डीजी डिस्क अवार्ड विजेता इंस्पेक्टर कमलेश का किया स्वागत
डीजी डिस्क अवार्ड विजेता इंस्पेक्टर कमलेश का किया स्वागत
युवा क्लब बड़ोल ने किया अभिनंदन समारोह
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में उत्कृठ सेवाओं के लिए डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित इंस्पेक्टर कमलेश कुमार का नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 12 बड़ोल में नागरिक अभिनंदन किया गया। युवा क्लब बड़ोल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बड़ोल सुधार सभा, धौलाधार सांस्कृतिक मंच और बसुंधरा रंग मंच ने इंस्पेक्टर कमलेश को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर कमलेश के पुलिस विभाग में अब तक दिए योगदान की जानकारी प्रस्तुत की गई। श्री कमलेश ने पुलिस विभाग के अपने अनुभव साँझा किये, जबकि बड़ोल सुधार सभा के अध्यक्ष श्री एसएन प्रासर ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में सभी संस्थाओं को एकजुट होकर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया। वसुंधरा रंग मंच से श्री विजय कुमार ने इंस्पेक्टर कमलेश के साथ पूर्व में किये कार्यों और अनुभव साँझा किये। युवा क्लब बड़ोल के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी और युवा क्लब के संस्थापक सदस्य श्री संदीप बैंस ने क्लब के शुरुआत करने और इसके गठन के उद्देश्य बताये। इस मौके पर इंस्पेक्टर कमलेश के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सोनिका कुमारी, बहन पवना देवी, अंबरो देवी, बड़ोल सुधार सभा से श्री केसी कँवर, श्री अश्वनी कौल, पूर्व उपप्रधान श्री अमर सिंह, बसुंधरा रंग मंच से श्री रोहित वोहरा, श्री संजय चौधरी, युवा क्लब से श्री प्रमोद सिंह, श्री राकेश भारद्वाज, श्री ओंकार, श्री अजय कुमार, श्री पंजाबू, श्री मोहित, श्री यशेंद्र ठाकुर, श्री राजकुमार, श्री देशराज, श्री सोनू, श्री शुभम ठाकुर, श्री रविन्द्र अन्ना, श्री दुर्गा, श्री सुभाष, श्री रमेश, श्री हिमांशु, श्री विवेक, श्री गौरव आदि शामिल रहे।