वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता

वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता

न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा कांगड़ा के मटौर विद्यालय में आयोजित लड़कों की ज़ॉनल लेवल अंडर-19 की वॉलीबॉल ,बैडमिंटन,खो-खो,कबडी इत्यादि खेले हुईं।जिसमें वॉलीबॉल में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां की टीम उपविजेता रही। विशेष रूप से विक्रम,पंकज कुमार,अजय कोटी, राजीव डोगरा, अश्वनी कुमार का सहयोग रहा है जिन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित किया और खेल प्रतियोगिता का अभ्यास करवाया | विद्यालय के सभी अध्यापकों का बच्चों के साथ सहयोग रहा जिसके फलस्वरुप खेल प्रतियोगी विजेता रहे। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने सभी अध्यापकों तथा छात्रों को बधाई दी।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक