 सितंबर को गज खड में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।

डिनोटिफिकेशन के खलीलाफ 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा : पवन काजल

Image
*डिनोटिफिकेशन के खलीलाफ 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा : पवन काजल* *धर्मशाला* • कानून व्यवस्था , महंगाई , गारंटी, आपसी विरोधाभास, बदला बदली की भावना, संस्थान बंद करना, आपदा में मेरा तेरा, को लेकर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी पवन काजल ने कहा की कांग्रेस सरकार को हिमाचल प्रदेश में स्थापित हुए 10 महीने हो चुके हैं और जब से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में आई है तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद कर चुकी है, जिसका वह आज तक जवाब नहीं दे पाए। भारतीय जनता पार्टी ने डीजल पर 7 रु की कटौती की थी, पर आते ही इस कांग्रेस सरकार ने इसको बड़ा दिया। बिजली, राशन, तेल महंगा कर महंगाई की मार से हिमाचल प्रदेश की जनता की कमर को तोड़ दिया। आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है, आपसी विरोधाभास के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता प्रभावित हुई है।  आपदा राहत राशि में मेरा तेरा का राग गा कर, भाई भतीजावाद इस सरकार ने फैलाया है, जब से यह सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था ताड़ ताड़ हो गई है। चंबा हत्याकांड अभी तक लोग भूल नहीं पाए है औ...

सुक्खू सरकार की दस गारंटीया पूरा करना प्राथमिकता इन में से कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम बहाल

Image
सुक्खू सरकार की दस गारंटीया पूरा करना प्राथमिकता इन में से कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम बहाल की अब महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा पूरा करना प्राथमिकता है जल्द महिलाओं को 1500 रुपए देने की ग्रह लक्ष्मी योजना लाई जाएगी केंद्र सरकार ने महिलाओं की मनरेगा योजना बंद की : पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू भड़ियाड़ा गांव में महिलाओं के उत्थान करने के लिए 20 महिला मंडलों को गद्दे कुर्सियां दरिया कुशन पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू द्वारा व जिला परिषद सदस्य पंकू कांगड़िया ,पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य कुशला देवी के सौजन्य से समान वितरिट किया गया जो की महिला समाज में निस्वार्थ सेवा की है महिला समाज में खुशी की लहर है अभी कोई भी चुनाव नही है बिना वोट लेने के समान वितरित किया है बरना जब चुनाव आता है तो दस हजार रूपए विधायक निधि का सरकारी पैसे देने का चुनावो के दिनो में खूब प्रचार किया जाता है की महिला मंडलों को दिए हैं महिला मंडलों की बहनों ने बताया कि महिला मंडलों के खातो में कभी भी दस हजार रुपए नही आए अखबारों में बस झूठा प्रचार किया जाता है महिला मंडलों के नाम का सारा पैसा सीधा दु...

ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य!

Image
 ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य! बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटको के लिए गाइड का साथ होना अनिवार्य होना चाहिए! क्योंकि अधिकांश पर्यटक जो ट्रेकिंग के लिए जाते हैं, उन्हें पहाड़ो मे रहने, खाने व चलने आदि के नियमों की जानकारी नहीं होती! जिस कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं! यदि हिमाचल पर्यटन विभाग के द्वारा ट्रेकिंग वाली जगहों के लिए चेक पोस्ट व गाइड से सम्बंधित योजना बनाई जाती है, तो पहाड़ो मे होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सकता हैं! पलास्टिक व गन्दगी के फैलने से पहाड़ो को बचाया जा सकता है! कुछ लोग ट्रेकिंग मे स्पीकर आदि को बजाते हैं! और कुछ लोग हुड़दंग भी मचाते हैं, जिस कारण जंगली जीव-जंतु परेशान होते हैं! इन होने वाली बातो को गाइड्स के माध्यम से रोका जा सकता है! और गाइड् का काम करने वाले नौजवानो के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे!

वर्तमान सरकार में प्रदेश के अंदर कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और लोगों को कानून की कोई परवाह नहीं है ना ही पुलिस का कोई डर है

Image
वर्तमान सरकार में प्रदेश के अंदर कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और लोगों को कानून की कोई परवाह नहीं है ना ही पुलिस का कोई डर है जिससे ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन हो रही हैं जो कि देश के अंदर हिमाचल की देवभूमि वाली छवि को खराब कर रही हैं। बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में एक महिला के साथ हुई घटना ने हिमाचल को राजस्थान जैसे प्रदेश की श्रेणी में लाकर रख दिया है। एक महिला को सरेआम गांव के अंदर मुंह काला करके जिस तरह घुमाया जाता है और पूरे गांव के सामने उसके बाल काट दिए जाते हैं उसको जलील किया जाता है और वहां का समाज यह सब देखता रहता है जो कि आज के सभी समाज के लिए बहुत गंभीर विषय है। क इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जमानती धाराओं में केस दर्ज किया जाता है इससे साफ है कि मामले में कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव है और इस दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और मुख्यमंत्री इस सब पर मौन धारण किए हुए हैं। आज तक मुख्यमंत्री पीड़िता को नहीं मिले ना ही आने का कोई कष्ट किया। पिछले दिनों...

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने इंदौरा उपमंडल में किया बाढ़ प्रभावित मण्ड क्षेत्र का दौरा

Image
*राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने इंदौरा उपमंडल में किया बाढ़ प्रभावित मण्ड क्षेत्र का दौरा* *नुकसान का जायजा लेने के साथ प्रभावितों से मिलकर बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों बारे ली जानकारी* *भविष्य में बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए जानी प्रभावितों की राय* धर्मशाला /नूरपुर,17 सिंतबर। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की टीम ने कांगड़ा ज़िला के अपने प्रवास के दूसरे दिन आज रविवार को इंदौरा उपमंडल के तहत बाढ़ प्रभावित मंड क्षेत्र के माज़रा, मिलवां तथा मिरथल गांवों का दौरा किया तथा नुकसान का जायजा लिया। पी. के.दास के नेतृत्व में पहुंची टीम में अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे।   एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ बाढ़ से उत्पन्न वास्तविक स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया।    टीम ने लोगों से ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा इससे मिली गंभीर चुनौतियों बारे पूछा। उन्होंने लोगों से इस वर्ष बाढ़ से उत्पन्न हालातों को देखते हुए उनसे भविष्य में ऐसी स्थिति व चुनौती से ...

डीजी डिस्क अवार्ड विजेता इंस्पेक्टर कमलेश का किया स्वागत

Image
डीजी डिस्क अवार्ड विजेता इंस्पेक्टर कमलेश का किया स्वागत युवा क्लब बड़ोल ने किया अभिनंदन समारोह धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में उत्कृठ सेवाओं के लिए डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित इंस्पेक्टर कमलेश कुमार का नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 12 बड़ोल में नागरिक अभिनंदन किया गया। युवा क्लब बड़ोल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बड़ोल सुधार सभा, धौलाधार सांस्कृतिक मंच और बसुंधरा रंग मंच ने इंस्पेक्टर कमलेश को सम्मानित किया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर कमलेश के पुलिस विभाग में अब तक दिए योगदान की जानकारी प्रस्तुत की गई। श्री कमलेश ने पुलिस विभाग के अपने अनुभव साँझा किये, जबकि बड़ोल सुधार सभा के अध्यक्ष श्री एसएन प्रासर ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में सभी संस्थाओं को एकजुट होकर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया। वसुंधरा रंग मंच से श्री विजय कुमार ने इंस्पेक्टर कमलेश के साथ पूर्व में किये कार्यों और अनुभव साँझा किये। युवा क्लब बड़ोल के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी और युवा क्लब के संस्थापक सदस्य श्री संदीप बैंस ने क्लब के शुरुआत करने और...

खोली कछियारी गांव को भी सिबरेज योजना में शामिल किया जाएगा व भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

Image
खोली कछियारी गांव को भी सिबरेज योजना में शामिल किया जाएगा व भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू  पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कछियारी गांव का दौरा किया व बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया व पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि अनसोली, मटोर, कोहाला,जोगीपुर, विरता, हलेडकला गांव को सिबरेज़ योजना में 60 करोड़ रुपए मंजूर हुए है योजना पर काम चला हुआ है इन गांव पर योजना का सर्वे चला हुआ है यह योजना भी सुक्खू सरकार की देन है यह मुख्यमंत्री योजना से जनता को दी है हमारा जनता के विकास के लिए संघर्ष जारी है हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी 8 करोड़ रुपए का गवर्नमेंट कॉलेज मटौर का टेंडर सुक्खू सरकार ने दिलवाया है अभी हाल ही में एक करोड़ रुपए कॉलेज को दिया है जनता के टैक्स पियर से करोड़ो रुपए का गवर्नमेंट कॉलेज बन रहा है लेकिन कॉलेज का पीडब्ल्यूडी ठेका एक राजनेता के पास है कॉलेज बनाने में देरी की जा रही है विभाग लाचार है राजनेता अपनी सता का दुरुपयोग करके कॉलेज की बिल्डिंग को बनाने में देरी कर रहा है कॉलेज में विद्यार्थियों को बिल्डिंग सुव...

*हिमाचल की शिक्षा ,छात्रों व युवाओं का गला घोंट रही कांग्रेस सरकार :उमेश दत्त, प्रदेश प्रवक्ता ,भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश।*

Image
*हिमाचल की शिक्षा ,छात्रों व युवाओं का गला घोंट रही कांग्रेस सरकार :उमेश दत्त, प्रदेश प्रवक्ता ,भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश।* धर्मशाला  आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने प्रदेश सरकार को शिक्षा व छात्र विरोधी करार दिया है उमेश दत्त ने कहा की सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा कम करना हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को 10 वर्ष पीछे ले जाना है ज्ञात रहे की सरदार पटेल विश्वविद्यालय से जहां पहले 129 महाविद्यालय संबंधित थे वहीं अब इनको घटकर केवल 46 महाविद्यालय तक सीमित कर दिया है। उमेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन प्रदेश की महिलाओं व आम जनमानस के विरोध में कार्य कर रही है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम करना उसका एक नया उदाहरण है आए दिन कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू के युवाओं को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए शिमला जाना पड़ता था पूर्व भाजपा सरकार ने आम जनमानस की समस्या में राहत प्रदान करते हुए इस विश्वविद्यालय का गठन किया था ताकि युवाओं और विशेष कर छात्राओं अपने कामों के लिए शिमला के चक्क...

रेहलु तथा डुगियारी में अंडर-19 लड़कियों की खेल प्रतियोगिताएं शुरू

Image
रेहलु तथा डुगियारी में अंडर-19 लड़कियों की खेल प्रतियोगिताएं शुरू       विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत        विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलें भी जरूरी: पठानिया धर्मशाला, शाहपुर, 15 सितंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रावमापा रेहलु में रैत जोन तथा डुगियारी में कांगड़ा जोन की अंडर 19 छात्राओं की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रैत जोन के 23 स्कूलों की 226 छात्राएं तथा कांगड़ा जोन में 27 स्कूलों की 246 छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो ,बैडमिंटन तथा वॉलीबाल में छात्राएं अपना अपना हुनर दिखाएंगी।    इस अवसर पर विधायक केवल पठानिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से जीवन में अनुशासन, धैर्य तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ाव...

हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आज धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल कुणाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित

Image
हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आज धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल कुणाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित पांचवे चित्र भारती फिल्मोंत्सव का पोस्टर का अनावरण किया गया। जानकारी देते हुए सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं एवं भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य भारतीय कुठियाला ने बताया कि 23, 24व 25 फरवरी 2024 को पंचकूला हरियाणा में पांचवा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि इस फिल्मोंत्सव में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, चिल्ड्रन फिल्म, और कैंपस फिल्मों की श्रेणियों के लिए फिल्में आमंत्रित की जा रही हैं।  उन्होंने बताया कि फिल्मोंत्सव में नवोदित फिल्मकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इस में शामिल विषय हैं महिला शक्तिकरण ,रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत ,जनजातीय समाज ,ग्राम विकास व वासुदेव कुटुंबकम कुल 8 विषय निहित है।   उन्होंने बताया कि बाल चलचित्र( चिल्ड्रन फिल्म) के लिए पराक्रमी बच्चे ,बाल शिक्षा में नवाचार तथा नैतिक शिक्षा विषय चयन किये गये हैं। फिल्में इन्ही विषयों...

आज शुक्रवार श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडोई जदरांगल में धर्मशाला जोन की अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तर की

Image
आज शुक्रवार श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडोई जदरांगल में धर्मशाला जोन की अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तर की 15 से 17 सितम्बर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पंचायत के उप प्रधान बोबी गोस्वामी के द्वारा माता सरस्वती जी की विधिवत्त रूप से पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। विद्यालय की ही छोटी-छोटी बच्चियों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसका वहां पर उपस्थित स्थानीय गांव वासियों ने और आए हुए विभिन्न स्कूलों के खिलाडी लड़कियों ने बहुत आनंद लिया और तालियां बजाई, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय अवस्थी के द्वारा मुख्य अतिथि बोबी गोस्वामी को टोपी ,शाल और स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा स्कूलों की तकरीबन 300 से ज्यादा अंडर-19 स्तर की लड़किया विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन करेंगी जिसमें कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन ,आदि विभिन्न खेले होंगी, पदर पंचायत के उप प्रधान बॉबी गोस्वामी ने अपने भाषण में कहा की इस प्रतियोगिता में जो भी लड़कियां खिलाड...

जिला कांगड़ा में मौसम ने फिर बदली अपनी करवट

Image
जिला कांगड़ा में मौसम ने फिर बदली अपनी करवट न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा वीरवार रात्रि से ही कांगड़ा जिला में मौसम एक दम बदल गया। बादलों के गर्जने की आवाज लोगों में दहशत फैला रही थी लोगों को अनुमान हो चुका था कि आज रात्रि काफी तेज बारिश होगी और वैसा ही हुआ वीरवार रात्रि को पूरा जिला में तेज बारिश हुई सुबह तक यह बारिश चलती रही कुछ घंटे के लिए शुक्रवार की सुबह धूप भी देखने को मिला परंतु वह ज्यादा देर देखने को नसीब ना हुई इसके बाद मौसम ने एकदम अपनी करवट बदली और तेज तूफान में बारिश आ गई इसी के कारण जिला के कहीं इलाकों में बिजली भी काटी गई ताकि कोई नुकसान ना हो बता दे की अभी तक जिला में तेज तूफान और बारिश जारी है।

विधायक पवन काजल ने कहा मटौर और कोटक्वाला के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए की नई पेयजल योजना को नाबार्ड बैंक से सभी कृति मिली है।

Image
विधायक पवन काजल ने कहा मटौर और कोटक्वाला के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए की नई पेयजल योजना को नाबार्ड बैंक से सभी कृति मिली है। विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर योजना आयोग की बैठक में उन्होंने इस पेयजल योजना को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी। काजल वीरवार को ईच्छी गांव से पूर्व प्रधान विजय कुमार के साथ आए युवक मंडल साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा इस पेयजल योजना के अंतर्गत इच्छी, मटौर, नंदेहड,कोटकवाला, ज़मानाबाद,अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबल्ला, सहौडा पंचायत की लगभग 20 हजार आबादी को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा। पेयजल योजना के अंतर्गत दो नलकूप ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और ग्रामीणों को इसका पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा इससे पहले यहां पर हर पंचायत में हैंडपंप पर विद्युत चलित मोटर लगाकर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। काजल ने कहा चंगर क्षेत्र के दौलतपुर हार जलाड़ी पेयजल योजना जो भारी बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुई है। कि रिपेयर का काम युद्ध स्तर पर जा रही है शीघ्र ही वहां पर भी ग्रामीणों को पेयज...

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के छात्रों ने केक काटकर हिंदी दिवस मनाया

Image
कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश जैसे की हम जानते हैं कि 14 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में हिंदी दिवस मनाया जाता है।इसी उपलक्ष में गाहलियां विद्यालय के बच्चों ने हिंदी दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। दसवीं कक्षा के छात्रों ने केक काटकर हिंदी दिवस मनाया साथ ही विभिन्न तरह की चित्रकारी की,स्लोगन बनाए,कविताएं लिखी।नव्या,वंशिका,नेहा , दीक्षा,दिव्या,कृतिका,दिशा, मानवी,तन्वी,अक्षिता,अनिकेत,अशिक,निताशा,आन्या,श्रेया,अनामिका,सुमित,रितिका, आरुष,सुमित कौंडल,कनिका,आदर्श,सक्षम चौधरी,प्रिया,इत्यादि ने चित्रकारी और स्लोगन बनाए। तन्वी ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व को बताया।नैंसी तथा अशिका ने हिंदी दिवस पर कविता गान किया।हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा ने कहा हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं है बल्कि शब्दों का सुंदर जाल है।जिसके माध्यम से बच्चे अपनी अभिव्यक्ति करते हैं तथा मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि बच्चों को हिंदी के बारे में जानकारी दी जाए तथा बच्चों को यात्रा वृतांत इत्यादि भी लिखना सिखाया जाए। आज इसी कारण उनके छात्राओं की कविता भारत में ही नही अमेरिका जैसे देशों के समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होत...

विधायक पवन काजल ने कहा कि बरसात से कांगडा विधानसभा में बरसात से हुए नुक़सान की रिपोर्ट शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में रखी जाएगी।

Image
विधायक पवन काजल ने कहा कि बरसात से कांगडा विधानसभा में बरसात से हुए नुक़सान की रिपोर्ट शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में रखी जाएगी। बरसात और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़के बहाल हो गई हैं। विधायक काजल ने ठाकुरद्वारा और सलोल पंचायत में बरसात से लोगों के घरों को हुए नुक़सान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतों में पेयजल आपूर्ति बहाल करवा दी गई है। साथ ही सडकों से वाहनों की आवाजाही भी पूर्णता शुरू करवा दी गई है। उन्होंने कहा की शिमला में शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में कांगडा की समस्याएं पटल पर रखी जाएँगी। कांगडा विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव बिलकुल होने नहीं दिया जाएगा। काजल ने कहा कि प्रदेश के सबसे बडे जिला कांगडा से प्रदेश सरकार विकास के नाम पर भेदभाव कर रही है। जिन झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस सरकार ने जनता से वोट बटोरे थे, वही जनता अब सत्ता पलटने का इंतजार कर रही है। इस मौके पर ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा प्रधान प्रकाश चंद, उप प्रधान प्रवीन कुमार, सीमा देवी पूर्व प्रधान, देश राज जोगिन्दर, बीडीसी सदस्य शेर सिंह, केवल, पवन, बंसी राम, ग्राम...

पर्यटन विकास के लिए एडीबी की मदद से खर्च होंगे 2500 करोड़: बाली

Image
पर्यटन विकास के लिए एडीबी की मदद से खर्च होंगे 2500 करोड़: बाली         हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मिलेगा रोजगार          पर्यटकों के स्वागत के लिए फिर तैयार हुआ हिमाचल       पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय बैठक में पर्यटन विकास पर हुई चर्चा  धर्मशाला, 12 सितंबर। राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने के दृढ़ प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एशियन विकास बैंक की मदद से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, प्रारंभिक तौर पर 1300 करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है।    यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने मंगलवार को मैकलोडगंज में पर्यटन विभाग के होटल के सभागार में पर्यटन विभाग के अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ...