हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आज धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल कुणाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित
हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आज धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल कुणाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित पांचवे चित्र भारती फिल्मोंत्सव का पोस्टर का अनावरण किया गया। जानकारी देते हुए सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं एवं भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य भारतीय कुठियाला ने बताया कि 23, 24व 25 फरवरी 2024 को पंचकूला हरियाणा में पांचवा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्मोंत्सव में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, चिल्ड्रन फिल्म, और कैंपस फिल्मों की श्रेणियों के लिए फिल्में आमंत्रित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्मोंत्सव में नवोदित फिल्मकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इस में शामिल विषय हैं महिला शक्तिकरण ,रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत ,जनजातीय समाज ,ग्राम विकास व वासुदेव कुटुंबकम कुल 8 विषय निहित है।
उन्होंने बताया कि बाल चलचित्र( चिल्ड्रन फिल्म) के लिए पराक्रमी बच्चे ,बाल शिक्षा में नवाचार तथा नैतिक शिक्षा विषय चयन किये गये हैं। फिल्में इन्ही विषयों पर केंद्रित रहेगी।
सोसायटी के सचिव संजय सूद ने बताया फिल्म के लिए प्रविष्टियां 30 नवंबर 2023 तक की जा सकती हैं। लघु फिल्म अधिकतम 30 मिनट, डॉक्यूमेंट्री फिल्म अधिकतम 45 मिनट, बाल फिल्म अधिकतम 20 मिनट की अवधि की रहेगी ।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.chitrabharati.org लॉग ऑन कर प्राप्त कि जा सकती है।
उन्होंने बताया कि हिम सिने सोसाइटी भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फिल्म उत्सव नवोदित फिल्मकारों के लिए एक उपयुक्त मंच है जिसके माध्यम से निदेशक, cc कलाकार व फिल्म से जुड़े लोग फिल्म उद्योग में संपर्कों को प्रगाढ़ करने में सक्षम हो सकते हैं।सीबीएफएफ 2024 के लिए जिन विषयों पर फिल्में आमंत्रित की गई हैं वे हैं -
महिला सशक्तिकरण
रोजगार सृजन
सद्भाव
पर्यावरण
भविष्य का भारत
जनजातीय समाज
ग्रामीण विकास
वसुधैव कुटुंबकम
बाल फिल्म के विषय हैं -
साहसी बच्चे
बच्चों की शिक्षा में नवाचार
नैतिक शिक्षा
पुरस्कार
लघु फिल्म(अवधि: अधिकतम 30 मिनट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): एक लाख रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (द्वितीय पुरस्कार): पचास हज़ार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
डॉक्यूमेंट्री फ़िल्में(अवधि: अधिकतम 45 मिनट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): एक लाख रुपये
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (द्वितीय पुरस्कार): पचास हज़ार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
बच्चों की फ़िल्में(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें सभी श्रेणी की फिल्में - लघु, वृत्तचित्र और कैंपस स्वीकार की जाएंगी।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
कैम्पस फिल्म्स(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें केवल लघु फिल्मों की अनुमति है।
(श्रेणी ए - फिल्म संस्थानों और व्यावसायिक छात्रों के लिए)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): पंद्रह हजार रुपये
कैम्पस फिल्म्स(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें केवल लघु फिल्मों की अनुमति है।
(श्रेणी बी - शौकिया छात्रों के लिए)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): पंद्रह हजार रुपये
सभी नकद पुरस्कारों के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
जूरी की सिफारिशों पर अतिरिक्त विशेष पुरस्कार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के रूप में दिए जा सकते हैं।
पंजीकरण शुल्क:
कैम्पस फिल्म्स के लिए - रु. 100/-
अन्य सभी श्रेणियों के लिए - रु. 500/-
प्रविष्टियाँ जमा करने के बाद किसी भी स्तर पर कोई रिफंड/रद्दीकरण नहीं किया जाएगा।
फिल्म की प्रस्तुति: फिल्म को Google Drive लिंक के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा, लेकिन यदि अपलोड करने में कठिनाई होती है, तो आप उसे भौतिक रूप से पेन ड्राइव या डीवीडी में भी भेज सकते हैं।
फ़िल्म का सारांश - 300 शब्दों से अधिक नहीं।
नियम एवं शर्ते :
चित्र भारती फिल्म समारोह 2024 में भाग लेने के लिए सबसे पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.chitraभारती.org पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और निर्धरित पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। आप https://filmfreeway.com/CHITRABHARATIFILMFESTIVAL वेबसाइट पर विक्रेता भी अपनी प्राथमिकता भेज सकते हैं।
पात्रता (Eligibility)
--------------------------
फिल्मों का निर्माण 1 जनवरी 2022 से 30 मार्च 2023 के बीच में होना चाहिए।
प्रतियोगिता खंड में चयनित फिल्मों की सूचना 15 जनवरी, 2024 से पहले दी जाएगी।