ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य!

 ट्रेकिंग वाली जगहों पर चेक पोस्ट का होना अनिवार्य!
बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटको के लिए गाइड का साथ होना अनिवार्य होना चाहिए! क्योंकि अधिकांश पर्यटक जो ट्रेकिंग के लिए जाते हैं, उन्हें पहाड़ो मे रहने, खाने व चलने आदि के नियमों की जानकारी नहीं होती! जिस कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं! यदि हिमाचल पर्यटन विभाग के द्वारा ट्रेकिंग वाली जगहों के लिए चेक पोस्ट व गाइड से सम्बंधित योजना बनाई जाती है, तो पहाड़ो मे होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सकता हैं! पलास्टिक व गन्दगी के फैलने से पहाड़ो को बचाया जा सकता है! कुछ लोग ट्रेकिंग मे स्पीकर आदि को बजाते हैं! और कुछ लोग हुड़दंग भी मचाते हैं, जिस कारण जंगली जीव-जंतु परेशान होते हैं! इन होने वाली बातो को गाइड्स के माध्यम से रोका जा सकता है! और गाइड् का काम करने वाले नौजवानो के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे!

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख