जिला कांगड़ा में मौसम ने फिर बदली अपनी करवट

जिला कांगड़ा में मौसम ने फिर बदली अपनी करवट

न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
वीरवार रात्रि से ही कांगड़ा जिला में मौसम एक दम बदल गया। बादलों के गर्जने की आवाज लोगों में दहशत फैला रही थी लोगों को अनुमान हो चुका था कि आज रात्रि काफी तेज बारिश होगी और वैसा ही हुआ वीरवार रात्रि को पूरा जिला में तेज बारिश हुई सुबह तक यह बारिश चलती रही कुछ घंटे के लिए शुक्रवार की सुबह धूप भी देखने को मिला परंतु वह ज्यादा देर देखने को नसीब ना हुई इसके बाद मौसम ने एकदम अपनी करवट बदली और तेज तूफान में बारिश आ गई इसी के कारण जिला के कहीं इलाकों में बिजली भी काटी गई ताकि कोई नुकसान ना हो बता दे की अभी तक जिला में तेज तूफान और बारिश जारी है।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक