इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

न्यूजहंट हिमाचल। ऊना 
ऊना, 5 जुलाई। इंडियन ऑयल ऊना के पाईपलाईन विभाग ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत विभिन्न हितधारकों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया।
यह जानकारी देेते हुए वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अमनदीप भारद्वाज ने बताया कि इसी कड़ी में आज ईसीएमएस पॉलीक्लिनिक ऊना, हिमाचल अग्निशमन सेवा ऊना और महिला पुलिस स्टेशन ऊना में 15 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि यह सहयोगात्मक प्रयास इंडियन ऑयल ऊना की पर्यावरणीय जिम्मेदारी और एक हरित हिमाचल प्रदेश बनाने के प्रति समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि यह पहल 2046 तक इंडियन ऑयल के नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक सामूहिक कदम का प्रतीक है।

Popular posts from this blog

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख