चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी

चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी .......
   हर वर्ष की भान्ति इस बर्ष भी धर्मशाला के नजदीक चड़ी गांव में प्राचीन श्री शौभानाथ मन्दिर में श्री गणेश भगवान जी की स्थापना की गई है ।
       गांव के सनातन प्रेमी भक्त प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाल कर श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान करते हैं । सुबह शाम भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी जाती है जिसमें ग्राम पंचायत चड़ी की प्रधान सुदेश जमवाल, उमेश कुमार शर्मा , विनय शर्मा, रमन महाजन, रवि चंदेल , उमेश नाग, पंकज पाधा , अनीश नाग , जय किशन मैहरा , रवि ठाकुर , नरेश , प्रवीण , दिनेश शर्मा , श्री मति शशि , कांता , रमा शर्मा , अरुणा , देवयानी , श्रेष्ठा , गुलशन सोनी सहित समस्त गांव वासी भाग लेकर आनन्द प्राप्त करते हैं।
     गणेश उत्सव समिति के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया की 24 सितंबर को गज खड में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं