पंचायत बोहडक्वालु, सिरमणी, टल्ला आम जनता से कटा इन पंचायतों में बादल फटा कांगड़ा से यह तमाम हल्के कट चुके है सड़को की हालत देखकर गांव की हालत देखकर स्कूलों की हालत देखकर लगता है की बोहडक्वालु गांव में बादल फटा है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू


पंचायत बोहडक्वालु, सिरमणी, टल्ला आम जनता से कटा इन पंचायतों में बादल फटा कांगड़ा से यह तमाम हल्के कट चुके है सड़को की हालत देखकर गांव की हालत देखकर स्कूलों की हालत देखकर लगता है की बोहडक्वालु गांव में बादल फटा है: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू
बोहडक्वालु पंचायत व कांगड़ा की अन्य पंचायतें कांगड़ा से कट चुकी है पूर्व विधायक,चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी , चेयरमैन ओबीसी कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू जनता से मिले सड़को व गांव का अपनी टीम के साथ दौरा किया व जनता का हाल जाना व पंचायत प्रधान राखी देवी, उप प्रधान काहन सिंह पंचायत पंच व जनता ने अपना दुखड़ा पूर्व विधायक को सुनाया की हम हर तरफ से कट चुके है कई बीमारियों की दबा प्राप्त नही हो रही है गाड़ियों का आना जाना बंद है स्कूलों में बच्चों का आना जाना बंद हो चुका है रोगियों बजुर्गो को दबाईया नही मिल रही है सब्जियां नही मिल रही है स्कूल की सड़क टूट चुकी हैं डाका पलेरा सिरमणी वाली सड़क टूट चुकी है सड़के बहकर आधा किलोमीटर नीचे बह कर चली गई है चंगर क्षेत्र की सारी सड़के टूट चुकी है सरकारी कार्यालय व रोजमर्रा बस्तुओ से खाद्यपदार्थ व शुद्ध जल नही मिल रहा है पीने के पानी की योजनाएं टूट चुकी है पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रशासन व सम्बन्धित विभागो को जनता के दुख से अवगत करवा दिया गया है व जल्द ही राहत दी जाएगी।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख