गांव कच्छयारी मे गणेश चतुर्थी के पांचवे दिन गणेश विसर्जन का सफल आयोजन संपन्न.
गांव कच्छयारी मे गणेश चतुर्थी के पांचवे दिन गणेश विसर्जन का सफल आयोजन संपन्न.
गांव कच्छयारी मे गणपति बप्पा मोरिया ग्रुप के युवाओं द्वारा गणपति चतुर्थी के दिन भगवान गणपति बप्पा की मूर्ति हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन और पूजा अर्चना के उपरांत शिव मंदिर कच्छयारी मे विराजमान की. गांव वासियों द्वारा हर रोज आरती, भजन कीर्तन, के बाद गणपति बप्पा को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाता था. आज पांचवें दिन गणपति बप्पा की विसर्जन से पहले पूजा अर्चना फिर हवन के उपरांत विधिबद्ध तरीके से गाडी मे सैकड़ो गांववासियों के साथ जिसमे युवाओं. महिलाओं बच्चो के साथ ढ़ोल. डीजे की धुनो पर नाचते गाते.व राहगीरों को प्रसाद वितरण करते हुये बाई पास बन्डेर दरिया मे गणपति बप्पा मोरया. अगले वर्ष तू जल्दी आ. के नारो के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति को जल विसर्जन कर दिया गया. गणपति बप्पा मोरिया के ग्रुप संचालक शिवचरण ने सभी गांव वासियों के साथ-साथ खास कर युवाओं और महिलाओं का धन्यवाद किया जिन्होंने 4 दिन लगातार सुबह शाम आरती भजन कीर्तन शिव मंदिर कच्छयारी में आकर अपनी हाजिरी लगाई. और 5 में दिन सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर विसर्जन समापन समारोह में भाग लिया.