पानी पीने की योजना दौलतपुर, धमेड़, जलाड़ी, जनयांकड, कुलथी,तकीपुर,घट्टा, चोंधा,समेला गांव में सवा महीने से टूटी हुई योजना को शुरू नही किया जा रहा है

पानी पीने की योजना दौलतपुर, धमेड़, जलाड़ी, जनयांकड, कुलथी,तकीपुर,घट्टा, चोंधा,समेला गांव में सवा महीने से टूटी हुई योजना को शुरू नही किया जा रहा है अगर दस दिन के अंदर पानी की योजना को बहाल नही किया गया तो हम जनता के साथ सड़को पर उतरेंगे जनता पीने के पानी की योजना के बिना बेहाल है परेशान है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने धमेड़ पंचायत के साथ दौलतपुर, जलाड़ी,जनयांकड़,तकीपुर,चौंधा,घट्टा,समेला,तकीपुर का दौरा किया व धमेड़ पंचायत में ओबीसी महिलाओं नोजबानो बजुर्गो ने बताया की यहां की पानी पीने की योजना बंद पड़ी है व बंद हुए सवा महीना हो चुका है इस योजना के उपर 3500 पानी के कनेक्शन है हजारों परिवार इस योजना से जुड़े हैं सवा महीने से योजना बंद पड़ी हुई है 
                पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अगर 10 दिन के अंदर इस योजना को चालू नही किया गया तो हमे जनता के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा और हम विभाग का धन्यवाद करते है कि मैने विभाग को गणेश घाटी से डूगियाल गांव तक पाइप डालने को कहा था विभाग ने गणेश घाटी से प्राकृतिक सत्रोत से पानी उठाकर ढूगियाल गांव में डेढ़ किलोमीटर पाइप डाल कर पानी टैंक में डाला जिससे जनता को कुछ राहत मिली हमारी मांग पर कुछ हैण्डपंपो पर मोटरे भी लगाई जा रही है जिससे जनता को राहत मिल रही है लेकिन अभी भी 7 पंचायतें बेहाल है विभाग से अपील करते है की दस दिन के अंदर पानी की योजना को बहाल नही किया गया तो हम जनता के साथ सड़को पर आंदोलन करेंगे हम जनता से वादा करते है की दस दिन के अंदर विभाग जनता को पानी देगा मै ओबीसी महिलाओं नोजबानो बजुर्गो का धन्यवाद करता हु की जिन्होंने मुझे बुलाया अपनी समस्याओं को समय पर अवगत करवाया व पानी की समस्या को विभाग तक पहुंचाने की ताकत दी जनता की ताकत और आवाज नगारे खुदा होता है हम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए पुरा दमखम लगा देंगे धमेड़ पंचायत के प्रधान राज कपूर उप प्रधान ज्ञान चंद सभी पंच व अन्य गणमान्य साथ में रहे

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं