आज शुक्रवार श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडोई जदरांगल में धर्मशाला जोन की अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तर की
आज शुक्रवार श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडोई जदरांगल में धर्मशाला जोन की अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तर की
15 से 17 सितम्बर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पंचायत के उप प्रधान बोबी गोस्वामी के द्वारा माता सरस्वती जी की विधिवत्त रूप से पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
विद्यालय की ही छोटी-छोटी बच्चियों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसका वहां पर उपस्थित स्थानीय गांव वासियों ने और आए हुए विभिन्न स्कूलों के खिलाडी लड़कियों ने बहुत आनंद लिया और तालियां बजाई, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय अवस्थी के द्वारा मुख्य अतिथि बोबी गोस्वामी को टोपी ,शाल और स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा स्कूलों की तकरीबन 300 से ज्यादा अंडर-19 स्तर की लड़किया विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन करेंगी जिसमें कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन ,आदि विभिन्न खेले होंगी,
पदर पंचायत के उप प्रधान बॉबी गोस्वामी ने अपने भाषण में कहा की इस प्रतियोगिता में जो भी लड़कियां खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सभी खेल को खेल की भावना से खेले और नशे से दूर रहे और अपने आसपास भी जो भी गांव में या नजदीक में जो भी अपने साथी भाई बहन हैं उन्हें भी खेल और पढ़ाई के प्रति जागरूक करें, ताकि वह एक सभ्य और शिक्षित नागरिक बने जिससे वह अपना अपने गांव अपने प्रदेश का और अपने राष्ट्र का निर्माण करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके,
मुख्य अतिथि बॉबी गोस्वामी ने अपनी तरफ से स्कूल प्रशासन को ₹10000 नगद सहयोग राशि भेंट की।
स्कूल प्रशासन के द्वारा प्रधान इंदु रानी, बार्ड पंच सुलोचना देवी, कुलदीप चौधरी,रामप्यारी, सोनू देवी और वंदना देवी ,लेफ्टिनेंट महेश्वरी दत्त शर्मा, हिंगत राम कपूर, प्रदीप चौधरी , मलूप चंद कटोच, ईश्वर चंद चौधरी , मलहो चौधरी,रोहित शर्मा, डॉक्टर रवि दीक्षित, कैप्टन कामदेव गोस्वामी, अजय चौधरी, अतुल कपूर ,मनु चौधरी भारतीय हिमालय पब्लिक स्कूल के एमडी अशोक काजल और अन्य बुद्धिजीवी ,गणमान्य लोगों को गवर्नमेंट सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विजय अवस्थी और एसएमसी स्टाफ और डीएफएससी स्टाफ के द्वारा सभी को मोमेंटो और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,