खोली कछियारी गांव को भी सिबरेज योजना में शामिल किया जाएगा व भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

खोली कछियारी गांव को भी सिबरेज योजना में शामिल किया जाएगा व भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू
 पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कछियारी गांव का दौरा किया व बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया व पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि अनसोली, मटोर, कोहाला,जोगीपुर, विरता, हलेडकला गांव को सिबरेज़ योजना में 60 करोड़ रुपए मंजूर हुए है योजना पर काम चला हुआ है इन गांव पर योजना का सर्वे चला हुआ है यह योजना भी सुक्खू सरकार की देन है यह मुख्यमंत्री योजना से जनता को दी है हमारा जनता के विकास के लिए संघर्ष जारी है हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी 8 करोड़ रुपए का गवर्नमेंट कॉलेज मटौर का टेंडर सुक्खू सरकार ने दिलवाया है अभी हाल ही में एक करोड़ रुपए कॉलेज को दिया है जनता के टैक्स पियर से करोड़ो रुपए का गवर्नमेंट कॉलेज बन रहा है लेकिन कॉलेज का पीडब्ल्यूडी ठेका एक राजनेता के पास है कॉलेज बनाने में देरी की जा रही है विभाग लाचार है राजनेता अपनी सता का दुरुपयोग करके कॉलेज की बिल्डिंग को बनाने में देरी कर रहा है कॉलेज में विद्यार्थियों को बिल्डिंग सुविधा न होने से उनकी पढ़ाई पर बुरा असर हो रहा है मटौर कॉलेज का ठेका भाजपा के एक राजनेता के पास है जो रोज सुक्खू सरकार की भेदभाव की बात करता है विकास विरोधी कहता है लेकिन जिस मटौर कॉलेज के ठेके पर कुंल्डी मार कर बैठा है लेट कर रहा है ठेके दारी कर रहा है सरकार की आलोचना करता है व कभी नहीं कहता है की कॉलेज की बिल्डिंग का ठेका लिया है सुक्खू सरकार ने 10 करोड़ रुपए दिए है बस आलोचना करता है हमारी विकास के लिए जंग जारी रहेगी।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं