सुख की सरकार ने डाका पलेरा सिरमणी गांव की डेढ महीने बाद सड़क खोल कर बसे चला दी है नंदरूल राजल व सलोल गांव की सड़के आपदा घड़ी के समय लहासे गिरने से बंद पड़ी थी
सुख की सरकार ने डाका पलेरा सिरमणी गांव की डेढ महीने बाद सड़क खोल कर बसे चला दी है नंदरूल राजल व सलोल गांव की सड़के आपदा घड़ी के समय लहासे गिरने से बंद पड़ी थी अब सुख सरकार ने सड़को को खोल कर बसे चला दिया है जिससे जनता को भारी राहत पहुंची है हम पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद करते है : पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने डाका पलेरा बोहडक्वालू सड़क को खुलवाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से तालमेल बना कर 250 मीटर सड़क
बिलकुल वह गई थी टूट गई थी सड़को के उपर बड़ा पहाड़ गिर गया था फिर जनता ने आवाज उठाई हम जनता के पास पहुंचे जनता का दर्द जाना व विभाग से तालमेल करके पीडब्ल्यूडी विभाग को टूटी हुई सड़को का ब्योरा दिया व विभाग से तालमेल करके अधिकारियों ने मेरी आवाज़ पर जनता का दर्द जानकर सड़को को खोल दिया हम पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद करते है
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि मै कभी भी विभागो के अफसरों को जनता में ले जाकर अफसरों पर रोब नही डालता हु न जनता में दिखावा करता हु जब बड़ी अमरजैंसी होती है तब अफसरों को ले कर जाता हूं कई राजनेता का काम होता है कि अफसरों को दफ्तरों से उठाओ व जनता में दिखावा करो अपना रोब जनता में दिखाओ राजनेता कोई काम नही करता है बस आराम की जिंदगी गुजरता है जनता को बेवकूफ बनाकर वोट प्राप्त करता है मै अफसरों को जनता के बीच ले कर जाऊं तो दफ्तरों के काम में बाधा पड़ती है जनता दिन भर दफ्तरों में बैठी रहती है उनके काम नही होते है क्योंकि अफसर हमारे साथ चले जाए तो काम करवाने वाली जनता के काम रुक जाते है इसलिए अफसरों को काम करने के लिए हम अपने साथ लेकर नही जाते उन्हे काम करने देते है आपदा की घड़ी में अफसरों ने डट कर काम किया है हम उनका धन्यवाद करते है