चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी

चड़ी में पधारे गजानन श्री गणेश जी .......
   हर वर्ष की भान्ति इस बर्ष भी धर्मशाला के नजदीक चड़ी गांव में प्राचीन श्री शौभानाथ मन्दिर में श्री गणेश भगवान जी की स्थापना की गई है ।
       गांव के सनातन प्रेमी भक्त प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाल कर श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान करते हैं । सुबह शाम भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी जाती है जिसमें ग्राम पंचायत चड़ी की प्रधान सुदेश जमवाल, उमेश कुमार शर्मा , विनय शर्मा, रमन महाजन, रवि चंदेल , उमेश नाग, पंकज पाधा , अनीश नाग , जय किशन मैहरा , रवि ठाकुर , नरेश , प्रवीण , दिनेश शर्मा , श्री मति शशि , कांता , रमा शर्मा , अरुणा , देवयानी , श्रेष्ठा , गुलशन सोनी सहित समस्त गांव वासी भाग लेकर आनन्द प्राप्त करते हैं।
     गणेश उत्सव समिति के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया की 24 सितंबर को गज खड में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख