Posts

Showing posts from August, 2023

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला कांगडा़ की परिचय बैठक कांगड़ा में जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें भाजपा कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी व विधायक विपिन सिंह परमार विशेष उपस्थिति में हुई ।

Image
भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला कांगडा़ की परिचय बैठक कांगड़ा में जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें भाजपा कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी व विधायक विपिन सिंह परमार विशेष उपस्थिति में हुई । वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान विपिन परमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता जनार्दन के बीच जाकर मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने का संकल्प ले रही है। जहां कांग्रेस ने झूठी गारंटीयों के बलबूते प्रदेश की जनता को गुमराह करके सत्ता में आ गई। भाजपा का हर एक कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचा रहा है। इसी के मध्य नजर आज इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से बारिश के कारण प्रदेश का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कांगड़ा में भी इसका ज्यादा प्रभाव देखा गया है। वही केंद्र की भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं एवम प्रदेश के भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक सहायता देने में केंद्र सरकार ने कोई कमी नहीं रखी।बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक पवन काजल , अरूण मेहरा ...

नसीम बाला सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त

Image
नसीम बाला सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त धर्मशाला, 31 अगस्त। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत नसीम बाला विभाग में 36 वर्षों से अधिक सेवाएं देने के बाद आज जिला लोक संपर्क कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला से सेवानिवृत हुईं। नसीम बाला ने 12 जनवरी, 1987 को विभाग में कार्यभार ग्रहण किया था। अपनी नौकरी के दौरान वे मंडी, जोगिन्द्रनगर और धर्मशाला में कार्यरत रहीं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर नसीम बाला के सम्मान में जिला लोक संपर्क कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने नसीम बाला द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से दी गई उनकी सेवाएं अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय हैं। विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिम-गंगा योजना से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: प्रो. चन्द्र कुमार

Image
हिम-गंगा योजना से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: प्रो. चन्द्र कुमार गौपालकों और दुग्ध उत्पादन से जुड़े व्यवस्याओं को मिलेगा संबल धर्मशाला, 31 अगस्त। प्रदेश में गौपालन और दुग्ध उत्पादन के व्यवयास को बढ़ावा देने और इससे जुड़े लोगों को आर्थित तौर पर सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार ने ‘हिम गंगा’ योजना शुरु की है। हिम गंगा के माध्यम से प्रदेश की एक अपनी डेयरी मार्केट विकसित होगी, जिससे यहां पशुपालन व्यवसाय को संबल मिलेगा। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में पशुपालकों और डेयरी फार्मिंग से जुड़े लोगों के साथ वार्तालाप करते हुए कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने यह बात कही। कृषि मंत्री विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया के साथ धनोटू में प्रगतिशील गोपालक मिलाप चन्द के डेयरी फार्म पहुंचे। सुनी पशुपालकों की समस्याएं कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने धनोटू में पशुपालकों से चर्चा करते हुए, उनको पेश आ रही दिक्कतों को विस्तार से सुना। उन्होंने गौपालकों के कार्य की सराहना करते हुए, समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से निपटने के लिए विभाग को...

महिला मंडलों सहित विभिन्न संस्थाएं आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आए

Image
महिला मंडलों सहित विभिन्न संस्थाएं आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आए    तारापुरी महिला मंडल ने दी राहत सामग्री, 17वें करमापा की ओर 10 लाख धर्मशाला, 31 अगस्त। महिला मंडलों सहित विभिन्न संस्थाओं आपदा पीड़ितों की मदद के लिए खुलकर आगे आने लगे हैं। वीरवार को बैजनाथ के तारापुरी के तारा महिला मंडल ने सीपीएस किशोरी लाल तथा उपायुक्त डा निपुण जिंदल के माध्यम से आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेंट की जिसमें 160 किलो चावल, 50 किलो दालें, 170 किलो आटा, बर्तन, कपड़े तथा कंबल भेंट किए। यह सामग्री रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से आपदा प्रभावितों तथा रिलीफ शिविरों में भेजी जाएगी। इस अवसर पर रविंद्र बिट्टू, राजेंद्र परमार, विकास राणा शैलाभ अवश्थी, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव ओपी शर्मा उपस्थित थे। इसी कड़ी में 17 वें करमापा ओजिन ट्रिनले दोरजे की ओर से मोनेस्टिक ओर्गेनाईजेशन ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए उपायुक्त के माध्यम से दस लाख चेक प्रेषित करते हुए हिमाचल को आपदा से राहत दिलाने की कामना भी की है। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि विभिन्न संगठन और दानी सज्जन आपदा राहत कोष...

हर घर और खेत तक पानी पहुंचाना मुख्य लक्ष्य : कृषि मंत्री चंद्र कुमार

Image
हर घर और खेत तक पानी पहुंचाना मुख्य लक्ष्य : कृषि मंत्री चंद्र कुमार 530 लाख रुपए की लागत से बनेंगे 9 नलकूप   76 लाख रुपए की लागत से निर्मित नलकूप का किया उद्धघाटन। 62 किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा। ज्वाली,31 अगस्त: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोo चंद्र कुमार ने कहा है कि हर घर को नल से जल और खेत तक पानी पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह उदगार उन्होंने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ढ़सोली गांव में 76 लाख रुपए की लागत से तैयार नलकूप का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।      कृषि मंत्री ने बताया कि इस नलकूप के लगने से क्षेत्र में जलवृद्धि होने के साथ लगभग 62 किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जिससे करीब 9.50 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी । उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल सुविधा को सुचारू बनाये रखने के लिए 15 नलकूपों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से 5 नलकूप बना दिये गए हैं तथा शेष नलकूप का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 530 लाख रुपए से 9 और नलकूप लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है जिनका कार्य शी...

सावन अष्टमी मेलो में इस वार साढ़े तीन लाख कम हुआ चढ़ावा

Image
सावन अष्टमी मेलो में इस वार साढ़े तीन लाख कम हुआ चढ़ावा  ---श्रृद्धालुओ की संख्या भी सिमट रह गई 44 हजार  श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलो के दौरान चढ़ावे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा की कमी रही ।इसी तरह श्रृद्धालुओ की संख्या भी सिमट कर 44 हजार 850 रह गई ।इस वार सभी दान पात्रों की गिनती में कुल 17 लाख 18 ,हजार 198 रुपए का चढ़ावा दर्ज किया गया। सोना 3ग्राम,870मिली ग्राम,चांदी 379 ग्राम दर्ज हुई। जवकि पिछले साल 29 जुलाई से 6 अगस्त 2022 तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलो के दौरान 20 लाख 89 हजार ,779 रुपए का चढ़ावा दर्ज किया गया ।सोना 9 ग्राम 960 मिली ग्राम तथा चादी 451ग्राम मां के चरणों में अर्पित हुईं ‌। पिछले साल मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओ की संख्या एक लाख 11हजार रही । मंदिर अधिकारी गिरि राज ठाकुर ने बताया कि इस साल भारी बारिश ओर भूस्खलन के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले श्रृद्धालुओ की आमद कम रही है ‌।

200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: भाजपा

Image
200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: भाजपा कहा मोदी सरकार की नीतियों व सोच पर जनता का भरोसा बढ़ा धर्मशाला, 30 अगस्त 2023: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी संजय शर्मा व सह प्रभारी विश्व चक्षु ने धर्मशाला में प्रेस को जारी एक ब्यान में उज्ज्बला योजना के तहत 200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती करने पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे महिलाओं का जीवन और आसान होगा तथा महिलाएं आसानी से अपनी रसोई चला सकेंगी। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश सहित देश के 10.35 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी देना प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रक्षा बंधन में लिए गए इस फैंसले से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उन्होंने कहा यह बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई...

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने दूसरी बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से उनके निवास स्थान नई दिल्ली स्थित शिष्टाचार भेंट करते हुए हिमाचल प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधियों पर विचार पूर्वक चर्चा की।

Image
भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने दूसरी बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से उनके निवास स्थान नई दिल्ली स्थित शिष्टाचार भेंट करते हुए हिमाचल प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधियों पर विचार पूर्वक चर्चा की।                इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने केंद्रीय खेल मंत्री से यह भी आग्रह किया कि प्रदेश की पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान 22 जुलाई 2021 को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडबाडी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 करोड़ 50 लाख की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार के खेल सचिव को प्रस्तुत कर दी थी, वहीं बैजनाथ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फटाहर के तरस नामक स्थान पर बहुउद्देशीय खेल परिसर बनाने के लिए 9 करोड रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 14 जुलाई 2022 को केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेज दी गई थी।                     भाजपा नेता ने बताया कि दोनों मैदान ऐसे पिछड़े क्षेत्र से जुड़े हुए हैं जहां की ...

पंचायत बोहडक्वालु, सिरमणी, टल्ला आम जनता से कटा इन पंचायतों में बादल फटा कांगड़ा से यह तमाम हल्के कट चुके है सड़को की हालत देखकर गांव की हालत देखकर स्कूलों की हालत देखकर लगता है की बोहडक्वालु गांव में बादल फटा है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

Image
पंचायत बोहडक्वालु, सिरमणी, टल्ला आम जनता से कटा इन पंचायतों में बादल फटा कांगड़ा से यह तमाम हल्के कट चुके है सड़को की हालत देखकर गांव की हालत देखकर स्कूलों की हालत देखकर लगता है की बोहडक्वालु गांव में बादल फटा है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू बोहडक्वालु पंचायत व कांगड़ा की अन्य पंचायतें कांगड़ा से कट चुकी है पूर्व विधायक,चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी , चेयरमैन ओबीसी कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू जनता से मिले सड़को व गांव का अपनी टीम के साथ दौरा किया व जनता का हाल जाना व पंचायत प्रधान राखी देवी, उप प्रधान काहन सिंह पंचायत पंच व जनता ने अपना दुखड़ा पूर्व विधायक को सुनाया की हम हर तरफ से कट चुके है कई बीमारियों की दबा प्राप्त नही हो रही है गाड़ियों का आना जाना बंद है स्कूलों में बच्चों का आना जाना बंद हो चुका है रोगियों बजुर्गो को दबाईया नही मिल रही है सब्जियां नही मिल रही है स्कूल की सड़क टूट चुकी हैं डाका पलेरा सिरमणी वाली सड़क टूट चुकी है सड़के बहकर आधा किलोमीटर नीचे बह कर चली गई है चंगर क्षेत्र की सारी सड़के टूट चुकी है सरकारी कार्यालय व रोजमर्रा बस्तुओ से खाद्यपदार्थ...

रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए मिली एफसीए क्लीयरेंस

Image
*रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए मिली एफसीए क्लीयरेंस* *बेहतर एयर कनेक्टिविटी से मिलेगा पर्यटन को बूस्ट, आपात स्थितियों में भी मिलेगी मदद* धर्मशाला, 30 अगस्त। धर्मशाला के रक्कड़ में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत पहले चरण की स्वीकृति मिल गई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए लगभग 25 कनाल भूमि के लिए वन स्वकृति वांछित थी। उन्होंने बताया कि रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर एफसीए के तहत लगाई गई आपत्तियों का प्रशासन द्वारा निराकरण करने के बाद स्टेज वन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि अब वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के तहत दूसरे चरण की स्वीकृति मिलने के बाद रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। *जिले में बनेंगे दो हेलीपोर्ट* जिलाधीश ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन पर्यटन राजधानी कांगड़ा में दो स्थानों में हेलीपोर्ट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ...

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली पहुंचकर दिवंगत कांस्टेबल अभिषेक तथा कमलजीत के परिवारजनों से प्रकट की संवेदनाएं ।

Image
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली पहुंचकर दिवंगत कांस्टेबल अभिषेक तथा कमलजीत के परिवारजनों से प्रकट की संवेदनाएं । नगरोटा सूरियां, 29 अगस्त: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत खब्बल (नगरोटा सूरियां) में दिवंगत कांस्टेबल कमलजीत तथा कैरियाँ (ज्वाली) के कांस्टेबल अभिषेक के घर पर परिजनों से सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे। जिनका गत दिनों चंबा के बैरागढ़ में ड्यूटी के दौरान सड़क पर भूस्खलन के कारण दुखद निधन हो गया था। इस मौके पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार भी उनके साथ थे।    उपमुख्यमंत्री ने यहां पहुंचने पर परिवारजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार से अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने सरकार की तरफ से परिवारजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही।       इस मौके पर उपमुख्यमंत्री के साथ एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश महाजन, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।   ...

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

Image
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। ज्वाली 29 अगस्त : उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज मंगलवार को ज्वाली प्रवास के दौरान जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ शीघ्र ही क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए।       इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार, एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियंता विकास शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।              

खनन को लेकर प्रदेश सरकार कंफ्यूज : बिक्रम

Image
*खनन को लेकर प्रदेश सरकार कंफ्यूज : बिक्रम* धर्मशाला, भाजपा के पूर्व मंत्री एवं संसदीय क्षेत्र प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने कहा की प्रदेश की सरकार आपसी मतभेदों में उलझी हुई है जिसका प्रभाव सीधा-सीधा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों पर हो रहा है। सरकार का एक मंत्री लगातार बयान दे रहा है कि ये नुकसान खनन के कारण हुआ है और सरकार का दूसरा मंत्री और कुछ विधायक इस बात को डिफेंड करने में लगे हैं कि खनन के कारण यह नुकसान नहीं हुआ है। कांग्रेस के नेताओं के विरोधाभासी बयान अधिकारियों को कार्य करने में बाधा पहुंचा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य इसके कारण प्रभावित हो रहा है और पिक एण्ड चूज करते हुए सहायता दी जा रही है।  भाजपा ने इस मामले में सी. पी. एस. की घेराबंदी शुरू कर दी है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि विधायक के स्वयं के क्रशर हैं, ऐसे में उन्हें खनन अच्छा लग रहा है। दरअसल सी. पी. एस. राम कुमार चौधरी ने बद्दी में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस वर्ष अगर सरसा नदी में माइनिंग नहीं हुई होती तो 16 फुट हाइट का पानी गया होता । इस कारण बद्दी से लेकर नालागढ़ तक जितने ...

रक्षा बंधन पर सीएम सुक्खू करें नारी सम्मान योजना का शुभारंभ : परमजीत मनकोटिया

Image
*रक्षा बंधन पर सीएम सुक्खू करें नारी सम्मान योजना का शुभारंभ : परमजीत मनकोटिया* *धर्मशाला :* लोगों को गुमराह करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी को अपने वादे एवं गारटियां पूरी करनी चाहिए। खासतौर पर महिला वर्ग की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश भाजपा प्रचार प्रसार प्रमुख परमजीत मनकोटिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि नारी सशक्तीकरण की बात करने से कुछ नहीं होगा, धरातल पर भी काम करना होगा। अभी रक्षा बंधन पर्व आ रहा है। इस पावन अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चाहिए कि वह प्रदेश की महिलाओं को सम्मान देते हुए अपने वायदे के अनुसार रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की बात करने वाली नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करें। इसी दिन से सरकार हर माह महिलाओं को 1500 रुपये दे। अगर कांग्रेस सरकार नारी सम्मान योजना शुरू कर देती है तो हमें भी लगेगा कि सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू प्रदेश की महिलाओं और बहनों की उत्थान को लेकर कितने सजग हैं। इस शुभ दिन पर अगर यह योजना शुरू कर दी जाती है कि प्रदेश की महिलाओं के लिए इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं होगा। उन्होंने ...

हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा के पदाधिकारियों नेतैनात एस डी एम. व डी एस पी काँगड़ा को अपने पद संभालने पर दी शुभकामनायें

Image
हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा के पदाधिकारियों ने उपमंडल काँगड़ा मे हाल ही मे तैनात एस डी एम. व डी एस पी काँगड़ा को अपने पद संभालने पर दी शुभकामनायें. आज शनिवार को हिंदू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजी. काँगड़ा के पदाधिकारी द्वारा उपमंडल काँगड़ा मे एस डी एम काँगड़ा सोमिल गौतम व डी एस पी काँगड़ा अंकित शर्मा को संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अपनी टीम के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व शुभकामनायें दी. संगठन के पदाधिकारियों ने एस डी एम काँगड़ा को अपने संगठन की पिछली गतिविधियों से अवगत करवाया ओर भविष्य मे होने वाले सामाजिक कार्यों पर भी रौशनी डाली। इस पर एस डी एम काँगड़ा ने ख़ुशी जाहिर की ओर आश्वासन दिया की संगठन को ज़ब भी प्रशासन की जरूरत पड़ेगी प्रशासन संगठन के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. साथ ही यह भी कहा की ज़ब प्रशासन को सामाजिक कार्यों के लिए संगठन की जरूरत पड़ेगी तो साथ भी लेंगे क्योंकि बहुत से सामाजिक काम संगठनों के साथ सहयोग से ही सम्भव हो सकते है. जहाँ तक संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा की बात की जाये तो बो अध्यक्ष के साथ साथ बहुत बड़े समाज सेवी भ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में मनाया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम: कांगड़ा

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में मनाया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम: कांगड़ा 26 अगस्त, कांगड़ा। उप मंडल कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम के मार्गदर्शन में शुरू हुए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के इस नशा मुक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद ने की। इस दौरान पाठशाला के प्रिंसिपल संदीप शर्मा भी स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवावस्था ही बच्चों के बनने और बिगड़ने की अवस्था होती है इसलिए बच्चों के परिजनों, शिक्षकों और स्वयं बच्चों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा बच्चों को हर प्रकार के नशों से अपने आप को दूर रखना चाहिए। क्योंकि यदि कोई एक बार नशे की चपेट में आ जाता है तो उसे बाहर निकालना अत्यंत मुश्किल है। इस दौरान मौके पर मौजूद स्कूली छात्रों ने नशा मुक्ति से संबंधित पेंटिंग, कविता, भाषण आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए...

राहत पुनर्वास कार्यों में नहीं बरते कोताही: आरएस बाली

Image
राहत पुनर्वास कार्यों में नहीं बरते कोताही: आरएस बाली   नगरोटा विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में नुक्सान का लिया जायजा  बेघर हुए परिवारों को गृह निर्माण के लिए आर्थिक मदद का करें प्रावधान धर्मशाला, नगरोटा 26 अगस्त। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने नगरोटा बगबां विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने बंद पड़े ग्रामीण रास्तों, पेयजल परियोजनाओं को शीघ्र पुनः स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राहत तथा पुनर्वास कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए ताकि आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। आरएस बाली ने इन क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को तुरंत इनकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।  नुक्सान का करें त्वरित आकलन आरएस बाली ने कहा किकि प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें, जल आपूर्ति और बिजली को रिस्टोर करने के लिए भी विभाग...

सीपीएस किशोरी लाल ने जाना प्रभावितों का कुशलक्षेम

Image
*सीपीएस किशोरी लाल ने जाना प्रभावितों का कुशलक्षेम*  बैजनाथ, 25 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईशवरीय शाखा बैजनाथ में पहुंचे।     ब्रह्माकुमारी सुलक्षणा देवी ने सीपीएस का स्वागत किया गया तथा उन्हें परमपिता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी ईशवरीय बैजनाथ शाखा द्वारा प्रदेश में आई आपदा के लिये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख का चैक सीपीएस को दिया।    इससे पहले किशोरी लाल ने बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा बरसात में हुए नुकसान का निरीक्षण किया और भारी वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी वितरित की।    सीपीएस ने ग्राम पंचायत चढ़ियार के ननबाड में मनोहर लाल सुपुत्र खीनू राम व सुनील कुमार सुपुत्र फुलू राम को मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 5- 5 हजार रूपये दिए ।      इस मौके पर नायब...

भाजपा आपदा में पिडि़त हर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ: परमार

Image
*भाजपा आपदा में पिडि़त हर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ: परमार* *सरकार हर हाल में प्रभावित लोगों को छतों को करें बंदोबस्त* *ज्वाली आपदा प्रभावित आधा दर्जन गांवों में पहुंची भाजपा टीम, मदद की पहल* धर्मशाला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना व उनके दर्द को बांटा। इस दौरान उहोंने पंचायत न्यांगल, गांव बाड़ा, कोटला, पंचायत राजोल के गांव अनुही का के दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, नूरपुर के विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, विशाल चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु, जिला नूरपुर भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा, प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष परमार ने पिडि़त लोगों को हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से भी जोरशोर से मांग उठाएंगे कि पिडि़त लोगों को जल्द...

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरसूह गांव में तीन मकान मलबे की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए।

Image
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरसूह गांव में तीन मकान मलबे की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से वीरवार रात को लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाई गई रिटेनिंग वॉल टूटने से सारा मलबा तीन घरों में घुस गया जिससे वहां पर रात को सोए लोगों में अफरा-तफरी मच गई किसी जान का नुकसान नहीं है। शुक्रवार को विधायक पवन काजल गांव में पहुंचे और बारिश से ध्वस्त हुए चरण दास, भगवान दास, भूटी देवी, के घरों का निरिक्षण किया। काजल ने मौका पर ही एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से प्रभावित परिवारों को तिरपाल उपलब्ध करवाएं। और पीड़ित परिवारों को हर संभव आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर बंद पड़े सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने के आदेश दिए। ताकि ग्रामीणों को असुविधा ना हो। काजल ने कहा बरसात दौरान कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पेयजल योजनाएं ठप्प हुई है। जिनकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई राजेश चौधरी के बनेर खड्ड में डूबने पर भी गहरा शोक प्...

विधायक पठानिया ने नरेटी में भारी बारिश से हुए नुक्सान का लिया जायजा

Image
विधायक पठानिया ने नरेटी में भारी बारिश से हुए नुक्सान का लिया जायजा    प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार की फौरी राहत, राशन किट्स की वितरित       सीएम के कुशल प्रबंधन की नीति आयोग ने भी की सराहना: पठानिया  धर्मशाला, 24 अगस्त। विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विस क्षेत्र के नरेटी में भारी बरसात से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार की फौरी राहत एवं राशन किट्स उपलब्ध करवाई गई। उपमंडल प्रशासन को प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि नरेटी के पुरूषोतम चंद तथा जोगिंद्र सिंह के मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे जिन्हें फौरी राहत सरकार की ओर से दी गई है तथा इनके पुनर्वास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता मेरा परिवार है मैं अपने परिवार के साथ दुःखद घड़ी में हमेशा खड़ा रहूँगा।हिमाचल में इतनी बड़ी त्रासदी हुई जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिन रात करके प्रदेश की...

सीपीएस ने गुनेहड़ तथा महालपट्ट में प्रभावितों से की भेंट

Image
*सीपीएस ने गुनेहड़ तथा महालपट्ट में प्रभावितों से की भेंट*  बैजनाथ, 24 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के गुनेहड़ और महालपट्ट का दौरा किया और बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया। वर्षा से हुए नुकसान के कारण प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और आपदा से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत वितरित की ।      सीपीएस ने ग्राम पंचायत महालपट्ट के वार्ड 06 में सुमना देवी पत्नी लक्ष्मण दास के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 10 हजार रूपये दिए।   इससे पूर्व, ग्राम पंचायत गुनेहड़ के वार्ड 3 में लैंड स्लाइडिंग होने के कारण दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। भूस्खलन होने के कारण सुभाष चंद पुत्र उल्का राम का पक्का मकान जिसके चारों कमरों मे दरारे आ गई तथा बाहर का हिस्सा धंस गया, वहीं चुनी लाल पुत्र जयकरण के मकान में बड़ा पत्थर गिरने के कारण पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है।      सीपीएस ने राजस्व के अधिकारियों को नुकसान का प्राकलन ...

किसानों ने शिटाके मशरूम की खेती करने के गुर सीखे

किसानों ने शिटाके मशरूम की खेती करने के गुर सीखे धर्मशाला, 23 अगस्त। फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (जाइका समर्थित) के माध्यम से पालमपुर में स्थापित शिटाके मशरूम प्रशिक्षण केन्द्र में शिटाके मशरूम उत्पादन पर छः दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें परौर कल्सटर के 28 किसानों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में शिटाके डिसेमिनेटर डा सपन ठाकुर, डा नागेन्द्र नाग ने किसानों को शिटाके मशरूम की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मुख्यतः किसानों ने अपने आप ही पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक शिटाके उत्पादन किया। किसानों को शिटाके उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण मानकों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया ताकि वे शिटाके उत्पादन में परिपक्कव हो सके और इसके साथ ही फसल की कटाई व उसके रख रखाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। डा राजेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक पालमपुर में बताया शिटाके मशरूम खाद्य और औषधीय गुणों से युक्त एक मशरूम है, इसकी खेती से किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है।

केंद्रीय जल आयोग से लंबित परियोजनाओं को धनराशि जारी करने का आग्रह

Image
केंद्रीय जल आयोग से लंबित परियोजनाओं को धनराशि जारी करने का आग्रह  विधायक केवल सिंह पठानिया ने केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष से की भेंट धर्मशाला, 23 अगस्त। विधायक केवल सिंह पठानिया ने केंद्रीय जल आयोग से लम्बित परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष कुशविंदर वोहरा से भेंट की और अपने विधानसभा क्षेत्र तथा राज्य के जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने लंबित परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया और बारिश के कारण राज्य को हुए नुकसान से भी अवगत करवाया।    उन्होंने केंद्रीय जल आयोग के मुख्य अभियंता पद्मा दोरजे से भी भेंट की और केंद्रीय जल और ऊर्जा शोध स्टेशन पुणे से चम्बी गज और खौली खड्ड के तटीयकरण के लिए गणितीय मॉडल अध्ययन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इसके उपरान्त रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय जल आयोग को सौंपी जाएगी।    उन्होंने शाहपुर के चंगर क्षेत्र हारचकियां...

प्रशासन पूरी तरह से सतर्क, अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश

Image
प्रशासन पूरी तरह से सतर्क, अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश         ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही नियमित मॉनिटरिंग  धर्मशाला, 23 अगस्त। कांगड़ा जिला में लगातार जारी बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है इस बाबत उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बुधवार को जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में बारिश से हुए नुक्सान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन के कार्यों को लेकर कोताही नहीं बरती जाए तथा सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित कार्यों के लिए मुस्तैद रहें। 24 घंटे में 99 लाख के नुक्सान की रिपोर्टः पिछले 24 घंटों में लगातार हो रही बारिश से कांगड़ा जिला में 99 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें दो पक्के मकान तथा पांच कच्चे...

राहत और पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

Image
*राहत और पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल*  बैजनाथ, 23अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश भयंकर आपदा के दौर से गुजर रहा है। प्रभावितों को राहत और उनका पुनर्वास ही सरकार की प्राथमिकता है।     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों पर प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी दिन रात लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा में बैजनाथ क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं बैजनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान की पल पल की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और प्रभावित लोगों के लिये राहत तथा पुनर्वास का कार्य देखने के लिये प्रशासनिक अमले के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर जा रहे हैं।      उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण सड़कों, रास्तों, पेयजल, बिजली, सरकारी एवं निजी भवनों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर सरकारी अमला दिन रात राहत कार्यों में डटा हुआ है और सभी इलाकों में पेयजल, सड़...

प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने कहा भारतीय जनता पार्टी का संविधान अध्यक्ष आधारित पार्टी है बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अध्यक्ष का चयन किया जाता है।

Image
प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने कहा भारतीय जनता पार्टी का संविधान अध्यक्ष आधारित पार्टी है बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अध्यक्ष का चयन किया जाता है। और पार्टी में अध्यक्ष को सम्मान देना कार्यकर्ता की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा विपक्षी पार्टियों में अध्यक्ष पद पर परिवार के ही किसी ना किसी सदस्य को बिठाने की परंपरा है जबकि भाजपा के अध्यक्ष पद पर आम, गरीब कार्यकर्ता काबिलियत के आधार पर विराजमान होता है। हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर हिमाचल से संबंधित जेपी नड्डा विराजमान है। सिद्धार्थन मंडल भाजपा कांगड़ा के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। लोकसभा चुनाव आने वाले हैं कार्यकर्ता अभी से अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए चुनावों की तैयारी में डट जाएं। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अहम रोल रहा है और कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्राकृतिक आ...

हिमाचल की पर्वतारोही बेटी अंजलि को मांउट एलब्रुश फतह पर विश्व चक्षु ने नवाजा

Image
*हिमाचल की पर्वतारोही बेटी अंजलि को मांउट एलब्रुश फतह पर विश्व चक्षु ने नवाजा*  *भारतीय तिरंगे वाली साड़ी-नुआचड़ी पहनकर भारत संग राज्य का नाम किया रोशन: विश्व चक्षु*   *धर्मशाला*  तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों की चोटी को फतेह करने वाली अजंलि शर्मा ने अब 13 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रूस की सबसे ऊंची चोटी मांउट एलबु्रश 5642 मीटर को फतेह किया है। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के मीडिया समन्वयक एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा सह-मीडिया प्रभारी विश्च चक्षु ने धर्मशाला ने पहाड़ी राज्य की बेटी को सम्मानित किया है। उन्होंने अंजलि शर्मा के भारत व हिमाचल का नाम विश्व पटल पर रोशन करने पर शक्तिपीठों की भूमि कांगड़ा में माता की चुन्नरी, हिमाचली टॉपी व नकद राशि सम्मान व पुरस्कार के रूप में प्रदान की है। विश्व चक्षु ने बताया कि यह सब हिमाचल वासियों के लिए गर्व के पल हैं। धर्मशाला के गमरू की रहने वाली बेटी अजंलि ने भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहनकर अति कठिन चोटी की चढ़ाई करके 13 अगस्त को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर तिरंगा लहराया था। इस दौर...

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान कल रहेंगे बंद : एसडीएम कांगड़ा

Image
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान कल रहेंगे बंद : एसडीएम कांगड़ा एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी करने उपरांत कल दिनांक 23 अगस्त 2023 को उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के चलते उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण गतिविधियां के अंतर्गत आने वाले संस्थान बंद रहेंगे।

अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजिकृत) की बैठक दिनांक 20-08-2023, नई दिल्ली,

Image
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजिकृत) की बैठक दिनांक 20-08-2023, नई दिल्ली, श्री जगदेव सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी, श्री रमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रविन्द्र मनाहस, शिव कुमार, उपाध्यक्ष, विक्रम शर्मा, सचिव, गिरधारी लाल, सुरिन्द्र कुमार, प्रचार सचिव, राम किशोर, मुख्य सलाहकार एवं अन्य गणमान्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति राष्ट्रीय स्तर की बैठक में नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) गद्दी समुदाय के पहनावे, गहनों, लकड़ी हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 03-09-2023 से 05-09-2023 तक नई दिल्ली में आयोजित करने जा रहा है:  राष्ट्रीय संगीत,  नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) कार्यक्रम- बहूरूपदर्शक (कैलिडोस्कोप) दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर ' 2023 तक मेघ...

डीसी ने की सेहत सेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

Image
*डीसी ने की सेहत सेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत* *वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में चलेगा छः सप्ताह का विशेष अभियान* *सेहत सेवा कार्यकर्ता घर द्वार पर जाकर करेंगे बुजुर्गों की देखभाल* धर्मशाला, 21 अगस्त। जिला कांगड़ा में ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 21 अगस्त से एक अक्तूबर तक छः सप्ताह के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय में ‘सेहत सेवा अभियान’ के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। इस दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी और एजुकेयर संस्था के बीच ‘सेहत सेवा अभियान’ के दूसरे चरण को लेकर एमओयू का हस्तांतरण भी किया गया।  उपायुक्त ने बताया कि ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत चलने वाले इस अभियान में बुजुर्गाें की देखभाल, चिकित्सा जांच, संवाद, मनोरंजन और उनके सम्मान से जुड़े पहलुओं पर सप्ताह मनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर बुजुर्गों के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का समापन एक अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया जाएग...

चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा ने कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल मे किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
*चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा ने कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल मे किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*  चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि जिला काँगड़ा के स्कूलों में बच्चों को शोषण व शारीरिक दंड बारे जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसके तहत चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा के सक्रिय कार्यकर्ता जितेंद्र् और सतीश ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल धर्मशाला मे किया ब कार्यक्रम मे उपस्थित सभी बच्चों ब अध्यापकों को बाल श्रम, बाल यौन उत्पीडन, कार्पोरेल पनिश्मेंट (शारिरिक दंड), चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की कार्यप्रणाली व बाल दुर्व्यबहार जैसे मामलों पर जानकारी दी गई।  चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता जितेंद्र ब सतीश ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान को चलाने से जहाँ बच्चों में आत्मसम्मान के साथ जीने की भावना विकसित की जा सकेगी और वह सुरक्षित महसूस कर तनाव मुक्त जीवन जी सकेंगे ।चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं ने इसके साथ ही बच्चों को शिक्षा एवं अनुशासन का महत्त्व समझाया ब नशे से दूर रहने की सलाह दी । बच्चों को यह भी सुझाब दिया कि...

गाहलियां विद्यालय में सद्भावना दिवस पर बच्चों तथा अध्यापकों ने ली शपथ

Image
गाहलियां विद्यालय में सद्भावना दिवस पर बच्चों तथा अध्यापकों ने ली शपथ कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश जैसे कि हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को 'सद्भावना दिवस' मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के छात्रों को प्राचार्य महोदय नीरज गर्ग जी ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना के विषय में अवगत करवाया । इससे प्रेरित होकर के अध्यापकों और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ ली।

बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा और डेवलपमेंट लाजिकस प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू : कांगड़ा

Image
बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा और डेवलपमेंट लाजिकस प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू : कांगड़ा 21 अगस्त कांगड़ा। आज बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा और डिवेलपमेंट लाजिकस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीच संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक अहम एमओयू साइन किया गया।  संस्थान के प्रधानाचार्य अश्विनी चौधरी ने बताया कि कंपनी द्वारा संस्थान के साथ एमओयू किया गया है जिसके तहत बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के प्रशिक्षणार्थियों को यह कंपनी एक्सटेंशन लेक्चर, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और जॉब प्लेसमेंट देगी।  संस्थान के प्रधानाचार्य ने कंपनी द्वारा इस एमओयू को साइन करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इससे संस्थान के छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी। एमओयू साइन करने के दौरान संस्थान प्रधानाचार्य और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर देशराज शर्मा, कंपनी डायरेक्टर वरुण रतन सिंह और गणेश राज उपस्थित रहे।

आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद आज का दिन दरिणी पंचायत के पटेदा गाँव एव चतरेर वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा।

Image
आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद आज का दिन दरिणी पंचायत के पटेदा गाँव एव चतरेर वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा।  दरअसल बीते दिनों हुए भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए  विधायक शाहपुर अपने अमले सहित पटेदा गाँव एव चतरेर गांव पहुंचे,  जिसमे पटेदा गाँव के चार घर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त होने पर सभी परिवार बालो को सुरक्षित जगह पहुचाया गया और उनके खाने पीने का इंजमाम विधायक केवल सिंह पठानिया के दिशानिर्देशों अनुसार कर दिया गया है।उनको फौरी राहत में धनराशि भी दे दी गयी है। यहां यह बता देना तर्कसंगत रहेगा की चतरेर को जोड़ने वाली सड़क की इतनी दुर्दशा हो चुकी है की विधायक दोपहिया वाहन पर सवार होकर गांव में पहुंचे, विधायक व साथ आए हुए अधिकारियों ने स्थिति का पूर्णतया जायजा लिया , विधायक जी ने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए तुरंत कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए। बता दें 24/10/2003 को वारामुला में आतंकियों से लोहा लेते हुये , सिपाही राजीव शहीद हुये थे। शहीद की शहादत को नमन करते हुये तत्कालीन धूमल सरकार ने, शहीद के नाम एक स...

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की जयंती के मौके पर आज़ समाजिक न्याय अधिकारिता बिभाग के रैत स्थित प्रांगण में विधायक केवल सिंह पठानिया

Image
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की जयंती के मौके पर आज़ समाजिक न्याय अधिकारिता बिभाग के रैत स्थित प्रांगण में विधायक केवल सिंह पठानिया सहित ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी एव ब्लॉक् कांग्रेस शाहपुर के सभी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युगपुरुष श्रद्धेय श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बिधायक केवल सिंह पठानिया ने  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एफडी ओर चेक वितरित किये। आयुष बिभाग के द्वारा 500 औषधिय पौधे बांट कर युगपुरुष के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बिधायक पठानिया ने पत्रकारों संग भारत रत्न श्री को याद करते हुए कहा कि  अपने समर्पण और ईमानदारी से उन्होंने भारत को प्रगति पथ पर गतिमान किया । उन्होंने मातृभूमि की सेवा में  सर्वोच्च गौरव प्राप्त किया और देश को सम्मान और प्रसिद्धि दिलाई।  राजीव गांधी जी पंचायती राज और नगर पालिका विधेयक के सूत्रधार थे। उन्होंने लोक अदालतों के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने के प्रयासों को भी प्रमुखता से बढ़ावा...

खोली में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

Image
खोली में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से ग्राम पंचायत खोली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई जिसमें कांगड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग चौधरी सुरेंद्र काकू ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी और अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस जयंती समारोह में देवराज नाग,नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, सतपाल, अमर सिंह, हंस राज, रॉकी, प्रताप चंद, कुलदीप चंद,ओमप्रकाश, सोनू कुमार, विक्रम सिंह और आशीष कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरेंद्र काकू ने कहा कि भारत में कंप्यूटर की क्रांति लाने वाले राजीव गांधी ही थे। उनका सपना था कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया।

आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को दरुस्त करने के लिए 61 करोड़ रुपए जारी: मुकेश

Image
आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को दरुस्त करने के लिए 61 करोड़ रुपए जारी: मुकेश अग्निहोत्री कहा....कांगड़ा ज़िला के लिए 15 करोड़ रुपए आबंटित। नूरपुर तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में लिया नुकसान का जायजा। 9 प्रभावित परिवारों को वितरित की एक-एक लाख रुपए की राशि । ज़िला प्रशासन को अन्य प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि जारी करने तथा भूमिहीन हुए परिवारों को बसाने के लिए शीघ्र भूमि तलाशने के निर्देश। नूरपुर 20 अगस्त : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा ज़िला के अपने प्रवास के दूसरे दिन नूरपुर तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बरसात व भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार तथा पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ रहे।    उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान नूरपुर के लदोड़ी, मिंझग्रां तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रजोल, बाड़ा में भूस्खलन के कारण जमींदोज तथा क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बात करते हुए कहा कि इस बरसात में कई लोगों की जीवन भर की पूंजी पानी में बह गई और उनके आशियानें टूट ...

विधायक पवन काजल ने कहा मोक्षधाम पुराना कांगड़ा के विकास पर 18 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

Image
विधायक पवन काजल ने कहा मोक्षधाम पुराना कांगड़ा के विकास पर 18 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही यहां पर बेहतर पार्क, कार पार्किंग, रिटेनिंग बाल लगाकर मोक्ष धाम को सैर गाह के तौर पर विकसित किया जाएगा। काजल रविवार को मोक्ष धाम में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा पुराना कांगड़ा में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई बिजली और पानी की व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है। पुराना कांगड़ा के जंज घर आपरेट भवन निर्माण के लिए साढ़े तीन लाख रुपए, दो महिला मंडलों के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। काजल ने कहा समेला गांव में सोमवार से पेयजल आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर एक में बरसात से ढेर हुए अरुण कुमार के मकान वार्ड दो में सुलोचना देवी, राजेश कुमार, सुमन और अनिल कुमार, रामप्रसाद के क्षतिग्रस्त भवनों और जैन मंदिर को जाने बाले क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग का भी जायजा लिया व प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने वार्ड दो में दो सोलर...