चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा ने कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल मे किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा ने कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल मे किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* 

चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि जिला काँगड़ा के स्कूलों में बच्चों को शोषण व शारीरिक दंड बारे जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसके तहत चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा के सक्रिय कार्यकर्ता जितेंद्र् और सतीश ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कैंटोंनमेंट बोर्ड हाई स्कूल योल धर्मशाला मे किया ब कार्यक्रम मे उपस्थित सभी बच्चों ब अध्यापकों को बाल श्रम, बाल यौन उत्पीडन, कार्पोरेल पनिश्मेंट (शारिरिक दंड), चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की कार्यप्रणाली व बाल दुर्व्यबहार जैसे मामलों पर जानकारी दी गई।
 चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता जितेंद्र ब सतीश ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान को चलाने से जहाँ बच्चों में आत्मसम्मान के साथ जीने की भावना विकसित की जा सकेगी और वह सुरक्षित महसूस कर तनाव मुक्त जीवन जी सकेंगे ।चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं ने इसके साथ ही बच्चों को शिक्षा एवं अनुशासन का महत्त्व समझाया ब नशे से दूर रहने की सलाह दी । बच्चों को यह भी सुझाब दिया कि अगर कोई व्यक्ति उन्हे किसी तरह का नशा देने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दे।  
इस जागरूकता कार्यक्रम मे लगभग 300 बच्चों ब अध्यापकों सहित विद्यालय के मुख्याध्यापक सुरेश भट्ट ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया ।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख