ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य!

 ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य!
बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटको के लिए गाइड का साथ होना अनिवार्य होना चाहिए! क्योंकि अधिकांश पर्यटक जो ट्रेकिंग के लिए जाते हैं, उन्हें पहाड़ो मे रहने, खाने व चलने आदि के नियमों की जानकारी नहीं होती! जिस कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं! यदि हिमाचल पर्यटन विभाग के द्वारा ट्रेकिंग वाली जगहों के लिए चेक पोस्ट व गाइड से सम्बंधित योजना बनाई जाती है, तो पहाड़ो मे होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सकता हैं! पलास्टिक व गन्दगी के फैलने से पहाड़ो को बचाया जा सकता है! कुछ लोग ट्रेकिंग मे स्पीकर आदि को बजाते हैं! और कुछ लोग हुड़दंग भी मचाते हैं, जिस कारण जंगली जीव-जंतु परेशान होते हैं! इन होने वाली बातो को गाइड्स के माध्यम से रोका जा सकता है! और गाइड् का काम करने वाले नौजवानो के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे!

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं