विधायक पवन काजल ने कहा मटौर और कोटक्वाला के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए की नई पेयजल योजना को नाबार्ड बैंक से सभी कृति मिली है।

विधायक पवन काजल ने कहा मटौर और कोटक्वाला के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए की नई पेयजल योजना को नाबार्ड बैंक से सभी कृति मिली है। विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर योजना आयोग की बैठक में उन्होंने इस पेयजल योजना को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी। काजल वीरवार को ईच्छी गांव से पूर्व प्रधान विजय कुमार के साथ आए युवक मंडल साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा इस पेयजल योजना के अंतर्गत इच्छी, मटौर, नंदेहड,कोटकवाला, ज़मानाबाद,अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबल्ला, सहौडा पंचायत की लगभग 20 हजार आबादी को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा। पेयजल योजना के अंतर्गत दो नलकूप ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और ग्रामीणों को इसका पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा इससे पहले यहां पर हर पंचायत में हैंडपंप पर विद्युत चलित मोटर लगाकर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। काजल ने कहा चंगर क्षेत्र के दौलतपुर हार जलाड़ी पेयजल योजना जो भारी बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुई है। कि रिपेयर का काम युद्ध स्तर पर जा रही है शीघ्र ही वहां पर भी ग्रामीणों को पेयजल सुविधा बहाल कर दी जाएगी। काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बरसात दौरान सड़कों, पुलों और पेयजल योजना का जो नुकसान हुआ है इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विधानसभा के मानसून सत्र में पटल पर रखकर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त बजट की सिफारिश करेंगे। ताकि क्षेत्र में चरमराई सड़क व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा सके।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं